Jio AirFiber 5G – 599, 899, 1199 Plan Details (Installation, Hidden Charges)

4.4/5 - (8 votes)

तो अख़िरकार जल्द ही Jio AirFiber 5G Launch होने वाला है, और शायद थोड़ा ज्यादा ही टाइम लगा दिया । सबसे पहले Jio ने AirFiber लॉंच करने की बात करी थी लेकिन Airtel ने पहले ही अपना Airtel xStream AirFiber लांच करके बाजी मार ली । जिसके बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है। लेकिन आज के इस आर्टिकल हम बात करेंगे Jio AirFiber 5G क्या है, Installation Process, Hidden Charges, Plan Details और बाक़ी सब कुछ।

अगर आप भी Jio AirFiber 5G लगवाने की सोच रहे है, या फिर आप कंफ्यूज है की आपके लिए ये डिवाइस सही रहेगा या नहीं, तो आप बिलकुल सही जगह आये हो, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Jio Air Fiber की सारी जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Jio AirFiber 5G

तो चलिए सुरू करते है और जानते है Jio AirFiber 5G के बारे में।

Jio AirFiber 5G क्या है?

Jio ने अपना एक नया Broadband Plan लांच किया है, जिसके ज़रिए आप घर बैठे बैठे Jio के 5G High Speed इंटरनेट का लुफ्त उठा सकते हो। Jio AirFiber 5G एक प्रकार का Wireless Device है जिसको आप अपने घर पर लगाकर बिना किसी फाइबर तार के झंझट के High Speed 5G इंटरनेट का मज़ा उठा सकते हो। Jio ने अपने दो AirFiber लांच किये है:-

इसे भी पढ़े:- Airtel Xstream Air Fiber 5G क्या है – Plans, Price, Installation Process, Hidden Charges

Fixed – Jio AirFiber 5G

ये डिवाइस आपका एक जगह Fixed रहेगा, यानी की आप इसको लेकर Travel नहीं कर सकते। इसके साथ आपको आपको 2 अलग अलग Routerदिए जाएंगे, एक जो आपके घर के बहार, ऐसी जगह पर लगाया जाएगा जहा Network का कनेक्शन अच्छा हो। और फिर वहा से तार आपके Main Router में लगा दिया जाएगा। जिसके जरिये आप High Speed Internet चला पाएंगे।

Portable Jio AirFiber 5G

दूसरा Device आपका Portable रहने वाला है, जिसको आप किसी भी जगह ले जा सकते है, और हाई स्पीड 5g इंटरनेट का मजा उठा सकते है। लेकिन दोनों ही Devices में Benefits के साथ कुछ न कुछ खामियां जरूर आयी है । जैसे की Fixed वाले में आपको लगभग एक Consistent Speed देखने को मिलती है। वही दूसरी और पोर्टेबल में आपको Internet की स्पीड ऊपर निचे देखने को मिलती है। बाकी आप इसकी T&C पढ़ सकते है।

Jio AirFiber 5G Plan Details

Jio ने अपने 2 Airfiber Plan लांच कर दिए है, जोकि दो अलग अलग नाम से किया गया है। पहला आपका सिंपल Jio AirFiber है और दूसरा Jio AirFiber Max. चलिए जानते है क्या होगी दोनों की Pricing.

ये तीन प्लान जिओ ने लांच किया है, तो चलिए अब एक एक करके Jio के तीनो AirFiber Plans के बारे में डिटेल में जान लेते है:-

Jio AirFiber 5G ₹599 Plan Detail

तो सबसे सस्ता Jio AirFiber का प्लान ₹599 + 18% GST से सुरु होता है, जिसमे आपको 30 Mbps की स्पीड के साथ Unlimited Data, Voice Calling देखने को मिलता है। साथ ही इसमें आपको 14 Apps और 550+ से ज्यादा TV चैनल देखने को मिल जाते है।

Jio AirFiber 5G ₹899 Plan Detail

Jio के इस प्लान में भी आपको वही Unlimited Interenet के साथ Free Voice Calling मिलती है लेकिन इसमें आपको 100Mbps की स्पीड देखने को मिलती है, और 550+ से ज्यादा टीवी चैनल देखने को मिलता है, जिसमे Sony Liv वगेरा भी शामिल है। अगर आप OTT Subscription के साथ वाला प्लान खोज रहे है तो वो अगला है।

Jio AirFiber 5G ₹1199 Plan Detail

Jio AirFiber का सबसे बड़ा प्लान ₹1199 + 18% GST से वाला है। हलाकि इसमें भी आपको 100Mbps की स्पीड मिलती है, लेकिन इसमें आपको 550+ TV Channels के साथ Netflix, Disney Hotstar, Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन भी देखने को मिल जाते है।

Jio AirFiber 5G Installation Process

Jio AirFiber का Installation Process बड़ा ही सिंपल रहने वाला है, जैसे की आपको पता है Jio ने अपने दो AirFiber Devices लॉच किये है। जिसमे Portable वाले को तो आप सिम्पली खुद से ही Install और Setup कर सकते हो। लेकिन Fixed वाले को सेटअप करने के लिए आपको Jio के Agent को बुलाना होगा।

पहले जान लेते है की आप Fixed वाला Jio AirFiber कैसे लगवा सकते है, क्युकी इस वक़्त तक Portable वाले AirFiber की जिओ ने कोई बात नहीं की है:-

Step 1:- सबसे पहले आपको Jio AirFiber के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है।

Step 2:- अब आपको “Get AirFiber” पर क्लिक करना है।

Step 3:- अब आपको अपना Name, Address, PIN Code, वगेरा सब Fill करके Proceed पर क्लिक करना है, और आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको भी Fill कर देना है।

Step 4:- अब आपको ₹100 बुकिंग का चार्ज देना होगा। (हो सकता है बाद में ये चार्ज हट जाये लेकिन अभी के लिए आपको ₹100 देने होंगे, इस 100 रूपए का आपको वाउचर मिल जाएगा। )

Step 5:- अब आपका Jio AirFiber 1oct 2023 के बाद से लगा दिया जाएगा, अभी फ़िलहाल आपकी सिर्फ बुकिंग कन्फर्म होगी।

Jio AirFiber 5G Portable Device Installation Process

Device ख़रीदहने के लिए आप, अपने नजदीकी Jio Store पर जाकर Device की उपलभ्धता के बारे में पूछ सकते है।

Step 1:- जब आप अपना Jio AirFiber Device घर में ले आते हो तो, सिम्पली उसे आपको Power दे देना है। (ऐसी जगह पर रखे जहा ज्यादा से ज्यादा 5G Signal पहुँचता हो।)

Step 2:- अब आपको सिम्पली अपने मोबाइल फ़ोन में “Jio Home App” को इनस्टॉल कर लेना है।

Step 3:- इसके बाद आपको सिंपल App के जरिये अपने Jio AirFiber Device को सेटअप कर लेना है। अब आप Jio AirFiber के 5G Unlimited Internet का फ़ायदा उठाने के लिए बिलकुल त्यार है।

इसे भी पढ़े:- Jio Fiber Backup Plan 198, 298, 398 Full Details, Hidden Charges, Installation Process

Jio AirFiber 5G Hidden Charges/T&C

  • हर प्लान के साथ आपको 18% GST अलग से Include करना है।
  • केवल 6 और 12 महीने वाले प्लान उपलब्ध है, अभी तक 1, 2, या 3 महीने का कोई प्लान लांच नहीं किया गया।
  • 6 महीने वाले प्लान में आपको ₹1000 इंस्टालेशन का देना होगा, लेकिन अगर आप 12 महीने वाला प्लान लेते है तो आपका इंस्टालेशन बिलकुल फ्री होगा।
  • आपको बुकिंग के समय ₹100 देने होंगे, जिसका आपको वाउचर दे दिया जाएगा। (हो सकता है बुकिंग चार्ज बाद में हटा दिया जाए।)
Jio AirFiber 5G – 599, 899, 1199 Plan Details (Installation, Hidden Charges)

Jio AirFiber अभी सिर्फ कुछ ही सहर में अवेलेबल है।

For Who – Jio AirFiber किन लोगो के लिए है?

देखिये Device तो लांच कर दिया गया, लेकिन इसके साथ ये जानना भी बहुत जरुरी है की ये Jio AirFiber किन लोगो के लिए फायदेमंद है और किन लोगो के लिए नहीं:-

  • तो सबसे पहले तो ये डिवाइस उन लोगो के बहुत काम आ सकती है, जिनको घर में ऑफिस में हाई स्पीड इंटरनेट की जरूरत पढ़ती है, या फिर जो बहुत ज्यादा ट्रेवल करते है।
  • Content Creators के लिए ये डिवाइस वरदान साबित हो सकता है, क्युकी आये दिन वो ट्रेवल करते रहते है, और उनको हमेसा Videos वगेरा अपलोड करनी होती है, लेकिन हर जगह हाई स्पीड इंटरनेट न होने के कारन, बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तो उनके लिए ये Device बिलकुल परफेक्ट है।
  • ऐसी जगहों के लिए जहा अभी तक Broadband, या Fiber नहीं पंहुचा है, उनके लिए भी ये एक Rovolution हो सकता है।

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने बहुत सारी चीजों के बारे में बात की, जिसमे से कुछ है, Jio AirFiber 5G क्या है Plans Details, Installation, Hidden Charges. हां कुछ की ऑफिसियल जानकारी न होने के कारण आर्टिकल में ऐड नहीं कर पाए। लेकिन कोई बात नहीं जैसे ही कोई Update आता है, सबसे पहले आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े:- Airtel Broadband Standby Plan 199, 399 Full Details, Hidden Charges, Installation Process

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों फॅमिली मेंबर के साथ भी शेयर कर सकते हो, हो सकता है ये आर्टिकल उनके कुछ काम आ जाए। अगर आपको इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की समस्या आयी हो, या आपको कुछ समझने में दिक्क्त आ रही तो आप, हमसे अपने सवालो को निचे कमेंट करके पूछ सकते हो, हम आपके कमेंट का रिप्लाई देने की जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

आर्टिकल को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

जिओ एयर फाइबर लॉच डेट इन इंडिया?

फ़िलहाल, Jio Air Fiber के लांच की कोई भी Official Date निकलकर नहीं आयी। लेकिन जैसे ही कोई अपडेट मिलता है, सबसे पहले आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा।

जिओ एयर फाइबर 5G कितने रूपए का है?

Jio AirFiber 5G भी Airtel xStram AirFiber के जितना ही पैसे चार्ज कर सकता है, जोकि लहभग निकलकर आते है ₹7,733

Jio AirFiber 5G कैसे लगवाए?

Jio AirFiber 5G Fixed Device को आपको Manually Agent के द्वारा लगवाना होगा, जबकि पोर्टेबल वाले को आप खुद से भी इनस्टॉल और सेटअप कर सकते हो।

Jio Air Fiber 5G Plan Details Kya Hai?

Jio Air Fiber 5G Plan आपका ₹599 + 18% GST से सुरु है, बाकी सभी प्लान के बारे में हमने आर्टिकल में बताया है।

Leave a Comment