Whatsapp Status Update Kaise Kare – 2023 (After Channel Update)

4.5/5 - (4 votes)

तो जैसा की सभी को पता है, WhatsApp ने अपना एक बहुत बड़ा अपडेट लांच कर दिया है, जोकि WhatsApp Channel के नाम से है। लेकिन इसी के साथ बहुत सारे लोगो को नयी समस्या आ रही है की whatsapp के इस नए अपडेट के बाद Whatsapp Status Update Kaise Kare. क्युकी देखा जा रहा है की अब WhatsApp में स्टेटस का सेक्शन हटा दिया गया है।

लेकिन आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है, हम आपको WhatsApp Channel Update के बाद Whatsapp Me Status Update Kaise Kare, इसका सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है। बस आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है, और आप 1 सेकेंड के अंदर स्टेटस अपडेट करना सीख जाएंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Whatsapp Status Update Kaise Kare.

Whatsapp में स्टेटस का ऑप्शन कहा गया?

Whatsapp Me Status Update Kaise Kare

WhatsApp के नए चैनल अपडेट के बाद से आप देख पा रहे होंगे कि आपको डायरेक्ट स्टेटस वाला टैब नहीं दिख रहा होगा, बल्कि उसकी जगह आपको “Update” का सेक्शन दिखाई दे रहा होगा। तो इसी को लेकर कुछ लोग सोच रहे हैं कि उन्होंने कोई गलती की है जिसके कारण से उनका स्टेटस का ऑप्शन हट गया है, लेकिन ऐसा नहीं है व्हाट्सएप के नए अपडेट के कारण से कुछ चीजें बदल गई है।

उन्हीं में से अगर आपको अब स्टेटस अपडेट करने का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं है, हम आपको बताते हैं आपको किस प्रकार से अपना स्टेटस अपडेट करना है।

इसे भी पढ़े:- WhatsApp Channel Kaise Hataye – 100% Working (Live Proof)

Whatsapp Status Update Kaise Kare – Android

सबसे पहले आपको अपना WhatsApp Update कर लेना है, फिर आगे का प्रोसेस फॉलो है:-

Step 1:- WhatsApp ओपन कर लेना है, और ऊपर आप एक नया ऑप्शन देख पा रहे होंगे, “Updates” पर क्लिक कर देना है।

Step 2:- अब ऊपर ही आपको My Profile का ऑप्शन देखने को मिलेगा, और उसपे “+” का icon भी बना हुआ नजर आएगा ।

Step 3:- सिम्पली आपको + के icon पर क्लिक करना है, और अपना स्टेटस लगा लेना है।

आप देख पा रहे होंगे की की कुछ ज्यादा खाश बदलाव नहीं आया है, बस आपके Status Tab का नाम बदलकर Updates रख दिया गया है, उसी के निचे आपको चैनल भी देखने को मिल रहे होंगे।

Whatsapp Status Update Kaise Kare – 2023 (After Channel Update)

देखिये ये Whatsapp Me Status Update Kaise Kare का प्रोसेस एंड्राइड का था, जिसमे कुछ ज्यादा खाश बदलाव नहीं हुए है लेकिन अगर आपके पास iPhone है तो उसमे थोड़े अधिक बदलाव किये गए है। चलिए iPhone me Whatsapp Status Update Kaise Kare उसका भी प्रोसेस जान लेते है।

WhatsApp Update के बाद स्टेटस शो नहीं हो रहे?

बहुत सारे लोगों को इस चीज की भी समस्या आ रही है कि वह अन्य लोगों के स्टेटस नहीं देख पा रहे हैं, ऐसे में आपको स्टेटस के नीचे छोटा सा “View Updates” करके लिखा हुआ नजर आएगा। सिंपली अगर आप उस पर क्लिक करते हैं तो आपको सभी स्टेटस देखने को मिल जाएंगे।

Whatsapp Me Status Update Kaise Kare – iPhone

सबसे पहले आपको Appstore से अपना WhatsApp Application Update कर लेना है, फिर आगे के प्रोसेस की तरफ बढ़ना है:-

Whatsapp Status Update Kaise Kare

Step 1:- सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन कर ले, और निचे की और आपको Updates का Tab दिखेगा उसपे क्लिक कर देना है।

Step 2:- अब ऊपर की ओर आपको सभी के स्टेटस देखने को मिल रहे होंगे, उसी में आपका Profile Icon भी होगा।

Step 3:- आप चाहे तो सिम्पली Profile पर क्लिक करके स्टेटस लगा सकते है, या फिर आपको Right Hand Side में स्टेटस के ठीक ऊपर + का icon नजर आएगा उसपे क्लिक करके भी आप डायरेक्ट स्टेटस लगा सकते हो।

Step 4:- इस तरीके से आप Multiple Status भी लगा सकते हो।

इसे भी पढ़े:- Google Generative AI Kya Hai, SGE, Search Lab – Full Detail in Hindi

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Whatsapp Me Status Update Kaise Kare, Whatsapp Status Update Kaise Kare. यह कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं थी लेकिन बहुत सारे लोगों ने हमसे यह सवाल पूछा, इसलिए हमें इसके ऊपर आर्टिकल बनाना पड़ा। उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों या फैमिली मेंबर में शेयर कर सकते हैं जिनको स्टेटस अपडेट करने में समस्या आ रही है।

आपके सभी बचे हुए सवालों के जवाब नीचे FaQ सेक्शन में देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर कोई चीज आर्टिकल के अंदर रह गई हो या आपके मन में कोई दूसरा सवाल है तो आप बेझिझक हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे।

आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

लोगो के WhatsApp Status नहीं दिख रहे क्या करे?

नए व्हाट्सप्प अपडेट के बाद से कई लोगो को व्हाट्सप्प स्टेटस शो नहीं हो रहे, लेकिन ऐसा नहीं है। बहुत बार चैनल एक वजह से Status Hide हो जा रहे है, आपको बस View Updates वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है स्टेटस शो हो जाएंगे।

WhatsApp me Multiple Status Kaise Lagaye?

एक स्टेटस लगाने के बाद आपको Upadte Tab में जाकर + वाले आइकॉन पर क्लिक करना है, वहा से आप और स्टेटस लगा पाएंगे।

Channel Update के बाद WhatsApp Status अपडेट कैसे करे?

प्रोसेस में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है लेकिन हां Status वाले टैब का नाम बदलकर Updates रख दिया गया है, जिसकी वजह से लोगो को confusion हो रही है। अच्छे से समझने के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है।

Leave a Comment