हेलो दोस्तों, तो जैसा की आपको पता है Snapchat समय समय अपने सभी यूजर के लिए नए नए अपडेट लाता रहता है, जिससे सभी यूजर का Snapchat चलाने का एक्सपीरियंस ओर ज्यादा अच्छा हो जाता है। तो इसी बीच Snapchat ने फिरसे अपना एक नया अपडेट या कह सकते हो की एक नया फीचर लांच कर दिया है, जिसका नाम है Snapchat Peek a Peek Feature.
तो आखिर ये Peek a Peek Update क्या है, और इसका इस्तेमाल कैसे करे? इसकी पूरी जानकारी आपको आर्टिकल में देखने को मिलेगी। तो आर्टिकल को सुरु से लेकर आखिर तक पूरा जरूर पढ़े, हो सकता है ये फीचर आपके बहुत काम आ जाये।
तो चलिए सुरु करते है और जानते है Snapchat Peek a Peek Update Kya Hai?
Snapchat Peek a Peek Update Kya Hai
तो अभी हाल ही में Snapchat ने अपने अप्प पर एक नया फीचर Include किया है, उसी का नाम इन्होने Peek a Peek रखा है। तो चलिए अब जानते है की आखिर इस फीचर के क्या फायदे है-
देखिये अभी तक Snapchat में एक Bug या Glitch था, जिसके जरिये आप Chat को Half Swipe करके किसी के भी मैसेज को देख सकते थे, और सामने वाले व्यक्ति को पता भी नहीं चलेगा की आपने मैसेज देख लिया है। तो इसी Glitch का फ़ायदा उठाते हुए Snapchat ने इसको fix तो नहीं किया लेकिन अपने पैसे कमाने का एक नया माधयम जरूर बना लिया।
क्युकी इस Peek a Peek Snapchat Update के बाद से अगर कोई व्यक्ति Half Swipe करके आपके मैसेज पढता है, तो आपको इंस्टेंट ही एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा की Chat को Half Swipe किया गया है। लेकिन आपको खुश होने की जरूरत नहीं है क्युकी ये फीचर केवल Snapchhat Plus यूजर के लिए है।
तो अगर आपके पास पैसे है और आप Snapchat Plus लेने की सोच रहे है तो आप निचे बढ़कर Peek a Peek Feature को इनेबल करने का प्रोसेस जान सकते हो:-
इसे भी पढ़े:- [Fixed] Switch to YouTube.com Problem Solution in Hindi
Snapchat में Peek a Peek Feature Enable कैसे करे?
Snapchat Peek a Peek Update को इनेबल करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को एक एक करके फॉलो करना है:-
- सबसे पहले आपको अपना “Snapchat App” ओपन कर लेना है।
- अब आपको Profile वाले सेक्शन पर चले जाना है।
- वहा आपको थोड़ा सा निचे ही “Snapchat+” का ऑप्शन नजर आएगा, उसपे क्लिक आकर देना है।
- अब आपको Snapchat Plus में मिलने वाली सभी Benefits की लिस्ट दिख जाएगी, और सबसे निचे Peek a Peek वाला ऑप्शन भी दिखा जाएगा। अब आपको Next पर क्लिक कर देना है। (ध्यान रखे अगर आपको Peek a Peek वाला ऑप्शन नहीं दिखाई देता तो आपको प्रोसेस को आगे नहीं करना है।)
- अब आपको वहा अमाउंट दिख जाएगी, अपने पसंदीदा पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करके अमाउंट पे कर देना है, और आपका Snapchat Plus Activate हो जाएगा।
Update एक बाद Half Swipe कैसे करे?
अगर आप दूसरो का चैट पढ़ने के लिए Half Swipe का पहले से इस्तेमाल करते आ रहे हो, और अब चिंता में आ चुके है की अब कैसे Half Swipe का इस्तेमाल करे तो इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। क्युकी जैसा की हमने ऊपर बताया है ये Peek a Peek वाला फीचर सिर्फ उन्ही के लिए काम करेगा जिनके पास Snapchat Plus है, और इंडिया में बहुत ही कम लोग है जो Snapchat Plus का इस्तेमाल करते है। तो आप Half Swipe वाले मेथड का अभी भी इस्तेमाल कर सकते हो।
Snapchat Half Swipe कैसे करते है?
अगर आपको नहीं पता Snapchat पर Half Swipe कैसे करते है, तो आपको बता दू इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पढ़ती, ये बहुत आसान है। बस आपको अपने Chat वाले सेक्शन पर चले जाना है और जिसका भी Chat आप पढ़ना चाहते है आपको उसके Profile और अपने स्क्रीन के कोने से क्लिक करके Right Swipe करना है, और इस बिच आपको ऊँगली नहीं हटानी, जैसे ही आपको मैसेज दिख जाएगा आपको वापस Left Swipe कर देना है, वो मैसेज Unseen रह जाएगा, और आप मैसेज पढ़ भी लेंगे।
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Snapchat Peek a Peek Update Kya Hai, और कैसे इस्तेमाल करे। हो सकता है ये अपडेट बहुत लोगो के काम आए, और बहुतो के काम न भी आये। उम्मीद करता हु आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, आप चाहे तो आर्टिकल को अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते है।
या अगर आपको आर्टिकल में कोई गलती नजर आयी हो, या फिर आपके मन में हमारे लिए कोई सवाल हो, तो आप हमसे बेझिझक अपने सवाल कमेंट के जरिये पूछ सकते है। धन्यवाद।
आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया 🙂
Frequently Asked Questions:-
Snapchat में Half Swipe क्या है?
आप इसको एक तरह से Glitch मान सकते हो Bug मान सकते हो, जिसके जरिये आप बिना दुसरे के पता चले मैसेज को देख व पढ़ सकते हो।
Snapchat में Half Swipe कैसे करे, अपडेट के बाद?
Snapchat में Half Swipe करने के लिए सबसे पहले आपको Chat वाले सेक्शन पर आ जाना है, अब आपको जिसके भी मैसेज पढ़ने है, उसके प्रोफाइल की तरफ से यानी स्क्रीन के बिलकुल कोने से उसके प्रोफाइल को Right Swipe करना है धीरे धीरे, फिर आप देख पाएंगे की आपको मैसेज दिखना सुरु हो जाएंगे, जैसे ही आपको मैसेज दिख जाता है आपको फिरसे Left Swipe कर देना है।
Snapchat Peek a Peek Feature Kya Hai?
Snapchat Peek a Peek Feature के बाद से अगर कोई Half Swipe करके आपका मैसेज पढता है तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
How to Use Peek a Peek Feature without Snapchat Plus?
अभी फ़िलहाल ये फीचर सिर्फ Snapchat Plus यूजर के लिए ही अवेलेबल है, तो बिना Snapchat+ के आप peek a peek feature का इस्तेमाल नहीं कर सकते।