[Fixed] Switch to YouTube.com Problem Solution in Hindi

4.7/5 - (3 votes)

कुछ दिनों से हमे बहुत सारे लोगो के मैसेज आ रहे है की उनके यूट्यूब में Switch to YouTube.com का Problem देखने को मिल रहा है। और वो अपना यूट्यूब नहीं चला पा रहे है। तो इसमें आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है, हमने इस्पे रिसर्च की और आपके लिए कुछ वर्किंग सलूशन लेकर आये है।

Switch to YouTube.com Problem Solution

बस आपको आर्टिकल को सुरु से लेकर अंत तक पढ़ना है, हम आपको अलग अलग तरीके बताएंगे आपको पहले तरीके से सुरु करना है, और उससे अगर आपका Switch to YouTube.com Problem ठीक नहीं होता, तो अगले तरीके की ओर बढ़ जाना है, आपका यूट्यूब फिरसे चल जाएगा।

Switch to YouTube.com प्रॉब्लम क्यों आ रही है (Update)

इस प्रॉब्लम का कोई पक्का कारन तो नहीं पता चला है, लेकिन जैसा की आपको पता है Youtube ने अभी हाल ही में नया अपडेट लांच किया है, जिसमे यूट्यूब का पूरा इंटरफ़ेस बदल गया है। तो कहा जा रहा है की इसी नए अपडेट के वजह से ये प्रॉब्लम आ रही है, और यूट्यूब अब नहीं चाहता की लोग अपने पुराने फ़ोन में नया यूट्यूब चलाये।

लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है, और हो सकता है ये केवल Youtube का कोई glitch हो, जोकि जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा। बाकी आप इस समस्या का सलूशन जानने के लिए आर्टिकल में आगे बढे:-

Switch to YouTube.com Problem Solution

अगर आपको भी यूट्यूब खोलने पर कुछ Switch to YouTube.com this Version is Out of Date इस प्रकार का पॉपअप देखने को मिल रहा है, तो आप निचे दिए गए तरीको का इस्तेमाल करके इसे आसानी से ठीक कर सकते हो:-

#1:- Check for Youtube Update

सबसे पहले आपको अपने YouTube का अपडेट चेक करना है, अगर आपको कोई नया अपडेट देखने को मिलता है तो आपको फटाफट यूट्यूब एप्प को अपडेट कर लेना है, अपडेट करने का प्रोसेस इस प्रकार है:-

  • Play Store पर जाये -> ऊपर सर्च करे YouTube -> अब आपको YouTube का App देखने को मिलेगा, उसपे क्लिक करे -> अगर आपको Update का ऑप्शन नजर आता है तो Update कर ले

इससे हो सकता है आपकी प्लोब्लेम का समाधान हो जाए, अगर आपको Update का ऑप्शन नहीं मिलता या अपडेट करने के बाद भी यही चीज दिखाई देती है तो, अगर दुसरे तरीके को बढे:-

जरूर पढ़े:- लैपटॉप में हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करे – 2023 (फ्री में मैच देखे)

#2:- Clear Cache or Data

अगर आप एंड्राइड डिवाइस इस्तेमाल करते हो तो आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना है, Apps वाला सेक्शन खोलके यूट्यूब पर चले जाना है, और वहा आपको सबसे पहले Clear Cache करके देखना है, अगर फिरभी कुछ नहीं होता तो आपको Clear Data कर देना है, और फिरसे Youtube चला के देखना है, आपका यूट्यूब फिरसे चल जाएगा।

अगर दोनों ही तरीके काम नहीं करते तो एक बार आपको Youtube को पूरा Uninstall और फिर इनस्टॉल करके देखना है।

#3:- Check Date and TIme of Your Phone

आपको एक बार अपने फ़ोन की डेट और टाइम चेक कर लेमी है, हो सकता है आपका पीछे का कोई डटे सेट हो। क्युकी कई बार ऐसा देखा गया है की पुराने डेट की वजह से भी कभी कभी यूट्यूब ओपन नहीं होता।

#4:- Download YouTube Old Version

अगर किसी भी कारन से ऊपर बताये गए तरीके काम नहीं करते तो आप अपने फोन में नए YouTube को डिलीट करके पुराना Youtube चला सकते हो, निचे स्टेप-बय-स्टेप बताया गया है:-

  1. कोई भी एक ब्राउज़र खोल लेना है, और सर्च करना है “Old YouTube Version APK Download
  2. आपको बहुत सारी साइट देखने को मिलेगी, किसी भी एक ट्रस्टेड साइट को ओपन कर लेना है।
  3. अभी में Apkpure का इस्तेमाल करने वाला हु, अब आप थोड़ा निचे करेंगे तो आपको YouTube के सारे Old Version देखने को मिल जाएंगे।
  4. अब आपको कमसे कम 1 महीने पुराने Youtube Version डाउनलोड करने है, और चला के देखना है।
[Fixed] Switch to YouTube.com Problem Solution in Hindi

इस तरीके से आपके 100% Chances है की आपका Youtube फिरसे पहले की तरह चलने लगेगा।

#5:- Use Chrome

वैसे तो आपकी Switch to YouTube.com Problem ऊपर बताये गए तरीको से ठीक हो जाएगी । लेकिन अगर किसी कारण से ऊपर बताया गया कोई भी तरीका काम नहीं करता तो आप अंत में गूगल क्रोम या किसी भी ब्राउज़र पर जाके youtube.com का इस्तेमाल कर सकते है।

हलाकि ये परमानेंट सलूशन तो नहीं लेकिन अगर कोई चारा नहीं बचता तो आपको इसी तरीके का इस्तेमाल करना होगा।

जरूर पढ़े:- लैपटॉप में फ्री में मैच कैसे देखे – 2023 (Cricket, World Cup)

Conclusion

तो आज का हमारा आर्टिकल बस इतना ही था, हमने कोशिश की है की Switch to YouTube.com Problem के जितने भी सलूशन मौजूद हो उन सभी के बारे में आपको बताया जाये। उम्मीद करता हु आपको आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपका यूट्यूब फिरसे पहले की तरह चलने लगा होगा।

लेकिन अगर ऊपर बताये गए तरीके काम नहीं करते, या आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये। हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे। धन्यवाद।

आपका आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

अपडेट के बाद से मेरा यूट्यूब काम नहीं कर रहा क्या करू?

जी हां, अभी Oct के नए अपडेट के बाद से बहुत सारे लोगो का यूट्यूब काम नहीं कर रहा, तो ऐसे में आप अपने YouTube को अपडेट करके देख सकते है, या एक बार डाटा क्लियर करके देखे,जरूर चलने लगेगा।

Switch to YouTube.com this Version is Out of Date कैसे ठीक करे?

ये समस्या बहुत सारे लोगो को देखने को मिल रही है, इसके कुछ समाधान इस प्रकार है #Update Youtube App, #Clear Cache and Data, #Install Old Version इन सभी के बारे में डिटेल में जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ सकते है।

यूट्यूब का पुराना वर्शन कैसे डाउनलोड करे?

यूट्यूब के पुराने वर्शन डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी एक ब्राउज़र पर चले जना है, और सर्च करना है “Youtube Old Version APK” आपको बहुत सारी वेबसाइट दिखेगी, आप जिसपे ट्रस्ट करके है सिम्पली वहा से आपको यूट्यूब का ओल्ड वर्शन डाउनलोड कर लेना है।

यूट्यूब नहीं चल रहा तो क्या करना चाहिए?

यूट्यूब न चलने के बहुत सारे कारन हो सकते है, आजकल जो बहुत बड़ा कारन बाना हुआ है उसके बारे में अपने आर्टिकल में बात की है, आप एक बार आर्टिकल को जरूर पढ़े।

Leave a Comment