लैपटॉप में हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करे – 2023 (फ्री में मैच देखे)

Rate this post

लैपटॉप में हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करे, ये सवाल पूछने की सिर्फ एक ही वजह हो सकती है, आपको हॉटस्टार पर वर्ल्ड कप देखना है, और अगर वर्ल्ड कप मैच खत्म हो चूका है तो आप कोई दूसरा स्पोर्ट या शो फ्री में बड़े स्क्रीन पर देखना चाहते हो। तो आपको चिंता की कोई बात नहीं है हलाकि हॉटस्टार फ्री में शो और मैच दिखा तो रहा है, लेकिन वो सिर्फ मोबाइल के लिए ही अवेलेबल है।

और जब आप लैपटॉप में हॉटस्टार चलाने की कोशिश करते हो तो आपसे पेसो की मांग की जाती है। ऐसे में हम आपको लैपटॉप में हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करना है इसकी पूरी जानकारी देंगे। बस आपको आर्टिकल को सुरु से लेकर आखिर तक पढ़ना है।

Laptop me Hotstar Kaise Download Kare

तो चलिए सुरु करते है और जानते है Laptop me Hotstar Kaise Download Kare.

लैपटॉप में हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करे?

वैसे तो विंडो के किये भी Hotstar App आ चूका है, जिसे आप Microsoft Store में जाके डाउनलोड कर सकते हो, लेकिन ये Hotstar अलग है, और अगर आप चाहेंगे की आप फ़ोन की तरह इसमें भी फ्री में कंटेंट को एन्जॉय सकेंगे तो ऐसा बिलकुल नहीं है, क्युकी इसमें फिर पेसो की मांग की जाती है। फ्री में इस्तेमाल करने के लिए दूसरा तरीका है लेकिन फ़िलहाल के लिए अभी हम विंडो के लिए Hotstar कैसे डाउनलोड करे ये जान लेते है।

Step 1:- सबसे पहले आपको Microsoft Store ओपन करना है।

Step 2:- अब “Hotstar” सर्च करना है और “Get” वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 3:- आपका Hotstar डाउनलोड होना सुरु हो जाएगा, फिर आप नंबर से लॉगिन करके कंटेंट एन्जॉय कर सकते हो।

तो ये था नार्मल हॉटस्टार लैपटॉप में डाउनलोड कैसे करे, अब जानते है फ़ोन का हॉटस्टार लैपटॉप में डाउनलोड कैसे करे, और फ्री कंटेंट कैसे देखे।

Laptop me Hotstar Kaise Download Kare (Android वाला)

तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक Android Emulator की जरूरत पढ़ने वाली है, Emulator एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसके जरिये आप एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने लैपटॉप से चला सकते है । सबसे पहले मैं आपको निचे 3 लिंक दूंगा, आप अपने लैपटॉप के Requirement के हिसाब से कोई भी एक Android Emulator डाउनलोड कर सकते है।

Step 1:- सबसे पहले आपको कोई सा भी एक एंड्राइड एमुलेटर अपने लैपटॉप में इनस्टॉल कर लेना है।

Step 2:- अब आपके पास दो ऑप्शन है, या तो आप Play Store पर लॉगिन करके Hotstar Install कर ले या फिर बाहर से Hotstar Apk डाउनलोड करके डायरेक्ट एमुलेटर में इनस्टॉल कर ले।

Step 3:- अब आप अपने एंड्राइड एमुलेटर में Hotstar App का मजा ले पाएंगे, और जैसा की आपको पता है ये एक तरह से एंड्राइड डिवाइस ही है, तो आप सभी फ्री स्पोर्ट्स, फ्री क्रिकेट वर्ल्ड कप और शो भी देख पाएंगे।

Blue Stack (High-End Pc)Click Here
Nox Player (Mid Pc)Click Here
LD Player (Mid Pc)Click Here

Conclusion

तो हमने आपके सवाल लैपटॉप में हॉटस्टार कैसे डाउनलोड करे का जवाब अच्छे से दे दिया है। उम्मीद करता हु आपको सभी चीजे समझ में आ गयी होगी। लेकिन अगर आपको फिर भी कोई चीज समझने में परेशानी आ रही हो, या आपके मन में कोई भी दूसरा सवाल हो तो आप हमे निचे कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते है। हम आपके सभा कमेंट का रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

आपका आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

हॉटस्टार लैपटॉप में कैसे चलाये?

आप एंड्राइड एमुलेटर के जरिये हॉटस्टार अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में चला सकते है। कुछ एंड्राइड एमुलेटर इस प्रकार है Blue Stacks, Nox, Ld Player.

हॉटस्टार पर लैपटॉप पर फ्री में मैच कैसे देखे?

फ्री मैच आप सिर्फ फ़ोन में ही देख सकते हो, लेकिन अगर आप हॉटस्टार एप्प को किसी एमुलेटर के जरिये चलाते है तो आप फ्री में बड़े स्क्रीन पर सभी शो और मैच का मजा ले पाएंगे।

क्या हम हॉटस्टार लैपटॉप में चला सकते है?

जी हां, आप हॉटस्टार एप्प को अपने लैपटॉप में बिना किसी परेशानी के चला सकते, ज्यादा जानने के लिए आप ऊपर दिए गए लेख को पढ़ सकते है। आपको सभी चीजें समझ में आ जाएंगी।

Leave a Comment