Airtel Broadband Standby Plan 199, 399 Full Details, Hidden Charges, Installation Process

4.8/5 - (5 votes)

हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Airtel Broadband Standby Plan के बारे में, जैसा कि आपको पता है Jio ने अपना Jio Fiber Backup Plan लांच किया था, इसी को देखते हुए Airtel ने भी अपना Airtel Broadband Standby Plan, लॉन्च कर दिया है। हम पहले ही Jio Fiber Backup Plan के बारे में बात कर चुके हैं, चलिए Airtel Fiber Standby Plan के बारे में भी जान लिया जाए।

Airtel Broadband Standby Plan

आज के इस आर्टिकल में हम बहुत सारी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जैसे कि, Airtel Fiber Standby Plan क्या है, Airtel Standby Plan Installation Process, Hidden Charges, Plans और सब कुछ। अगर आप भी Airtel Broadband Standby Plan लगवाने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक जरूर पढ़ना, ताकि आप एक सही फैसला ले सको।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Airtel Broadband Standby Plan Full Details in Hindi.

Airtel Broadband Standby Plan क्या है?

Jio को टक्कर देने के लिए ही Airtel ने भी अपना Standby Plan लांच किया है, जोकि ₹199 और ₹399 के प्लान में आता है। जिसमे आपको 10MBPS Unlimited Data के साथ Unlimited Calling भी मिलती है। और साथ ही एक प्लान में आपोक 350+ TV चैनल देखने को मिल जाते है। यह प्लेन खासकर उन लोगों के लिए लांच किया गया है, जिनके घर में 2 3 डिवाइस हो, या टीवी हो, और ज्यादा इंटरनेट स्पीड की भी जरूरत ना हो।

तो यह थी Airtel Broadband Standby Plan कि कुछ बेसिक बातें, इसके बारे में हम आपको धीरे-धीरे विस्तार में बताएंगे, बस आर्टिकल के साथ आप बने रहें।

Airtel Broadband Standby Plan Details

Airtel Standby Plan आपको 2 प्राइसिंग के साथ देखने को मिलता है, जोकि है:-

Airtel Broadband Standby Plan Details

199* (+GST) :- Terms & Conditions

₹399* (+GTS) :-Terms & Conditions

तो ये दोनों प्लान Airtel ने लांच किया है, पर यहाँ ऐसा नहीं है की आप सीधा 199 या 399 महीना देके इंटरनेट चलना सुरु कर दो, यहाँ आपको बहुत सारी बाकी चीजों को भी ध्यान में रखना है जैसे की:-

  • Installation Charges
  • Router Cost
  • Fixed Installation Cost
  • Wiring Cost
  • Advance Rental Cost
  • GST
  • Other Hidden Charges

अच्छे से समझने के लिए आप इस टेबल को देख सकते हो:-

S No.OfferMonthly RentalAdvance Rental for 5 Months
(A)
GST 18%(B)Installation
(C)
Total
A+B+C
1. Net₹199₹994₹180₹500₹1674
2. Net + TV₹399₹1995₹360₹500₹3000
Airtel Broadband Standby Plan Details

Note:-

  • तो यह थे एयरटेल के Standby Offer के दोनों प्लेन।
  • दोनों ही प्लान में आपको ₹500 रूपए का Fixed Installation चार्ज देना होगा।
  • दोनों ही प्लान में आपको 10 Mbps स्पीड मिलेगी।
  • दोनों ही प्लेन आपको इस प्राइस ₹199 और ₹399 में तब मिलेंगे जब आप, 5 महीने का एडवांस पेमेंट करते हैं।

तो यह थे कुछ Airtel Broadband Standby Plan Details, चलिए अब इन दोनों प्लेनों को एक-एक करके और डिटेल में जान ले।

इसे भी पढ़े:- Jio Fiber Backup Plan 198, 298, 398 Full Details, Hidden Charges, Installation Process

Airtel Broadband Standby 199 Plan Full Details

Airtel Fiber Standyby का यह प्लेन आपको ₹199 रुपए में देखने को मिलता है, यह प्लान आपको 5 महीने के एडवांस पेमेंट के साथ लेना पड़ता है, जोकि 5 महीने के हिसाब से ₹994 रूपए हो जाता है, + 18% GTS जोड़ने के बाद ₹1174 हो जाता है। और साथ ही ₹500 रूपए Fixed Installation Charge देने के बाद आपको 5 महीने के हिसाब से कुल 1674 रूपए Pay करने होंगे।

इस Airtel 199 Broadband Plan प्लान में आपको 10Mbps की स्पीड मिल जाती है, Unlimted Data के साथ आपको Unlimted Calling भी मिल जाती है, कालिंग के लिए आप कोई भी सस्ता सा टेलीफोन खरीद सकते हो। इसमें आपको xStream Box नहीं मिलेगा, ये सब अगले प्लान में शामिल है। Router इसमें आपको फ्री मिलता है।

Airtel Broadband Standby 399 Plan Full Details

तो अब बात करते है अपने Airtel 399 Broadband Plan के बारे में, इसमें भी सेम आपको 5 महीने का प्लान एक साथ लेना होगा, जोकि होता है, ₹1995 और 18% GST (360) लगाके plus ₹500 Fixed Installation Cost लगाके इसकी कुल ammount बनता है ₹2,885 रूपए। पर पता नहीं क्यों वेबसाइट पर पुरे ₹3000 मेंशन कर रखा है। इसका पता चलते ही आर्टिकल अपडेट हो जाएगा, बाकी आप अपने Service Provider से कन्फर्म कर सकते हो।

Airtel Broadband Standby ₹399 Plan Full Details

इस प्लान में भी आपको 10Mbps की स्पीड के साथ Unlimited Data और Unlimited Voice Calling मिल जाती है। और साथ में आपको Free Router, Free Xstream Box, 350+ TV Channels, देखने को मिल जाता है।

Airtel Broadband Standby Plan Installation Process

Airtel Broadband Standby Plan का इंस्टालेशन प्रोसेस बड़ा ही आसान है। बस आपको ये पता करना है की ये प्लान आपके Locality, आपके इलाके में अभी तक आया है या नहीं। ये पता करने के लिए आप या तो किसी भी Airtel Fiber Service Provider को कॉल करके पूछ सकते है, या फिर किसी भी नजदीकी Airtel Store पर जाके पता कर सकते है, की ये प्लान आपके Area में अवेलेबल है की नहीं।

अगर ये Standby Plan आपके Area में अवेलेबल होता है तो आप डायरेक्ट इंस्टालेशन के लिए request दाल सकते हो, Agent आके आपके घर पर इनस्टॉल कर देगा, अगर Plan आपके Area में अवेलेबल ही नहीं है तो आप फिर कुछ नहीं कर सकते।

Airtel Fiber Backup Plan/Standby Plan किसके लिए?

अगर आपके घर में कम लोग हैं, और केवल 2 3 डिवाइस का ही इस्तेमाल होता है, और आपको सुपर फास्ट इंटरनेट की जरूरत ना हो, तो आप इस प्लान की ओर देख सकते हो। इस प्लेन को लगवाने के बाद आप आराम से एक टीवी 4K में चला सकते हो, और फोन में यूट्यूब वगैरह भी आराम से चला सकते हो।

बाकी आप ₹199 और ₹399 दोनों में से अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान को चूस कर सकते हो।

Jio Fiber Backup Plan vs Airtel Fiber Backup Plan

दोनों ही की प्राइसिंग लगभग एक ही है, एक दो रूपए के अंतर से Jio थोड़ा सस्ता है, अगर आप इसी को देखने हुए कंफ्यूज है की कौनसा प्लान आपके लिए सही है तो एक बार इस वीडियो को सुरु से लेकर आखिर तक जरूर देख ले, वैसे तो इस वीडियो में ज्यादा 199 वाले प्लान की बात की गयी है, लेकिन आप इसी से सब समझ जाओगे।

Jio Fiber Backup Plan vs Airtel Fiber Backup Plan

इसे भी पढ़े:- Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile – 2023

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Airtel Broadband Standby Plan, Airtel Fiber Backup Plan Details, Airtel Fiber Stanby Plan, उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों में भी शेयर कर सकते हो जो एक नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाने की सोच रहे है, इस आर्टिकल से उनको निर्णय लेने में बहुत ज्यादा सहायता हो सकती है।

अगर इस आर्टिकल में आपको किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आई हो, या आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हो, हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। हम आपके कमेंट का इंतजार करते हैं और जितना जल्दी हो सके हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे। धन्यवाद।

अपने जीवन के मूल्य समय को इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

Airtel Fiber Backup Plan क्या है?

आप Airtel Broadband Standby Plan को ही Airtel Fiber Backup Plan मान सकते है, Jio की तरह ही इसमें भी एक 199 का प्लान है और साथ ही 399 का भी है, अधिक जानकारी लेने के लिए आप आर्टिकल को पढ़ सकते है।

Airtel Broadband Standby Plans and Pricing Kya Hai?

Airtel Broadband Standby 2 प्लान के साथ आता है, पहले 199 पर दूसरा 399, दोनों अपनी जगह ठीक है। दोनों में 10Mbps की स्पीड मिल जाती है, साथ में अनलिमिटेड कालिंग। अगर आप भी लगवाने की सोच रहे है तो एक बार आर्टिकल को जरूर पढ़ लेना।

Jio Fiber Backup Plan vs Airtel Broadband Standby Plan?

इसके लिए हमने आर्टिकल में पहले ही एक वीडियो ऐड कर दी है, अगर आप उसे एक बार देख लेते है तो आपको सभी चीजे अच्छे से क्लियर हो जाएंगी।

क्या मै अपने एयरटेल फाइबर प्लान को रोक सकता हु?

जी हां, Airtel Broadband Standby Plan प्रीपेड ऑप्शन पर काम करता है, अगर आपका रिचार्ज खत्म हो जाता है तो फाइबर बंद कर दिया जाएगा, दुबारा रिचार्ज करके आप नेट को फिरसे कंटिन्यू कर सकते है।

Airtel Xstream Fiber Standby Plans Details?

Airtel Xstream Fiber Standby Plan 399 रूपए से सुरु है, ज्यादा जानकारी के लिए आप आर्टिकल को देख सकते है।

Leave a Comment