आजकल बहुत सारे लोगो का ये सवाल रहता है की निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है। और ये सवाल पूछने का कारण सभी लोगो का अलग अलग है। बहुत सारे लोग ऐसे होते है, जिनको देर रात तक काम करना होता है, जिसके कारण से वो घर बहुत लेट जाते है, और घर का सामान यानी ग्रोसरी खरीदने में असमर्थ हो जाते है। ऐसा इसलिए क्युकी अधिकतम किराने के दुकान जल्दी ही बंद हो जाती है । ऐसे में इस सवाल का आना की निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है, बिलकुल स्वाभाविक है।
तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है, आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे, जिनसे आप चुटकियो में पता लेंगे की आपके निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है, और फिर आप बेझिझक अपनी शॉपिंग रात को भी कर पाएंगे। क्युकी ऐसे बहुत सारे दुकाने होती है, जो देर रात तक खुली रहती है, और कुछ कुछ Big Market जैसे तो 24 घंटा खुली रहती है।
बस आपको पता लगाना आना चाहिए, वही हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है, और साथ में ये भी बताएंगे की निकटतम किराने की दुकान कब खुलती है। तो आर्टिकल को सुरु से लेकर आखिर तक जरूर पढ़ना, चलिए सुरु करते है और जानते है, पास की किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है।
किराने की दुकान क्या होता है?
देखिये अगर आपको ये पता है की किराने की दुकान क्या होता है, और यहाँ क्या क्या मिलता है, तब तो अच्छी बात है, लेकिन अगर आपको नहीं पता, और आप यही किराने की दुकान खोजने में लगे है, बिना ये जाने की यहाँ आपके जरूरत का सामान मिलेगा या नहीं, तब तो आपको पहले इसके बारे में जान लेना चाहिए।
देखिये किराने की दुकान पर ज्यादातर घर के जरूरत के सामान मिलते है, जैसे की ग्रोसर्री, चावल, आटा, दाल, चीनी, और बाकी सभी चीजे, और साथ ही छोटे मोटे जरूरत के सामान भी किराना स्टोर पर उपलब्ध कराये जाते है, जैसे तेल, साबुन इत्यादि।
अगर आपके आस पास आपको किराने की दूकान नहीं मिलती तो आपको खाने की सामग्री मिलने में परेशानी हो सकती है, और आपका भोजन भी रुक सकता है। इसलिए अगर कोई व्यक्ति नई जगह जाता है, या कोई ऐसा काम सुरु करता है, जिसमे उसे रात तक बहार रुकने की जरूरत होती हो, तो इस स्तिथि में वो सबसे पहले यही सर्च करता है की निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है, ताकि वो अपने जरूरत की सामग्री अपने समय के अनुसार ले सके।
चलिए अब जानते है की किराने की दुकान कबतक खुली रहती है कैसे पता करे?
निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है?
देखिये आपके आस पास के सभी किराने की दुकान के खुलने वो बंद होने का समय अलग अलग हो सकता है, कुछ दुकाने सुबह जल्दी खुल जाती है, और रात को जल्दी बंद हो जाती है, कुछ जल्दी खुलने के बाद भी, देर रात तक खुली रहती है, और कुछ तो 24 घंटे भी खुली रहती है। चलिए जानते है निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है?
- देखिये जो आपके घर के पास ज्यादातर किराने की दुकान होती है, वो अपना समय पर खुल जाती है, और समय के अनुसार बंद हो जाती है, खुलने व बंद होने में एक – दो घंटे का फासला हो सकता है।
- कुछ बड़ी बड़ी दुकाने होती है, जो बहुत देर रात तक खुली रहती है, ये दुकाने आपको ज्यादातर भीड़ भर वाले बड़े सहर में देखने को मिल जाएंगे।
- कुछ मॉल ऐसे भी होते है की जो 24 घंटे खुले रहते है, जैसे की Big Bajaar, My Mart, Big Market, आदि। ये सभी मार्किट आपको बड़े सहर में देखने को मिलेंगे।
चलिए अब अपने मुद्दे पर आते है निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है, कैसे पता करे?
कैसे पता करे – निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है?
निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है, ये पता करने के दो बहुत सिंपल और आसान तरीके है:-
By Google:-
सबसे पहला तो आप Google पर जा सकते हो, वो सर्च कर सकते हो “Open Kirana Store Near Me” इससे आपके घर के पास जितने भी किराना स्टोर खुले होंगे, उनकी लिस्ट आ जाएंगी। आप वहा जाके अपनी शॉपिंग कर सकते हो।
और हां आपको जैसी भी स्टोर की जरूरत है, वो आपको गूगल पर सर्च करना है जैसे की, अगर आपको 24 Hours Open Kirana Store चाहिए तो आपको ये लिखकर सर्च करना होगा “24 hours open kirana store near me” आपको सभी स्टोर की लिस्ट देखने को मिल जाएंगी।
Direct Link:-
Click Here to Know Open Kirana Store Near You
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना निकटतम किराने की दुकान कितनी देर तक खुलती है? उम्मीद करता हु आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं।
अगर आपको इस सवाल से रिलेटेड कोई समस्या है, या आपको हमसे कोई सवाल पूछना है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपनी राय बता सकते हैं, हम आपकी कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।
आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका दिल से शुक्रिया। 🙂
Frequently Asked Questions:-
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहती है?
ये उस दुकान पर निर्भर करता है, अगर कोई छोटी मोटी दुकान है, तो वो अपना समय तक बंद हो जाती जाती है, थोड़ी बड़ी है तो वो देर रात तक भी खुली रहती है, और कुछ Supermarket तो 24 घंटे खुले रहते है।
किराने की दुकान सुबह कितने बजे खुलती है?
ज्यादातर किराने की दुकान सुबह 8 बजे तक खुल जाते है, बाकी दुकान के मालिक की मर्जी है की वो दुकान किस समय खोलना चाहता है, ठंड में थोड़ा लेट दुकान खुलती है।
क्या रात को किराने की दुकान पर सामान के रेट बढ़ जाते है?
नहीं ऐसा नहीं होता, हलाकि अगर आप किसी लोकल किराने की दुकान से सामान लेता है तो वो रेट को ऊपर निचे कर सकता है, लेकिन बड़ी दुकानों से आप सामान कभी भी ले रेट आपको एक जैसा ही मिलेगा।
रात तक कौनसी किराने की दुकान खुली रहती है?
Reliance Fresh, Big Basket, Supermarket जैसी दुकाने देर रात तक खुली रहती है।