इंस्टाग्राम की डिलीट चैट वापस कैसे लाये 2023 – कितनी भी पुरानी

4.6/5 - (15 votes)

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की आप Instagram Ki Delete Chat Kaise Wapas Laye, चाहे वो कितनी भी पुरानी चैट हो जो आपने डिलीट कर दी हो, आप उन चैट को बहुत ही आसानी से वापस ले के आ सकते है उसके लिए आपको हम 3 तरीके बताएंगे। जिनसे आप कुछ ही देर में Instagram Ki Delete Chat Kaise Wapas Laye सिख जाएंगे। बस आपको आर्टिकल को सुरु से लेकर आखिरी तक पढ़ना है, और जो जो करने के लिए कहा जाए वो वो करना है आपको।

Instagram Ki Delete Chat Kaise Wapas Laye
Instagram Ki Delete Chat Kaise Wapas Laye 2023

जो भी मैं आपको तरीके बताऊंगा, उन सभी को आपको देखना है और जो आपको आपके काम का लगे उसी तरीका का इस्तेमाल करना है। अगर कोई तरीका किसी कारन से आपके लिए काम नहीं करता तो आप दुसरे तरीके की तरफ जा सकते है। वो आपके लिए काम जरूर करेगा। तो चलिए जानते है Instagram Ki Delete Chat Kaise Wapas Laye और बढ़ते है अपने सबसे पहले तरीके की ओर :-

Method 1 – Instagram Delete Chat Kaise Wapas Laye

तो जो सबसे पहले तरीका है उसमे आप Official Instagram की मदद से ही अपने डिलीट हुए चैट को वापस ला सकते हो, उसके लिए आपको एक प्रोसेस करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने Instagram App को ओपन कर लेना है और उसमे आपको उसी इंस्टाग्राम की ID को Log-in कर लेना है जिसका आपको Chat वापस लाना हो।
  • अब आपको अपनी प्रोफाइल पर चले जाना है और ऊपर तीन लाइन दिखाई देगी उसपे क्लिक कर देना है।
  • वहा आपको ‘Your Activity’ करके ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है।
  • फिर सबसे लास्ट में आपको ‘Download Your Information’ करके एक ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपना Email डालने को कहा जाएगा सिम्पली कोई सा भी Active Email दाल देना है और ‘Request Downlaod’ पर क्लिक कर देना है, आपके इंस्टाग्राम का पासवर्ड भी पूछा जाएगा उसको भी दाल देना है।
  • फिर आपके Mail पर 14 दिन के अंदर ही एक मेल आएगा, जिसमे आपको एक लिंक मिल जाएगा। उस लिंक की मदद से आप फाइल डाउनलोड कर पाएंगे, जिसमे आपके पुराने नए सभी Instagram Deleted Chat आपको मिल जाएंगे।
Instagram Delete Chat Kaise Wapas Laye

ये Instagram Ki Delete Chat Kaise Wapas Laye का ऑफिसियल तरीका था, जिसकी मदद से आप चैट को वापस देख सकते हो, इसके साथ और तरीके है लेकिन वो Unofficial है,तो चलिए उनको भी एक दफा देख लेते है।

इसे जरूर पढ़े :- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare 2023 – Live Proof

Method 2 – Instagram Delete Chat Kaise Wapas Laye

तो जो अब मैं तरीका बताने जा रहा हु, बहुत ज्यादा काम का तरीका है, बस इसके लिए आपको एक Third Party App की जरूरत पड़ेगी फिर इंस्टाग्राम से बात करते वक़्त किसी ने Chat डिलीट भी कर दिया हो तो भी आप उन सभी Deleted Chats को बहुत आसानी से देख पाएंगे। उसके लिए आपको हमारे बताये गए स्टेप्स को एक एक करके ध्यान से फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको Play-Store पर जाना है और उसपे WMAR सर्च करना है और इसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है।
  2. फिर आपको इस अप्प को ओपन कर लेना है अगर कोई Permission मांगता है तो उसे ध्यान से पढ़कर उसे Allow कर देना है।
  3. उसके बाद आपको बहुत सारे Application देखने को मिल जाएंगे, आपको सिम्पली Instagram ओर टिक करके Ok कर देना है।
  4. बस आपका काम हो गया, अब आप इस छोटे से प्रोसेस के जाइये Deleted सभी Chats को देख सकते हो। चाहे उसे सामने वाले में भी क्यों डिलीट न किया हो, सभी Deleted Chat आप WMAR के अंदर देख पाएंगे।

ये भी एक बहुत ही असरदार तरीका है Instagram Ki Delete Chat Kaise Wapas Laye एक बार इसे आप Setup कर लेते है तो आपको फ्यूचर में कोई भी दिक्क्त नहीं होगी। चाहे कोई भी मैसेज भेज कर डिलीट करदे। आप जब मर्जी तब मैसेज पढ़ सकते हो और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा।

इसे जरूर पढ़े :- Instagram se Mobile Number Kaise Nikale 2023 – With Live Proof

Method 3 – Instagram Delete Chat Kaise Wapas Laye

अब जो में तरीका बताऊंगा Instagram Delete Chat Kaise Wapas Laye वो है तो बड़ा काम का, और तो इसमें आपको किसी भी प्रकार की Third Party App की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली। लेकिन ये वाला फीचर सभी के फ़ोन में होता नहीं है, तो आपको एक बार चेक करना होगा की ये फीचर आपके फ़ोन में है की नहीं। तो चलाइये स्टेप्स देख लेते है कैसे चालू करे।

  • तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग को ओपन कर लेना है।
  • थोड़ा सा निचे आपको Notification का ऑप्शन मिलेगा, उसपे आपको क्लिक कर देना ही।
  • फिर आपको ‘Notification History’ ऑप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक कर देना है।
  • वहा आपको ‘Use Notification History’ करने का ऑप्शन आएगा, उसको सिम्पली इनेबल कर देना है।
  • फिर आप जब back करेंगे तो निचे आपको ईमेल सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसमे अपना ईमेल सेलेक्ट कर लेना है, उसी ईमेल को डाले जिसे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बना हो।

जब आप सभी स्टेप्स को कम्पलीट कर लेंगे, तो आप अपने Deleted Instagram Chats को आसानी से निकाल और देख पाएंगे। और Instagram Ki Delete Chat Kaise Wapas Laye इन स्टेप्स को करने में कोई परेशानी होती तो हमे जरूर बताये।

Conclusion

तो आज के आर्टिकल में हमने पढ़ा Instagram Ki Delete Chat Kaise Wapas Laye, Instagram Delete Chat Kaise Wapas Laye, Instagram Ke Delete Message Kaise Dekhe, और उम्मीद करता हु आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा। और आप अपने इंस्टाग्राम के डिलीट चैट वापस लाने में सफल रहे होंगे। अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ मिसिंग लगता है या फिर आपको कोई समस्या आ रही हो, तो आप हमें निचे एक कमेंट जरूर कर दे, हम आपके समाया का समाधान लाने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यावाद।

इसे जरूर पढ़े :- Incognito History Kaise Check Kare or Delete Kare ( Mobile & Laptop) – 2023

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

इंस्टाग्राम से डिलीट चैट रिकवरी कैसे करे?

इंस्टाग्राम से डिलीट चैट लाने के 3 तरीके है, जिससे आप अपनी सालो पूरी डिलीट चैट वापस ला सकते है, उसके लिए आप हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ के देखे।

क्या हम इंस्टाग्राम पर डिलीट हुए मैसेज वापस ला सकते है?

हां, एक हद तक आ डिलीट किये हुए चैट को वापस ला सकते है, आप अपने इंस्टाग्राम का पुराना डाटा डाउनलोड कर सकते है, अगर आपको जानना है की इंस्टाग्राम का डाटा कैसे डाउनलोड करे तो आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है।

इंस्टाग्राम पर डिलीट चैट वापस कैसे लाये?

हमने होने आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक आपको बताये है जिससे आप अपने इंस्टाग्राम के डिलीट चैट्स को वापस से देख सकते हो।

9 thoughts on “इंस्टाग्राम की डिलीट चैट वापस कैसे लाये 2023 – कितनी भी पुरानी”

  1. Sir wamr में इंस्टाग्राम का नोटिफिकेशन नहीं मिला please help me

    Reply
  2. Sir please help me koi trik kam nhi kr rhi hai
    Meri chat bahut important hai
    Me charge pe kr dunga but Chet chahiye
    Please help mi

    Reply

Leave a Comment