Airtel, Vi, Jio Sim Band Kaise Kare 2023 – Online 100% Working

4.8/5 - (13 votes)

तो आज हम आपको बताएंगे की Airtel, Vi, Jio Sim Band Kaise Kare 2023 – Online , बहुत सारे लोगो को अपने मोबाइल सिम को बंद करना होगा है। वजह बेशक अलग अलग हो सकती है जैसे की अगर आपका मोबाइल फ़ोन चोरी, या खो गया हो, तो आपको अपने सिम को जल्द से जल्द बंद करवाना ही चाहिए। क्युकी अगर आपका फ़ोन किसी गलत इंसान के हाथ में पड़ जाए तो वो उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। और जोकि सिम आपका था तो फसेंगे ही आप।

Airtel, Vi, Jio Sim Band Kaise Kare 2023
Airtel, Vi, Jio Sim Band Kaise Kare 2023 – Online 100% Working

या फिर दूसरी कंडीशन ये आती है की अगर आपने कोई नया सिम लिया हो, तो आपको अपने पुराने सिम को बंद करने की जरूरत पढ़ सकती है। तो इसी का समाधान निकालते हुए आपको बताने वाला हु की आप Airtel, Vi, Jio Sim Band Kaise Kare 2023 – Online. चाहे आपके पास कोई सा भी सिम हो Airtel, Jio, VI कोई फर्क नहीं पड़ता। क्युकी हम आपको अबतक का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है Sim Band Kaise Kare.

तो चलिए सुरु करते है और जानते है सबसे पहले की Jio Sim Band Kaise Kare Online.

Sim Band Kaise Kare – 2023

तो इससे पहले की आपको में सिम बंद कैसे करते है सिखाओ, आपको इस बात का जरूर से ख्याल रखना चाहिए की अगर आप अपना सिम बंद करवाने जा रहे है तो आपके पास व सिम होना जरुरी है। अगर आपका मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया हो, तो आपको सिम बंद करवाने के लिए उसी कंपनी के सिम कार्ड की जरूरत पड़ेगी। जैसे की मान लीजिये आपका फ़ोन चोरी हो गया, जिसमे Jio की सिम थी, तो अब अगर आप उस Jio की सिम को बंद करवाना चाहते है तो आपको वो सिम को बंद करवाने के लिए एक दुसरे Jio Sim की जरूरत पड़ेगी।

इसे भी पढ़े :- Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye 2023 – (5k Free)

Online SIM Band Kaise Karte Hai – Documents

किसी भी सिम को ऑनलाइन बंद करने के लिए आपको सबसे पहले कस्टमर केयर को कॉल करना होगा। जब आप उन्हें कॉल करेंगे और उनसे अपने सिम को बंद करने के लिए कहेंगे तो वह आईडेंटिटी वेरीफाई करने के लिए आपसे कुछ Personal Information & Document Information मांगेंगे। जैसे की ->

  1. Adhaar Card (आधार कार्ड का नंबर)
  2. PAN Card/Voter ID Card (जोभी आपने सिम लेते वक़्त दिया था)
  3. Registered Name of SIM (किसके नाम पर सिम रजिस्टर्ड है उसका नाम)
  4. Last Recharge (आखिरी रिचार्ज कौन सा करवाया था उसका डिटेल)
  5. Reason (सिम बंद क्यों करवाना है उसका रीज़न)

आपको इन सभी डाक्यूमेंट्स का पहले से इंतजाम करके रखना है, ऐसा नहीं है कि आप पहले ही कस्टमर केयर को कॉल मिला दे और फिर जब वह आपसे डिटेल मांगे तो आप अपने डॉक्यूमेंट को खोजने लगे। ऐसा करने से हो सकता है आपके सिम बंद होने के प्रोसेस में ज्यादा समय लग जाए। तो आपको कस्टमर केयर को फोन मिलाने से पहले ही इन सब जानकारी को अपने पास तैयार रखना है।

तो चलिए अब अपने मेन स्टेप पर आते है Jio Sim Band Kaise Kare

Jio Sim Band Kaise Kare 2023 – Online

Jio Sim Band Kaise Kare ये जानने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को एक एक करके फॉलो करना है, और आपका Jio का बंद हो जाएगा, तो चलिए जानते है –>

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Jio कस्टमर केयर नंबर 1800 889 9999 या फिर 198 इसको डायल करना है।
  • इसके बाद आपको अपने हिसाब से नंबर का चयन करना है, जबतक Customer Care से बात करने का ऑप्शन न आ जाये।
  • एक बार कस्टमर केयर पर फ़ोन लग जाइये तो आपको उन्हें अपने जिओ सिम बंद करने को कहना है।
  • वो आपसे एक रीज़न पूछेंगे, सिम बंद करने का। आपको अपने हिसाब से कोई भी रीज़न दे देना है। जैसे मेरा फ़ोन चोरी हो गया, नया सिम लिया है इसलिए etc.
  • फिर आपसे वो आपकी कुछ पर्सनल जानकरी मागेंगे, जिओ सिम बंद करने के लिए वो जो जो भी जानकारी आपसे मांगी जाए आपको सही सही बता देना है।
  • एक बार जब कस्टमर केयर आपके बताये गए डिटेल्स को अपने रिकार्ड्स के साथ कन्फर्म कर लेगा। आपकी जिओ सिम को बंद कर दि जाएगा।

इसे भी पढ़े :- Incognito History Kaise Check Kare or Delete Kare ( Mobile & Laptop) – 2023

Airtel Sim Band Kaise Kare 2023 – Online

हलाकि आप किसी भी सिम को चाहे वह Airtel, Jio, VI, MTNL कोई सा भी सिम हो। उन सभी का प्रोसेस सेम ही रहने वाला है, लेकिन आपको अच्छे से समझने के लिए जिस भी कंपनी के सिम को आप बंद करना चाहते हैं, उनके Steps को एक बार जरूर पढ़ ले। अभी फिलहाल हम देखते हैं Airtel Ki Sim Band Kaise Kare.

  1. सबसे पहले आपको अपने एयरटेल के सिम से या फिर किसी दूसरे के एयरटेल के सिम से 121 या 198 डायल करना है।
  2. जब कस्टमर केयर पर आपका कॉल लग जाएगा आपको उनसे अपने एयरटेल के सिम को बंद करने को कहना है।
  3. फिर वह आपसे सिम बंद करने की वजह और उसके साथ वेरिफिकेशन के लिए आपकी पर्सनल डिटेल पूछी जाएगी, आपको उन्हें सही-सही बता देना है।
  4. जैसे ही एक बार कस्टमर केयर आपके डिटेल को कंफर्म कर लेगी, आपका Airtel का सिम बंद कर दिया जाएगा।

VI Sim Band Kaise Kare 2023 – Online

दोस्तों आपको ऊपर मैंने Airtel और Jio Sim Band Karne के तरीके तो बता दिए, तो चलिए अब आप जानते हैं हम VI Ka Sim Band Kaise Kare.

  • सबसे पहले आपको 111 या 198 toolfree नंबर पर कॉल करना है।
  • आगे से आपको रिकॉर्डिंग सुनाई देगी आपको रिकॉर्डिंग के हिसाब से अपने नंबर का चयन करना है जब तक आपको कस्टमर केयर से बात करने का मौका ना मिले।
  • उसके बाद आपको अपने कस्टमर केयर को VI का सिम बंद करने को कहना है।
  • फिर वह आपसे सिम को बंद करने का रीजन पूछेंगे, आपको अपने हिसाब से कोई भी रीजन बता देना है।
  • फिर यह कंफर्म करने के लिए कि यह सिम आप ही की है कस्टमर केयर आपसे आपकी कुछ पर्सनल डिटेल पूछेंगे।
  • आपको उन डिटेल्स को सही-सही बता देना है।
  • एक बार कस्टमर केयर आपके देश को कंफर्म कर ले तो वह आपकी सिम को बंद कर देंगे।

इसे भी पढ़े :- Andrew Tate Kaun Hai 2023 (Biography, Jail, Matrix, Caste, Age, Girlfriend, Networth)

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Airtel, Vi, Jio Sim Band Kaise Kare 2023 – Online और उम्मीद करता हु, इस आर्टिकल को पढ़कर आपने अपने सिम को आसानी से बंद कर लिया होगा। लेकिन अगर आपको हमारे बताये गए तरीके में किसी भी तरीके की दिक्क्त, या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो, तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये, हम आपके कमेंट का रिप्लाई 24 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

एयरटेल के सिम को कैसे बंद करें?

एयरटेल के सिम को बंद करने के लिए आपको सबसे पहले एयरटेल के कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा, और उन्हें सिम बंद करने को कहना होगा, आपसे एक रीजन पूछेंगे और आपका सिम बंद करने का प्रोसेस चालू कर देंगे।

जियो सिम बंद कैसे करें?

जिओ के सिम को बंद करने के लिए आपको जिओ के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा और उनसे अपने जिओ नंबर को बंद करने के लिए कहना होगा। आपका जिओ का नंबर बंद कर देंगे।

VI सिम बंद करें?

सबसे पहले आपको VI कस्टमर के नंबर पर कॉल करना है, उसके बाद उनसे कहना है कि आप अपना सिम बंद करना चाहते हैं, आपसे कुछ सवाल जवाब करेंगे, आपको उनके सवालों का सही सही उत्तर दे देना है। फिर वह आपके VI के सिम को बंद कर देंगे।

BSNL सिम बंद कैसे करें?

BSNL करने के लिए आपको उनके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है और उनसे आपके BSNL सिम नंबर को बंद करने को कहना है, वह आपके सिम को बंद कर देंगे।

Leave a Comment