How to Change Sim Card Owner Name Online – Jio, Airtel, Vi, BSNL (2023)

4.6/5 - (5 votes)

हेलो दोस्तों, आज मैं आपको बताने वाला हूं How to Change Sim Card Owner Name Online in Hindi, Koi bhi SIM Apne Naam Par Kaise Kare. अगर आपके पास Jio, Vi, Airtel, BSNL किसी भी कंपनी की सिम है, और उन सिम कार्ड के Owner का नाम आप चेंज करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है।

ऐसा कई बार होता है कि घर में कोई एक्स्ट्रा सिम पड़ी होती है, और अगर आप 18 साल के नीचे है तो आप उस सिम का इस्तेमाल करने लगते हैं क्योंकि आप नया सिम नहीं ले सकते। समय के साथ साथ आप उस सिम के नंबर को अपने दोस्तों रिश्तेदारों में बांट देते हैं। और एक तरह से सिम कार्ड आपका हो जाता है, लेकिन सिम तो आपकी हो जाती है लेकिन उस सिम के असली ऑनर वही पुराने होते हैं।

How to Change Sim Card Owner Name
How to Change Sim Card Owner Name Online – Jio, Airtel, Vi, BSNL (2023)

ऐसे में आपको चिंता करने की बिल्कुल भी बात नहीं है, इस आर्टिकल में आपको बहुत आसान तरीका बताऊंगा How to Change Sim Card Owner Name Online in Hindi और इसके साथ-साथ आपको इस चीज की जानकारी भी मिलेगी की, SIM Card Owner के नाम को बदलने में किन-किन चीजों की जरूरत होती है, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं SIM Card Owner Ka Naam Kaise Badle.

Port – SIM Card Owner Ka Naam Kaise Badle

बिना ओनर के डॉक्यूमेंट के सिम को अपने नाम पर करे –>

तो सबसे सिंपल और सबसे आसान तरीका SIM Card Owner Ka Naam Change करने का है, Port. आप अपने किसी भी सिम को किसी अन्य सिम में Port कराके, सिम को अपने नाम पर करा सकते हो। जैसे कि अगर आपके पास Airtel की सिम है, जो कि आपके पापा के नाम पर हैं, उसको आप किसी नजदीकी रीटेलर या जो नंबर पोर्ट करते हो उनके पास जाकर, Airtel के उस सिम को Jio, Vi या BSNl में Port करा कर, अपने नाम पर कर सकते हो। इस प्रोसेस में आपको किसी भी प्रकार के ओनर के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़े :- इंस्टाग्राम की डिलीट चैट वापस कैसे लाये 2023 – कितनी भी पुरानी

Document Required to Port SIM (Jio, Airtel, Vi, BSNL)

सिम को Port कराने के लिए आपके पास अपना Adhar Card, होना चाहिए। इसमें आपको अपने पापा के किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। और आपके उस सिम में एक मिनिमम रिचार्ज होना जरूरी है जिससे आप Port SMS भेज सको। अगर आपके पास यह दो चीजें हैं तो आप आसानी से किसी भी सिम को पोर्ट करा कर अपने नाम पर कर सकते हो या SIM Card Owner Name Change Kar Sakte Ho.

अगर आप SIM Card Owner Ka Name Change Karna चाहते हो, लेकिन आप अपना सिम Port नहीं करना चाहते, तो उसके लिए भी एक तरीका है। उस तरीके से आपको अपने सिम को किसी अन्य कंपनी के सिम में पोर्ट नहीं कराना पड़ेगा, प्रोसेस थोड़ा अलग है लेकिन हां, आप ऐसा कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं अपना दूसरा तरीका How to Change Sim Card Owner Name Online.

How to Change Sim Card Owner Name

तो अब जो मैं प्रोसेस बताने वाला हूं, उसमें आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जैसे कि :-

  • अगर आप सिम कार्ड को अपने नाम पर करना चाहते हैं तो जिसके पास पहले सिम थी उसका और आपका ‘Blood Relation‘ होना जरूरी है। जैसे कि आप और आपके पापा।
  • आप इस प्रोसेस को ऑनलाइन नहीं कर सकते।
  • आपको इस प्रोसेस को करने के लिए अपने नजदीकी Retailer के पास, जिनके नाम पर सिम है उनके साथ जाना होगा।
  • दोनों के पास जरूरी डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट होना जरूरी है। (Adhaar Card, Voter ID Card, Driving Licence etc)
  • उसके साथ साथ आपके पास एक NOC – Non Objection Certificate होना जरूरी है।

Full Process – SIM Card Owner Name Change

SIM Card Owner Name Change

SIM Card Owner Name Change -> अगर आपके पास यह सभी डॉक्यूमेंट पूरे हो जाते हैं तो आपको और आपके SIM Card Owner के साथ नजदीकी Retailer के पास जाना है। जिस कंपनी की सिम है उसी रिटेलर के पास जाए, उसके बाद आपको उनको NOC Sumbit करना है, और सिम कार्ड Ownership Change करने को कहना है। वह आपसे आपके और आपके फादर के डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेंगे।

एक बार जब सारे डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाएंगे तो वह उस सिम (Jio, Vi, Airtel, BSNL) की Ownership आपके नाम पर कर देंगे।

इसे भी पढ़े :- Airtel, Vi, Jio Sim Band Kaise Kare 2023 – Online 100% Working

How to Change Sim Card Owner Name Online in Hindi

अगर आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन सिम कार्ड ओनर का नाम बदलना चाहते हैं या फिर अपने नाम पर करना चाहते हैं। तो इसका ख्याल आपको अपने मन से निकाल देना है क्योंकि, अभी तक ऐसा कोई भी फीचर नहीं आया है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन सिम कार्ड के ओनरशिप को किसी और के नाम पर ट्रांसफर कर सके।

हालांकि ऐसा भविष्य में जरूर हो सकता है, और अगर ऐसा कोई अपडेट आता है तो आपको सबसे पहले हमारे इस वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा। आप चाहे तो इस वेबसाइट को बुकमार्क बनाकर रख सकते हैं।

Other Things – SIM Card Owner Name Change (Ignore)

How to Change Jio Sim Card Owner Name Online in Hindi

How to Change Airtel Sim Card Owner Name Online in Hindi

How to Change Vi Sim Card Owner Name Online in Hindi

How to Change BSNL Sim Card Owner Name Online in Hindi

Conclusion

जो मैने आपको प्रोसेस बताया है How to Change Sim Card Owner Name Online in Hindi, SIM Card Owner Name Change उससे आप किसी भी सिम को (Jio, Airtel, Vi, BSNL) के Ownership को अपने नाम पर कर सकते है। चाहे आपके पास डॉक्यूमेंट हो या न हो दोनों ही तरीके आपको बता दिए है।

तो उम्मीद करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी समझने में परेशानी हो रही हो, या आपको कुछ सवाल पूछना हो तो आप हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई दे देंगे। धन्यवाद।

इसे भी पढ़े :- Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye 2023 – (5k Free)

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका दिल से सुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

दुसरे के नाम की सिम अपने नाम पर कैसे करे?

किसी दुसरे की सिम को अपने नाम पर करने के दो तरीके है, सबसे पहले तो आप उस सिम को Port करा के अपने नाम पर करवा सकते हो, और दूसरा चाहे तो आप NOC त्यार करके बिना Port कराये भी सिम को अपने नाम पर कर सकते हो। आर्टिकल में हमने बताया है कैसे करना है।

मैं अपने सिम मालिक का नाम ऑनलाइन कैसे बदल सकता हु?

अभी तक Jio, Vi, Airtel या BSNL की तरफ से ऐसा कोई अपडेट नहीं आया की आप सिम के Ownership को ऑनलाइन बदल सको। लेकिन इसके दो बहुत आसान तरीके हमने अपने आर्टिकल में बताये है जिससे आप बिना Owner के डॉक्यूमेंट के भी सिम को अपने नाम पर कर सकते हो।

सिम को अपने नाम पर कैसे करे ऑनलाइन?

आप किसी भी सिम को ओनर का नाम बदल कर अपने नाम पर ऑनलाइन नहीं कर सकते, इस प्रोसेस को आप अभी सिर्फ ऑफलाइन ही कर सकते हो। जिसका पूरा प्रोसेस हमारे आर्टिकल में बताया है।

4 thoughts on “How to Change Sim Card Owner Name Online – Jio, Airtel, Vi, BSNL (2023)”

Leave a Comment