Google ID Kaise Banate Hain (2023) – Live Process | Gmail ID Kaise Banate Hain

1.3/5 - (214 votes)

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Google ID Kaise Banate Hain (2023). वैसे तो इंटरनेट पर इस बारे में बहुत सारे आर्टिकल पहले से ही मौजूद है, पर आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Google ID Kaise Banate Hain, या कह सकते हो Gmail ID Kaise Banate Hain दोनों का एक ही मतलब है।

तो चलिए शुरू करते हैं और सीखते हैं Google ID Kaise Banate Hain और Gmail ID Kaise Banate Hain.

Google ID Kaise Banate Hain
Google ID Kaise Banate Hain (2023)

Google या Gmail ID बनाने के बहुत सारे अलग-अलग तरीके हैं, जैसे की Mobile Se Email ID Kaise Banaye, Browser Mai Email ID Kaise Banaye, PC Mai Gmail ID Kaise Banaye, iPhone me Gmail ID Kaise Banaye. जिनको मैं एक-एक करके नीचे बताऊंगा। आप उन तरीकों में से किसी भी एक ID Banane Ka Tarika को इस्तेमाल करके अपना Google या Gmail Account बना सकते हो।

Mobile Se Google ID Kaise Banate Hain

Mobile Se Google ID Kaise Banate Hain :- तो चलिए दोस्तों सबसे पहले जानते हैं फोन की मदद से Google ID Kaise Banate Hain. अगर आपके पास एक एंड्राइड फोन है तो आप बहुत ही आसानी से Google ID बना सकते हो, बस आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करना है। तो चलिए शुरू करते हैं –>

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Google खोलना है।
  • खोलने के बाद आपको Right Hand Side कॉर्नर में आपको आपकी प्रोफाइल दिख जाएगी।
  • फिर आपको उसी प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद Sign In पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको नीचे की ओर Create Your Account का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आगे का प्रोसेस तो आपको पता ही होगा, आपको अपना नाम, Gmail ID, और Password डालना है। और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको अपना फोन नंबर, रिकवरी ईमेल, डेट ऑफ बर्थ, और जेंडर सेलेक्ट कर लेना है, और नेक्स्ट कर देना है।
  • बस फिर आपके दिए गए फोन नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, उस OTP को डालकर आपको अपना अकाउंट वेरीफाई कर लेना है।
  • सारे प्रोसेस करने के बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से बन चुका है।
Google ID Kaise Banate Hain (2023) – Live Process | Gmail ID Kaise Banate Hain

तो दोस्तों Google ID Kaise Banate Hain इसका बहुत ही सिंपल और सरल तरीका मैंने आपको बता दिया है, चाहे आपके पास फोन हो, लैपटॉप हो, या आईफोन हो आप इस प्रोसेस को किसी भी डिवाइस में फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपना Gmail Account बना सकते हो।

इसे भी पढ़े – Net Nhi Chal Raha To Kya Kare 2023 – Net Kyon Nhin Chal Raha Hai

PC में Google ID Kaise Banate Hain

दोस्तों अगर अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में Google ID बनाना चाहते है तो उसका प्रोसेस भी बिलकुल जैसे मोबाइल के लिए बताया है उसी की तरह होगा। बस आपको अपना कोई सा भी एक ब्राउज़र खोल लेना है और उसमे Google.com सर्च कर लेना है। आपको राइट हैंड साइड में Sign in का ऑप्शन मिल जाएगा उसमे जैसे ही क्लिक करेंगे निचे की और Create Google Account का ऑप्शन मिल जाएगा उसमे सिम्पली क्लिक कर देना है।

बाकी का पूरा प्रोसेस जैसे ऊपर बताया है उसी प्रकार होगा। अगर आप जानना चाहते हो बिना नंबर के अनलिमिटेड Gmail ID Kaise Banate Hain तो आप हमे निचे कमेंट जरूर करे।

Gmail और Email में क्या अंतर है ?

आजकल ज्यादातर लोगों को यह तक नहीं पता Gmail और Email अलग-अलग चीज है, अधिकतर लोगों को यह लगता है कि Email का मतलब Gmail ही होता है, पर ऐसा नहीं है Gmail एक ईमेल का पाठ है। Email बहुत प्रकार के होते हैं जैसे कि Yahoo Mail, Gmail Mail, Proton Mail, iCloud Mail etc. यह सभी Email का एक हिस्सा है। यदि कोई व्यक्ति आपसे आपका Email ID मांगता है तो आप इनमें से किसी भी ई-मेल को उनको दे सकते हो।

Gmail ID क्या है?

Gmail गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो आपको ईमेल की सर्विस प्रोवाइड करवाता है, गूगल की इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे देने की जरूरत नहीं है यह बिल्कुल फ्री है, और अगर बात करे Google Par ID Kaise Banate Hain तो Google Ki ID बनाना बहुत आसान है, आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ही अपना एक नया गूगल अकाउंट यानि जीमेल अकाउंट बना सकते हो। कैसे बनाना है यह मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप ऊपर बताया है, आप ऊपर जाकर दोबारा उसे पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Android से iPhone में Data Transfer कैसे करे 2023 – Without PC

Gmail ID के फायदे ?

जैसा कि हम पढ़ रहे थे की Google ID Kaise Banate Hain, Gmail Account Kaise Banate Hain और Gmail ID Kaise Banate Hain. तो इसके साथ आपको यह पता होना चाहिए कि इसके फायदे क्या है।

  • जीमेल का सबसे पहला फायदा तो यह है कि यह गूगल का एक ब्रांड है। जिसमें आपको सिक्योरिटी के साथ ट्रस्ट भी मिलता है।
  • जीमेल में आपको बाकी ईमेल वाली कंपनियों से ज्यादा स्टोरेज देखने को मिल जाता है।
  • गूगल ID Banane Ka Tarika बहुत ही आसान है, आप बहुत ही आसानी से गूगल पर अकाउंट बना सकते हो।

इसे भी पढ़े – What is SOVA Virus in Hindi – SOVA Virus क्या है – कैसे बचे ?

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Google ID Kaise Banate Hain, Gmail Account Kaise Banate Hain, Mobile Se Email ID Kaise Banaye और Gmail ID Kaise Banate Hain. हमने आपको बहुत सारे तरीके बताये अब आप अपने हिसाब से कोई सा भी तरीके का इस्तेमाल करके आप अपनी Id गूगल या Gmail पर बना सकते हो। इन सभी चीजों की जानकारी आपको मिल गयी होगी। उम्मीद है आज आप कुछ नया सीखे होंगे।

आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, फॅमिली के बिच शेयर कर सकते है, ताकि उनको भी जानकारी प्राप्त हो।

THANK YOU FOR GIVING YOUR PRECIOUS TIME 🙂

Frequently Asked Questions

Google ID Kaise Banate Hain ?

गूगल आईडी या फिर आप कह सकते हैं जीमेल आईडी बनाने का पूरा प्रोसेस हमने अपने आर्टिकल में लिखा हुआ है, आप उसे पढ़कर बहुत ही आसानी से अपना एक गूगल आईडी यानी जीमेल अकाउंट बना सकते हैं, तो आर्टिकल जरूर पढ़ें।

Google Email Id Kaise Banate Hain ?

Google Email Id बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन मैं गूगल खोलना होगा। खोलने के बाद आप कोने में देखेंगे तो आपकी प्रोफाइल दिखेगी, आपको उस पर क्लिक करना है और Sign in पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आपको नीचे की ओर Create Your Google Account का ऑप्शन मिल जाएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है। फिर आपको अपनी सारी पर्सनल डिटेल डाल देनी है जैसे फोन नंबर, नाम, जीमेल, डेट ऑफ बर्थ आदि। बस OTP से वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

New Gmail Account Kaise Banaye ?

नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं इसका पूरा प्रोसेस हमने अपने आर्टिकल में लिखा हुआ है, आप उसे एक बार जरूर पढ़ें जिसे आप बहुत ही आसानी से अपना एक नया जीमेल अकाउंट बना पाओगे।

Leave a Comment