Net Nhi Chal Raha To Kya Kare 2023 – Live Solution

4.6/5 - (11 votes)

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Net Nhi Chal Raha To Kya Kare 2023, Net Kyon Nahin Chal Raha Hai. आजकल सभी के पास एक स्मार्टफोन है, और जिओ के आने के बाद से सभी के पास इंटरनेट की सुभीधा भी आ गयी है, और इंटरनेट में लोग पूरी तरह से खो चुके है, और अलग अलग प्रकार से लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। ऐसे में अगर एक मिनट के लिए भी इंटरनेट न चले तो, लोग परेशान हो जाते है।

Net Nhi Chal Raha To Kya Kare
Net Nhi Chal Raha To Kya Kare 2023 | Net Kyon Nahin Chal Raha Hai

तो आज के इस आर्टिकल में लोगो के पास आये दिन आने वाले इंटरनेट की परेशानी जैसे Net Nhi Chal Raha to Kya Kare, Net Kyon Nahin Chal Raha Hai, Net Kyu Nhi Chal Raha Hai, Mobile mein Net Nhi Chal Raha Hai. की बात करेंगे और बताएंगे की आप इंटरनेट न चलने की परेशानी से कैसे छुटकारा पा सकते है।

अगर आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका इंटरनेट फिरसे जरूर चलने लगेगा। तो चलिए सुरु करते है।

Net Kyon Nahin Chal Raha Hai

Net Nhi Chal Raha Hai इसके बहुत सारे कारण हो सकते है, जोकि में आगे आपको एक एक करके बताऊंगा, जिससे आप Net Kyon Nahin Chal Raha Hai इसका कारण समझ पाएंगे और भाभिषेय में आप खुदसे ही नेट न चलने की प्रॉब्लम को ठीक कर पाओगे, तो चलिए सुरु करते है और जानते है Net Kyu Nhi Chal Raha Hai.

इसे भी पढ़े – What is SOVA Virus in Hindi, SOVA Virus क्या है – कैसे बचे ?

Net Kyon Nahin Chal Raha Hai – Common Problem

Mobile Mein Net Nahi Chal Raha Hai इसके कारण तो बहुत है लेकिन कुछ कॉमन प्रॉब्लम भी होती है जिसके वजह से कभी कभी नेट नहीं चलता, जिसका आपको जानना जरुरी है इन प्रोब्लेम्स को हम खुदसे ठीक नहीं कर सकते। तो चलिए जानते है क्या है वो कॉमन प्रॉब्लम :-

  • Network Tawer का न होना :- Net Nhi Chal Rha इसका कारन जगह जगह के हिसाब से भी होता है, किसी किसी जगह प्रॉपर नेटवर्क टावर नहीं होते है। जिसके कारन से इंटरनेट चलाने में बहुत ही जादाद दिक्क्त होती है। नेटवर्क टावर न होने के कारन मोबाइल में Signal नहीं होता है जिसके कारन इंटरनेट नहीं चलता। इसको ठीक करने के लिए आप कस्टमर केयर में शिकायत भी दर्ज कर सकते है। ताकि कंपनी आपके इलाके में भी नए टावर को इनस्टॉल करे।
  • Server Issue के कारण :- कभी कभी जिस भी ऑपरेटर का आप सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे है, उनके सर्वर में कुछ दिक्क्त आ जाती है, जिसके कारन भी Net नहीं चलता है। इसमें आप कुछ नहीं कर सकते है, आपको प्रतीक्षा करनी होगी जबतक वो अपने सर्वर को ठीक नहीं करा लेते।
  • Weather के कारन:- नेट नहीं चल रहा तो इसमें मौसम का एक बहुत बड़ा हाथ हो सकता है, अगर आपके एरिया में मौसम काफी ज्यादा खराब है, आपके इलाके में बहुत तेज बारिश हो रही है, या आंधी तूफ़ान आ रखा है तो हो सकता है की आपका इंटरनेट नहीं से काम न करे।

Net Nhi Chal Raha Hai की ये तीन कुछ ऐसी कॉमन प्रॉब्लम थी, इस प्रॉब्लम को आप खुदसे ठीक नहीं कर सकते हालांकि आप इन प्रॉब्लम के बारे में कस्टमर केयर को complain जरूर कर सकते हो। लेकिन वो आपकी समस्या का समाधान नहीं निकाल पाएंगे। इन सभी Situation में आप केवल प्रतीक्षा करनी होगी, जबतक आपका इंटरनेट नहीं चल जाता।

इसे भी पढ़े – How to Find IMEI Number on Android Phone in Hindi (2023)

Net Kyon Nahin Chal Raha Hai – अन्य समस्याये

ऊपर हमने वो समस्याएं बताये थे जिनको ठीक करना हमारे हाथ में नहीं था। लेकिन अब हम उन समस्याओ के बारे में बात करेंगे जो रियल कारन बनते है नेट नहीं चलने का।

हम एक एक करके उन समस्याओं के बारे में बात नहीं करेंगे जिसकी वजह से आपका नेट नहीं चल रहा है, हम सीधा Net Kyu Nahi Chal Raha Hai इसका सलूशन देखेंगे। जो-जो तरीके में निचे बताऊंगा उन-उन तरीको को आपको एक एक करके आजमाना है, जरूर से आपका इंटरनेट फिरसे चलने लगेगा।

चलिए देखते है Net Nhi Chal Raha To Kya Kare 2023

Net Nhi Chal Raha To Kya Kare 2023

अब में जितने भी तरीके आपको बताने जा रहा हु, आपको उन सभी तरीको को एक एक करके फॉलो करना है, अगर एक तरीका काम नहीं करता तो दूर तरीके को try करना है। आपका इंटनरेट जरूर से पहले की तरह चलने लगेगा।

इसे भी पढ़े – Android से iPhone में Data Transfer कैसे करे 2023 – Without PC

Solution 1 :- Net Nhi Chal Raha To Kya Kare

सबसे पहला और कॉमन तरीका है की आपको अपने मोबाइल डाटा को एक बार On/Off कर लेना है, अगर आप ये कर चुके है और भी फिर नेट नहीं चल रहा तो आपको एक बार अपने को Airoplane Mode पर डालकर हटा देना है, या फिर आपको अपना Phone एक बार Switch Off करने फिरसे On कर लेना है। इन सभी प्रक्रिआओं से ही 90% लोगो का इंटरनेट चलने लगता है। लेकिन अगर आपका ये सब करने के बाद भी नहीं चलता, तो निचे अगले तरीके को देखे।

Solution 2 :- Net Kyon Nahin Chal Raha Hai

कभी कभी आप अपने फ़ोन की नेटवर्क सेटिंग को Only 4G, Lte, या 3G पर सेलेक्ट कर लेते है, ताकि आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड मिल सके। लेकिन कभी कबार ऐसा होता है की आपने जो नेटवर्क सेटिंग सेलेक्ट कर रखा होता है उसके नेटवर्क आपके मोबाइल को मिलते ही नहीं है, जिसकी वजह से Net Nhi Chal Raha Hai, की समस्या आ जाती है। जिसको ठीक करने के लिए आपको नेटवर्क टाइप Default पर रखना चाहिए, ताकि आपका फ़ोन अपने आप अच्छे नेटवर्क सिगनल पकड़ सके।

अगर आपने ये भी कर लिया और आपका नेट नहीं चला तो निचे अगले तरीको को देखे :-

Solution 3 :- Net Nhi Chal Raha To Kya Kare

Net Nhi Chal Raha Hai इसका एक बहुत ही बड़ा कारन है Data Roaming, चाहे आप एक जगह से दुसरे जगह गए हो या न हो। आपको हमेसा Roamin Data को On रखना है, जाने अनजाने में आपका ये ऑप्शन Off ही रहता है, जिसके कारन से आपका नेट नहीं चलता या फिर बहुत धीरे चलता है, इसलिए आपको Data Roaming के ऑप्शन को On रखना है। जिससे आपका इंटरनेट और तेजी से और अच्छे से काम कर सके।

Solution 4:- Net Kyon Nahin Chal Raha Hai

बहुत सारे लोग इंटरनेट न चलने की समस्या से परेशान होक अपने फ़ोन के APN Setting में छेड़छाड़ करने लगते है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। अगर आपने गलती से ऐसा कर भी दिया है जिसकी वजह से आपका इंटरनेट नहीं चल रहा तो एक बार आपको अपने Default APN Setting को सेलेक्ट कर लेना है, और Airoplane Mode ON/OFF करके फिरसे अपना इंटरनेट चेक कर लेना है, चले तो ठीक वरना आपको एक बार कस्टमर केयर पर फ़ोन करके अपनी Default APN सेटिंग मंगानी है और उसे Save कर लेना है। आपका इंटरनेट चल जाएगा।

इसे भी पढ़े – सबसे अच्छा फ़ोन कौन सा है (2023) – Top 15 Best Mobile

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Net Nhi Chal Raha To Kya Kare 2023, Net Kyon Nahin Chal Raha Hai, Net Nhi Chal Raha Hai, और भी बहुत सारी चीज, और उम्मीद करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और जिस प्रॉब्लम का सलूशन पाने के लिए आप इस आर्टिकल पर आये थे वो आपक मिल गया होगा।

अगर इस आर्टिकल ने आपकी किसी भी प्रकार से सहायता की हो तो किरपा इसे अपने दोस्तों के बिच जरूर शेयर करे। धन्यवाद।

THANK YOU FOR GIVING YOUR PRECIOS TIME 🙂

Frequently Asked Questions

मोबाइल में नेट नहीं चल रहा है तो क्या करे ?

अगर आपके मोबाइल में नेट नहीं चल रहा तो, तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल डाटा को ON/OFF करना है, अगर फिरभी नहीं चलता तो आपको अपने मोबाइल को Airoplane Mode में डालकर ON/OFF करना है, अगर ये दोनों तरीके काम नहीं करते तो आपको अपना फ़ोन स्विच OFF/On करना है। आपका नेट चलने लगेगा, अगर फिरभी नहीं चलता तो हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है जिसमे नेट न चलने के प्रॉब्लम को ठीक करने के और तरीके बताये है।

नेट नहीं चल रहा है तो क्या करे ?

सबसे पहले आपको अपना मोबाइल डाटा ON/OFF करके देख लेना है, फिर आपको Airoplane Mode भी ON/OFF करके देखा है। आपका नेट चलने लगेगा फिरभी नहीं चलता तो फ़ोन को स्विच ऑफ और फिर इन करिये। नेट जरूर चलने लगेगा।

नेट स्लो चल रहा है तो क्या करे ?

नेट स्लो चलने का एक मैन कारन नेटवर्क है अगर आपके फ़ोन में नेटवर्क नहीं नहीं है तो आपका नेट स्लो ही चलेगा, अगर नेटवर्क ठीक है तो आप एक बार अपने फ़ोन को Airoplane Mode पर डालकर हटा दीजिये, आपके नेट पर जरूर फर्क पड़ेगा। और एक बार Roaming भी चेक कर लीजिये अगर OFF हो तो ON कर लो।

नेट चलाने के लिए करना चाहिए ?

नेट चलाने के लिए आपको मेने बहुत सारे तरीके अपने आर्टिकल में बताये है। आप आर्टिकल को पढ़ कर अपनी समस्या को बहुत ही आसानी से ठीक कर सकते है।

Leave a Comment