हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे What is SOVA Virus in Hindi, OVA Virus क्या है, SOVA Virus के कैसे बचे, इन तीन चीजों के बारे में तो आपको जानना बहुत ही जरुरी है। और इनके साथ साथ इस आर्टिकल में SOVA Virus के बारे में और भी जानकारी लेंगे।

तो चलिए सुरु करते है और जानते है What is SOVA Virus in Hindi, SOVA Virus क्या है ?
What is SOVA Virus in Hindi – SOVA Virus क्या है ?
SOVA Virus क्या है ? – SOVA एक प्रकार का Banking Virus है, जो आपके फ़ोन में घुसकर आपके बैंक से सारे पैसे गायब कर देता है। इसको Russian भासा में उल्लू कहते है। India में ये SOVA Virus अबतक लगभग 300 से ज्यादा लोगो को हानि पंहुचा चूका है।
इसे भी पढ़े – Airtel का नंबर कैसे पता कर सकते है ?
ये वायरस इतना खरतनाक है की इसको आप अपने फ़ोन से डायरेक्ट डिलीट भी नहीं कर सकते, जब भी आप इसको डिलीट करने की कोशिश करेंगे, वो आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज शो करेगा “This App is Protected”.
ये SOVA Virus लगभग 200 से भी ज्यादा Banking Application को Mimic कर सकता है। आपने चाहे अपने फ़ोन में UPI डाला हो, Paytm, Phone pay डाला हो, ये हर एक Application को affect कर सकती है। और आपके बैंक का सारा पैसा एक सेकंड में उड़ा सकती है।
SOVA Virus फ़ोन में आता कैसे है ?
SOVA Virus का फ़ोन में आने के बहुत सारे कारण है, जिसमे से एक Main कारण है Mod Apk.
जी है दोस्तों, जब भी आप कोई Mod App या Crack App अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते हो तो, आपके फ़ोन में SOVA वायरस के आने के chances बहुत ही बढ़ जाते है। ज्यादा तर लोग पेसो वाली Application को फ्री में चलाने के लिए Mod Application इनस्टॉल करते है, और कुछ लोग Mode और Crack Game भी इनस्टॉल है।
और दूसरा कारन SOVA Virus का फ़ोन में आने का ये है, अगर आपका फ़ोन Rooted है तो भी बहुत ज्यादा Chances बढ़ जाते है SOVA Virus मोबाइल फ़ोन में आने का।
किन किन कारणों से SOVA Virus मोबाइल में आता है :-
SOVA Virus से क्या होता है ?
SOVA एक बहुत ही खतरनाक बैंकिंग वायरस है। अगर आपके फ़ोन में गलती से भी SOVA Virus आ जाता है, तो ये आपके बैंक में मजूद सारे पेसो को एक हो सेकंड में गायब कर सकता है।
यहाँ तक की ये आपके फ़ोन के कैमरा, ऑडियो, वीडियो, मैसेज, सभी को Access कर सकता है। आप जोभी चीज अपने फ़ोन पर करेंगे उसका सारा डाटा SOVA Virus देख सकता है, एक तरह से आपके फ़ोन का सारा कण्ट्रोल SOVA Virus के पास आ जाता है।
और आप अगर इस वायरस को डिलीट करने की कोशिश भी करते है तो आप Delete नहीं कर पाएंगे।
इसे भी पढ़े – Jio का नंबर कैसे पता करे 2022 में
SOVA Virus से कैसे बचे ?
SOVA Virus से कैसे बचे – दोस्तों अगर आप SOVA Virus से बचना चाहते है, तो आपको जो जो हम कह रहे है उनका विशेष रूप से ध्यान रखना होगा।
- सबसे पहले तो अगर आपने अपने फ़ोन में कोई भी MOD इंस्टॉल कर रखा है, तो उसको जल्दी से जल्दी Delete कर दे।
- एक बात का हमेसा ध्यान दे अगर आपका फ़ोन Rooted है, तो आपको Banking Application का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। तो अगर आपका फ़ोन Rooted है तो सभी Bank की Applications को डिलीट कर दे।
- आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना है, चाहे वो आपके दोस्त ने भी क्यों न बेझा हो।
- फ्रॉड कॉल से बचे, किस को भी अपना otp, UPI PIN और अपनी पर्सनल जानकारी बेवजह शेयर न करे।
तो उम्मीद करता हु SOVA Virus से कैसे बचे ? इसका जवाब मिल गया होगा।
SOVA Virus कहा से आया ?
ऐसा कहा जा रहा है की SOVA Virus एक Russian वायरस है, जो की खासकर India के लोगो को टारगेट करने के लिए बनाया गया है, ये SOVA का चौथा Generation है। Russian में SOVA का मतलब होता है “उल्लू”। तो अगर आप चाहते है की आपका भी उल्लू न बने तो किसी भी Link पर क्लिक करने या Mod App को इनस्टॉल करने से पहले 2 बार जरूर सोच ले।
क्युकी अगर गलती से भी ये वायरस आपके फ़ोन में आ गया, तो सेकंड के अंदर ही आपके बैंक में मोझूद सारे पैसे हवा की तरह गायब हो जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा। तो पहले ही सचेत रहे ताकि ऐसी कोई भी घटना आपके साथ न घटे।
आपको इन सभी वायरस से बचे रहना है, और इंटरनेट चलाते समय हमेसा अनजान लिंक पर जाना बंद करे। वरना हो सकता है आप भी Sova Virus का शिकार हो जाए।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना What is SOVA Virus in Hindi, SOVA Virus क्या है, SOVA Virus से कैसे बचे ? और उम्मीद करता हु ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर कर सकते है। और अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ कमी नजर आती है, या कुछ गलत लगता है तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये।
THANK YOU FOR GIVING YOUR PROCIOUS TIME 🙂
Frequently Asked Questions
SOVA Virus क्या है ?
Sova को Russian भासा में उल्लू कहते है, ये एक प्रकार का बैंकिंग वायरस है तो आपके फ़ोन में घुस जाता है, और आपके बैंक में से सारे पैसे उड़ा ले जाता है।
Sova Virus से कैसे बच सकते है ?
Sova Virus से बचने के लिए आपको दो बातो का ख्याल रखना होगा।
सबसे पहले तो अगर आपके फ़ोन में कोई भी MOD App है तो उसको Delete कर दे।
और दूसरा अगर आपका फ़ोन root है तो उसमे कोई भी बैंकिंग वाले Application use न करे।
SOVA Virus से क्या होता है ?
अगर गलती से भी ये वायरस आपके फ़ोन में आ जाता है, तो ये कुछ ही सेकंड में आपके बैंक को पूरा खली कर सकता है।
SOVA Virus से कितने लोगो को नुक्सान पंहुचा चुकी है ?
India में SOVA Virus से लगभग 200 से ऊपर लोगो को नुक्सान हो चूका है, इन सभी के बैंक से पैसे गायब हो गए है।