Dream11 Me Substitute Kaise Kare – 2023 (Win Grand League)

4.5/5 - (2 votes)

हेलो, दोस्तों तो आज हम बात करने वाले है Dream11 me Substitute Kaise Kare, Dream 11 में Substitute Player कैसे चुने? ये Dream 11 पर आया हुआ बिलकुल नया अपडेट है, अगर आप इस आर्टिकल को बाद में पढ़ रहे है तो ये अपडेट पुराना हो चूका है, लेकिन इसकी इम्पोर्टेंस उतनी है। Dream 11 का ये अपडेट आपको गेम में बहुत फ़ायदा करवा सकता है, और इस अपडेट के बाद से आपके GL जीतने के चान्सेस काफी ज्यादा बढ़ सकते है।

बहुत सारे लोग सवाल पूछ रहे है कि Dream11 me Substitute Kaise Kare, Player Add Kaise Kare, और साथ ही बहुत सारे लोगो के मन में अभी भी Confution है, क्युकी कुछ दिन पहले Dream 11 Ka Backup Player वाला अपडेट आया था, और अब Substitute वाला, तो क्या ये दोनों अपडेट एक ही है, या अलग अलग। अलग अलग है तो किस प्रकार से Dream 11 me Substitute Player का इस्तेमाल कैसे करे।

इस आर्टिकल में आपको आपके सभी सवालो के जवाब मिल जाएंगे, तो इस आर्टिकल को सुरु से लेखर आखिर तक जरूर पढ़ना, क्या पता ये अपडेट आपका बहुत फ़ायदा करवा दे। तो चलिए सुरु करते है और जानते है Dream11 Me Substitute Kaise Kare?

Dream 11 Backup Player Kya Hai

तो आपकी सबसे पहली confusion ये थी की आपको Dream 11 Substitute Player और Dream 11 Backup Player में अंतर समझ में नहीं आ रहा था। तो आपको सबसे पहले बता दे की Dream 11 Backup Player में ये होता है की यदि आपने मैच सुरु होने से पहले अपनी टीम बना ली, वहा आपको 4 Extra Backup Player चुनने का ऑप्शन मिल जाता है, आपको कोई भी Player को Backup में Add कर लेना है। फिर अगर Player Announce होने के बाद अगर आपकी टीम में कोई ऐसा Player रह जाता है, जो Playing 11 में न हो, तो इस स्तिथि में आपने जो Backup Player बनाये थे, उनमे से कोई भी Player आपकी टीम में खुद ब खुद ऐड हो जाएगा।

Dream11 Me Substitute Kaise Kare

ज्यादा जानने के लिए आप ये आर्टिकल एक बार जरूर पढ़ ले:- 👇👇👇

Dream 11 me Backup Kaise Kare in Hindi – Full Details (2023 Latest Update)

तो चलिए अब बात करते है, Dream 11 me Substitute Kya Hai, और Dream11 me Substitute Kaise Kare.

Dream 11 me Substitute Player Kya Hai

Dream 11 का ये एक नया और बड़ा अपडेट है, जिसका इस्तेमाल करके आपके Dream 11 में Winning के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे। बस बात यहाँ आती है कि आप इसको किस प्रकार से किस गेम में इस्तेमाल कर रहे हो। तो आपको इस बारे में बिलकुल चिंता करने की जरूरत नहीं, हम आपको Dream11 me Substitute Kaise Kare इसकी पूरी जानकारी देंगे। तो अब जो हम आपको बताने वाले है उसको बिलकुल ध्यान से पढ़ना:-

Dream11 me Substitute Kaise Kare

तो अब मैं आपको बताऊंगा की आप Dream11 me Substitute Kaise Kare, इस तरीके को हम आपको लिख के सही ढंग से नहीं समझ पाएंगे, इसलिए एक मेरे YouTube पर भाई है, जिन्होंने इस बारे में बहुत ही अच्छा वीडियो बनाया हुआ है। आप ये वीडियो देख लीजिये आपको Dream11 me Substitute Kaise Kare सब कुछ बिलकुल अच्छे ढंग से समझ में आ जाएगा।

Dream11 me Substitute Player Kaise Le

इस वीडियो में ये भी बताया गया है कि आप किस प्रकार से बहुत ही आसानी से Substitute Player की मदद से Grand Leauge को Win कर सकते है, तो वीडियो को सुरु से लेखर आखिर तक जरूर देखना, आपको सब कुछ क्लियर हो जाएगा, नहीं देखोगे तो हो सकता है आप कुछ बड़ा मिस कर दो।

साथ ही Dream11 me Substitute Player Kaise Le इस वीडियो में ये भी बताया गया है की आप कैसे बिना Entry Fee के Grand Leauge में Participate करके और Substitute Method का इस्तेमाल करके GL जीत सकते हो।

ये जरूर पढ़े:- Instagram se Mobile Number Kaise Nikale 2023 – With Live Proof

Conclusion

तो आज हमने जाना Dream11 me Substitute Kaise Kare – 2023 New Update, Dream11 me Substitute Player Kaise Le, उम्मीद करता हु आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। आप इस आर्टिकल को अपने सभी उन दोस्तों में भी शेयर कर सकते है, जिनको इस अपडेट के बारे में नहीं पता है, ताकि उनके भी ड्रीम 11 में जितने के चान्सेस बढ़ जाए।

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी चीज समझने में परेशानी आ रही हो, या आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

आर्टिकल को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

Dream11 में 1 नंबर पर कैसे आए?

Dream11 में 1 नंबर पर आना मुश्किल तो है लेकिन नामुमकिन भी नहीं, इसलिए एक बील्कुल नया अपडेट भी आया है, जिसकी मदद से आपके 1 नंबर पर आने के चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे। ये अपडेट Substitute Player का है, बहुत सारे लोगो ने इस मेथड से जीता भी है, पूरा जानने के लिए आर्टिकल पढ़ सकते हो।

Dream 11 में Substitute Player कैसे चुने?

Dream 11 में Substitute Player चुनना आपके लिए बहुत फायदे मंद हो सकता है, लेकिन इसका सही से चयन करना बहुत जरुरी है। अगर आपको Substitute के बारे में नहीं पता, और Player कैसे चुनना है ये भी नहीं पता तो आर्टिकल एक बार जरूर पढ़ ले।

क्या मैं मैच सुरु होने के बाद Dream 11 में टीम बदल सकता हु?

जी, हां आप ऐसा कर सकते है Backup Player का इस्तेमाल करके, अगर आप अपने Team में Backup Player भी ऐड कर लेते है, और अगर कोई आपकी Team से player Playing 11 में नहीं आता, तो उसकी जगह दूसरा प्लेयर आपके Backup Player में से आपके टीम में ऐड हो जाएगा।

क्या हम dream11 में इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकते हैं?

जी हां, बिलकुल आप एक इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग कर सकते हो।

Dream11 me Substitute Player Kaise Le

इसका पूरा प्रोसेस हमने अपने आर्टिकल में बताया है तो आप एक बार उसे जरूर पढ़ ले, आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा।

Leave a Comment