Dream 11 me Backup Kaise Kare in Hindi – Full Details (2023 Latest Update)

4.7/5 - (18 votes)

हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Dream 11 me Backup Kaise Kare in Hindi, जैसा की आपको पता होगा Dream 11 में एक बिलकुल नया अपडेट आया है। जोकि बहुत ही धमाकेदार है, इससे आपको Dream 11 में बहुत ही फ़ायदा मिलने वाला है। बहुत बार ऐसा हुआ करता था की आप अपनी टीम तो बना लेते थे लेकिन कई बार उस टीम में से कई प्लेयर किसी कारन से खेल नहीं पाते थ, तो ऐसे में आपका Match जीतना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता था।

Dream 11 me Backup Kaise Kare in Hindi

तो इसी को देखते हुए Dream 11 ने बिलकुल नया अपडेट लाया है जोकि है Dream 11 Backup Update. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे की Dream 11 Backup Update Kya Hai, Dream 11 me Backup Kaise Kare in Hindi, Dream 11 Backup Rules और बाकी सबकुछ, तो चलाइये सुरु करते है।

Dream 11 Backup Update Kya Hai

Dream 11 me Backup Kaise Kare :- तो दोस्तों Dream 11 ने हाल ही में एक नया अपडेट लाया है, जिससे बहुत सारे लोगो को काफी फ़ायदा होने वाला है। बहुत बार ऐसा हुआ करता था की आप Match सुरु होने से पहले ही Team बना लिया करते थे, पर जैसे की आपको पता है Team में कौनसा प्लेयर खेल रहा है कौनसा नहीं वो मैच सुरु होने के कुछ देर पहले ही पता चलता है, जब उसका Lineup आता है।

ऐसे में अगर आप घर से बहार हो या आपके पास आपका फ़ोन नहीं हो तो, आप अपनी टीम गेम के अनुसार चेंज नहीं कर पाएंगे, और आपके टीम में वो प्लेयर भी शामिल हो जाएंगे, जो मैच में नहीं खेल रहे हो। और इस स्तिथि में आपका जीतना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाएगा। आप पढ़ रहे है Dream 11 me Backup Kaise Kare.

ऐसे में Dream 11 me Backup काम आएगा जोकि बिलकुल नया Update, इस Backup in Dream 11 in Hindi में आप जब अपनी टीम बनाते है तो वहा आपको 4 Backup Player select करने का ऑप्शन मिल जाता है, आपको सभी प्लेयर में से किसी भी 4 प्लेयर को सेलेक्ट कर लेना है। अब अगर ऐसा होता है की आपके बनाये गए टीम में से कोई प्लेयर किसी कारन से नहीं खेल पता तो उसकी जगह जो आपने Backup में Player रखे थे वो ले लेंगे।

इसके कुछ Dream 11 Backup Rules भी है जो आपको निचे देखने को मिलेगा, Dream 11 me Backup Kaise Kare in Hindi आर्टिकल को पढ़ते रहिये:-

इसे भी पढ़े:- Instagram se Mobile Number Kaise Nikale 2023 – With Live Proof

Dream 11 me Backup Kaise Kare in Hindi

तो चलिए अब जान लेते है Dream 11 me Backup Kaise Kare in Hindi, ये प्रोसेस बहुत ही सिंपल होने वाला है, बस आपको बताये गए स्टेप्स को एक एक करके फॉलो करना है, अगर लिखा हुआ ठीक से समझ न आए तो आप निचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते है, ताकि आपको और अच्छे से समझ आए, चलिए सुरु करते है:-

  • सबसे पहले आपको Dream 11 App को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको नॉर्मली अपनी टीम बना लेनी है, जैसे आप हमेसा बनाते है।
  • फिर आपको My Team वाले सेक्शन पर चले जाना है, आपने जो भी टीम बनायीं होगी उसके ठीक ऊपर Backup Add करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • अगर ऐसे नहीं करना तो आपको डायरेक्ट बनायीं हुए टीम को ओपन कर लेना है, निचे की तरफ आपको “Backup” का ऑप्शन दिख जाएगा।
  • अगर आपको दोनों में से कही पर भी Backup in Dream 11 नहीं मिलता तो आपको सिम्पली एक बार Playstore से Dream 11 App को Update कर लेना है।
  • फिर आप जैसे ही दोनों में से किसी भी Backup वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है आपको 4 box नजर आ जाएंगे, जिसमे आप एक्स्ट्रा 4 ओर प्लेयर को ऐड कर सकते है।
  • आप अपने अनुसार प्लेयर को सेलेक्ट कर लीजिये, और फिर Save पर क्लिक कर दे।
  • बस अब आपका Dream 11 me Backup Player Select हो चुके है, अब कोई प्लेयर अगर Lineup में नहीं होता तो आपके दिए गए Backup Players में से अपने आप ऐड हो जाएंगे।
Dream 11 me Backup Kaise Kare in Hindi

तो ये था पूरा प्रोसेस Dream 11 me Backup Kaise Kare in Hindi का, अब इसके साथ कुछ छोटे छोटे रूल भी है जिसको अपने ध्यान में रखना है, चलिए जानते है Dream 11 Backup Rules.

Dream 11 Backup Rules

जब भी आप backups in dream 11 in hindi करते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है, जिससे आपके जितने का चान्सेस काफी ज्यादा बढ़ सकते है, तो कुछ Rules है जिसको आपको जानने जरुरी है:-

  • सबसे पहला तो ये आप 4 ही Backup Player को सेलेक्ट कर सकते हो।
  • जब भी आप 4 Extra Backup Player Select करते है तो आपको ध्यान रखना है की आप अपने Priority के हिसाब से ही प्लेयर को सेलेक्ट करे, जैसे की अगर आप चाहते है कोई एक बाँदा अगर गेम नहीं खेल पता तो इसकी जगह फलाना पाल्येर ही आये। तो इसके लिए आपको फलाना प्लेयर को सबसे आगे रखना है।
  • Priority Order B1 (1st) > B2 > B3 > B4 (Last) कुछ इस प्रकार रहने वाला है, जैसे की अगर कोई प्लेयर किसी कारन से नहीं खेल पता तो इसकी जगह B1 अपने आप सेलेक्ट हो जाएगा, अगर B1 भी नहीं खेल पता तो B2 आएगा इसी तरह से अगर B1 B2 B3 में से अगर कोई नहीं खेल पता तब जाकर B4 खेलेगा। आप ऐसा नहीं कर सकते है सीधा B4 ही खेले। इसी लिए अपने Priority के हिसाब से प्लेयर का चयन करे। आप पढ़ रहे है Dream 11 me Backup Kaise Kare.
  • अगर आपके टीम से 1 प्लेयर नहीं खेलता तो Backup से 1 प्लेयर ऐड हो जाएगा, अगर 4 प्लेयर नहीं खेल पाते तो पुरे चार प्लेयर Backup से Add होंगे।

तो ये था Backup in Dream 11 in Hindi का Dream 11 Backup Rules, इन सभी का आप जरूर से ध्यान रखे, ताकि आप अच्छे से अपनी Team बना सको। और आपके जितने के चान्सेस ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके।

Disclaimer:- हम किसी भी प्रकार के Sports Betting App को प्रमोट नहीं करते, ये आर्टिकल सिर्फ Dream 11 के नए अपडेट की जानकारी देने के लिए लिखा गया है। इसमें आपके पैसे का नुकसान हो सकता है तो आप अपने रिस्क पर ही खेले।

इसे भी पढ़े:- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare 2023 – Live Proof

Conclusion

तो आज हमने बहुत कुछ सीखा और जाना जैसे की Dream 11 Backup Update Kya Hai, Dream 11 me Backup Kaise Kare in Hindi 2023, Dream 11 Backup Rules, और उम्मीद करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होबा। और आपको Dream 11 के इस नए अपडेट की पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है, जिसको इस आर्टिकल की जरूरत है। अगर आपके मन में कोई सवाल है, या इस आर्टिकल में कोई गलती नजर आयी हो तो आप हमे निचे कमेंट करके बता सकते है। हम आपके कमेंट का रिप्लाई 24 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

आर्टिकल को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए सुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

Backup Available For This Match Dream11 in Hindi

इसका मतलब ये होता है की आपने पहले कभी इस मैच के लिए Backup बना रखा है, आप चाहे तो उसी को रहने दे सकते हो या फिर नया Backup Player भी बना सकते हो।

Dream 11 में बैकअप कैसे करे?

जब आप अपनी Team बना लेते है तो My Team वाले सेक्शन में ही आपको Backup का ऑप्शन मिल जाता है। इसका पूरा प्रोसेस हमने अपने आर्टिकल में बताया है आप एक बार उसे जरूर पढ़ ले।

Backups in Dream 11 in Hindi

Dream 11 का ये एक बिलकुल ही नया अपडेट आया है, जिसमे आप बैकअप के तोर पर 4 एक्स्ट्रा प्लेयर को रख सकते है कि अगर किसी कारन से आपका कोई प्लेयर मैच में नहीं खेल पता तो, आपके बनाये गए बैकअप प्लेयर उसकी जगह ले लेंगे।

Leave a Comment