हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Accessing and Downloading Your Facebook Information, के बारे में। फेसबुक का इस्तेमाल तो आप सभी करते ही होंगे, पर क्या आपको फेसबुक के सभी फीचर के बारे में पता है। नहीं ऐसा नहीं हो सकता कि आपको फेसबुक के बारे में पूरी तरह से पता हो, आप फेसबुक सिर्फ चैटिंग, वीडियो और फोटो देखने के लिए करते है।
तो आज फेसबुक के ही एक फीचर Accessing and Downloading Your Facebook Information के बारे में जानेंगे की आखिर ये है क्या और ये किस चीज के काम में आता है। तो आपको आर्टिकल को सुरु से लेकर आखिर तक पढ़ना है, चलिए सुरु करते है और जानते है Accessing and Downloading Your Facebook Information.
Accessing and Downloading Your Facebook Information Meaning in Hindi
अगर हम इस सब्द का हिंदी में मतलब क्या होता है ये जानना चाहे तो इसका मतलब होगा “आपकी फेसबुक जानकारी तक पहुँचना और डाउनलोड करना” अभी हम इसके बारे में आगे जानेंगे, और साथ ही ये भी जानेंगे की इस फीचर का फ़ायदा क्या है किस काम ये फीचर आता है।
Accessing and Downloading Your Facebook Information => “आपकी फेसबुक जानकारी तक पहुँचना और डाउनलोड करना”
Accessing and Downloading Your Facebook Information क्या होता है?
देखिये इस पुरे लाइन में दो सब्द आ रहे है Accessing Your Facebook Information, and Downloading Your Facebook Information यानी की आप अपने फेसबुक की जानकारी को हासिल करो, और दूसरा अपने फेसबुक की सभी जरुरी जानकारी जैसे फोटोज वीडियो, पोस्ट और दूसरी जानकारी को अपने फ़ोन में डाउनलोड करो।
ये फीचर फेसबुक पर बहुत पहले से है, लेकिन बहुत सारे लोगो को अभी भी इसके बारे में नहीं पता है, और पता है भी तो इस फीचर की उनके पास कोई ज्यादा जानकारी नहीं है।
इसे भी पढ़े:- Facebook Page Par Followers Kaise Badhaye 2023 – (5k Free)
इस सेटिंग तक पहुंचने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है:-
- आपको सबसे पहले अपना Facebook App खोल लेना है।
- फिर आपको निचे प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
- फिर Setting & Privacy पर Tap करना है और Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अगले पेज पर आपको Profile Setting का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, उसपे सिम्पली क्लिक कर देना है।
- फिर सारी सेटिंग खुल जाएगा वही निचे आपको “Your Facebook Information” दिख जाएगा। वही आपको Accessing and Downloading Your Facebook Information वाली सेटिंग देखने को मिल जाएगी।
- हलाकि ये फीचर आपको डायरेक्ट देखने को नहीं मिलेगी ये आपको अलग अलग नाम से देखने मिलेग, जैसे कि:-
Access Profile Information:- इस आप ये पता लगा सकते हो की आपने अपने फेसबुक अकाउंट से क्या क्या चीजे की, कौनसी वीडियो देखि, कौनसी पोस्ट लाइक, आपकी सभी recent activities और भी बहुत कुछ, को आप देख भी सकते है और चाहे तो एक सिंपल क्लिक में डाउनलोड भी कर सकते हो।
Activity Log:- इसमें आप अपने फेसबुक पर किये गए सभी Activities को बड़ी आसानी से देख सकते हो।
Download Profile Information:- इस ऑप्शन से आप अपने प्रोफाइल के पुरे इनफार्मेशन जैसे की वीडियो, फोटो, पोस्ट को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
Transfer a copy of Your Informarion:- आप अपने फेसबुक प्रोफाइल के जरुरी इनफार्मेशन को जैसे फोटोज वीडियो आदि को दुसरे प्लेटफार्म जैसे की Google photos, Google Docs, Dropbox, Koofr पर शेयर कर सकते है।
Accessing and Downloading Your Facebook Information किस काम आता है?
जैसे की हमने आपको ऊपर बताया की Accessing and Downloading Your Facebook Information ये कोई डायरेक्ट फीचर नहीं है, बल्कि बहुत सारे फीचर को एक साथ मिलकर इसको ये नाम दिया गया है।
इन सभी ऑप्शन की मदद से आप अपने फेसबुक प्रोफाइल की सभी जानकारी को देख सकते हो, आप ये देख सकते हो की आपने अपने फेसबुक पर क्या सर्च किया था, कौनसी वीडियो लाइक की, क्या पोस्ट शेयर किया सबकुछ, और साथ ही आप चाहे तो इन सभी जानकारिओं को अपने अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते हो। और जरूरत पढ़ने पर आप फेसबुक इनफार्मेशन की एक कॉपी बनाकर अपने दुसरे सर्विस में ट्रांसफर कर सकते हो।
इसे भी पढ़े:- Facebook Ka Password Kaise Pata Kare 2023 – Top 3 Tricks
Accessing and Downloading Your Facebook Information कैसे इस्तेमाल करे?
इस सेटिंग तक पहुंचना का तरीका तो आपको ऊपर बता दिए है, तो आपको उनमे जिस भी ऑप्शन का इस्तेमाल करना है उसपे क्लिक करके आगे का प्रोसेस कर सकते हो। आप अपने फेसबुक के इनफार्मेशन को देख सकते हो, और डाउनलोड भी कर सकते हो चाहो तो दुसरे सर्विस में ट्रांसफर भी कर सकते हो।
How to Download All Facebook Information
अगर आपको इसका पूरा प्रोसेस हिंदी में वीडियो के माधयम से जानना है, तो आप हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये, अब इस आर्टिकल के साथ ही एक वीडियो लगा देंगे।
Coclusion
तो आज के इस आर्टिकल में Accessing and Downloading Your Facebook Information के बारे में अच्छे से जान लिया, और उम्मीद करता हु आपको आर्टिकल पसंद होगा। लेकिन फिरभी आपको आर्टिकल में कोई दिक्क्त नजर आयी हो या आपके मन में कोई सवाल आ रहा हो तो आप हमे निचे कमेंट करके बता सकते है।
हम आपकी समस्या का समाधान 24 घंटे के अंदर लाने की पूरी कोशिश करूँगा। धन्यवाद।
आपका दिन रात दोनों सुबह हो, आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत सुक्रिया 🙂
Frequently Asked Questions:-
How to download your Facebook information when your account is disabled?
अगर आपका फेसबुक अकाउंट डिसेबल हो गया है तो इस स्तिथि में आपको कभी कभी इनफार्मेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है, अगर नहीं मिलता तो सबसे पहले आपको अपना फेसबुक अकाउंट किसी भी तरह एक्टिव करवाना होगा, तभी आप अपने फेसबुक के इनफार्मेशन को डाउनलोड कर पाओगे।
How do I download and access my Facebook information?
ये बहुत ही सिंपल प्रोसेस है जिसको हमने अपने आर्टिकल में बताया है, आप एक बार हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा किस तरह फेसबुक इनफार्मेशन को एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हो।
अपनी फेसबुक इनफार्मेशन कैसे डाउनलोड करे?
इसके लिए आपको अपने फेसबुक ऐप्प पर जाना है, फिर Setting & Privacy से Setting वाले ऑप्शन पर जाना है, वहा आपको प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक कर देना है। फिर आपको फेसबुक इनफार्मेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन आपको मिल जाएगा।
Accessing and downloading your Facebook information Instagram
ये आर्टिकल इंस्टाग्राम के ऊपर तो नहीं है लेकिन हां दोनों हो Meta के Product है तो लगभग दोनों का हि प्रोसेस एक जैसा ही है। अगर आप कमेंट करते है तो मैं इस्पे एक आर्टिकल ले आऊंगा।
Community standards problem
Please solve this problem
Received my Facebook account
My Facebook account received