RRN Number Kya Hota Hai in Paytm – कैसे पता करे 2023

4.8/5 - (5 votes)

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे, RRN Number Kya Hota Hai in Paytm, What is RRN Number in Paytm. जब भी आप Paytm के कस्टमर केयर को कॉल करने की कोशिश करते है तो वो आपसे RRN और Reference नंबर की माँग करते है। पर बहुत खोजने के बाद भी आपको RRN और Reference नंबर का पता नहीं चल पता। तो अब आपको चिंता करने की बाद नहीं है अब आपको RRN Number in Paytm, or Reference Number खोजने का सबसे आसान तरीक़ा बताएँगे ।

तो चलिए सुरू करते है और जानते है RRN Number Kya Hota Hai, आपको आर्टिकल को सुरू से लेकर आख़िर तक पढ़ना है, नहीं तो फिर आप बाद में पूछोगे Paytm में RRN कौनसा है और Reference नंबर कौनसा है ।

RRN Number Kya Hota Hai – What is RRN number in Paytm

तो सबसे पहले आपको बताना चाहूँगा की RRN Number का फुल फॉर्म होता है Reference Number. इससे आपको पता चल गया होगा कि RRN नंबर को ही Reference नंबर कहते है । लेकिन ये दोनों नंबर अलग अलग होते है ।

आपने देखा होगा जब भी आप Customer Care को कॉल करते होंगे तो आपसे 4 अंकों RRN Number पूछा जाता है, और जब Paytm Reference नंबर पूछा जाता है तो वो 12 अंकों का पूछा जाता है । तो जैसा की आप समझ पा रहे होंगे दोनों सब्दों का मतलब एक होने के वाबज़ूद दोनों की नंबर अलग अलग होते है ।

तो चाहिए अब एक एक करके जानते है RRN in Paytm Kaunsa Hota Hai, Paytm me Reference Number Kaunsa Hota Hai.

Paytm Reference नंबर कैसे पता करे?

अगर आप Customer Care को कॉल करते हो और वो Reference नंबर पूछता है तो आपको अपना Reference नंबर कुछ इस प्रकार पता करना है:-

rrn number kya hota hai, rrn number in paytm

  • आपको सबसे पहले अपना Paytm App ओपन कर लेना है ।
  • आपको अपने Paytm के पासबुक पर चले जाना है ।
  • आप थोड़ा सा ऊपर करेंगे तो आपको आपकी सारी Transaction की हिस्ट्री दिखने लगेगी, आपको जिस भी Transaction की Reference नंबर निकालना है, उसपे क्लिक कर देना है ।
  • फिर आपको अगले पेज पर UPI Ref No. दिखेगा उसके आगे एक नंबर लिखा होगा वही आपका Reference नंबर है ।

RRN Number Kaise Pata Kare

तो चलिए अब जानते है की आख़िर Paytm में RRN Number Kya Hota Hai और पता कैसे करे? तो इसके लिए भी स्टेप्स बहुत सिंपल है । आपको करना ये है कि जिस तरीक़े से आपने Reference नंबर निकाला था, उसी से आप Reference Number तक पहुँच जाए ।

RRN Number Kaise Pata Kare

आपको बता दें की Reference Number के आख़िरी के 4 Digit हि RRN Number होता है । जी हा आपको अलग से कोई RRN नंबर खोजने की ज़रूरत नहीं है । Reference नंबर का आख़िरी 4 Digit ही RRN नंबर होता है ।

इन्हे भी जरूर पढ़े:-

Instagram se Mobile Number Kaise Nikale 2023 – With Live Proof

Instagram Ka Password Kaise Pata Kare 2023 – Live Proof

Conclusion

तो आज की इस आर्टिकल में हमने जाना RRN Number Kya Hota Hai in Paytm, What is RRN Number in Paytm उम्मीद करता हूँ आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा और जो चीज को आप ढूँढने आये थे वो भी आपको मिल गया होगा ।

अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों में इसे शेयर कर सकते है । और अगर आपको आर्टिकल में कोई भी गलती नज़र आयी हो या आपको कुछ पूछना हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते है । आपको रिप्लाई जल्दी से जल्दी मिलेगा । सुक्रिया ।

आर्टिकल को पढ़ने के लिए अपना क़ीमती समाये देने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया 😊

Frequently Asked Questions:-

क्या RRN or Reference अलग अलग होते है?

अलग अलग तो नहीं लेकिन जो आपका Reference नंबर होता है, उसके आखिर के 4 डिजिट को ही RNN नंबर कहते है। अगर आपको ये दोनों नंबर निकालना सीखना है तो आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है।

Paytm Customer Care Number Kya Hai?

अगर आपको Bank, Wallet Paytm से रिलेटेड कोई सहायता चाहिए तो उनके Customer Care का नंबर 0120-4456-456 ये है।

Where is RRN Number in Paytm?

Paytm में RRN Number आपको अपने किये गए ट्रांसक्शन में देखने को मिल जाता है, ट्रांसक्शन डिटेल में आपको रिफरेन्स नंबर मिलता है, उसी के आखिरी के 4 अंको के नंबर को RNN कहते है। अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़े।

Leave a Comment