Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye 2023 (3 सबसे आसान तरीके)

Rate this post

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye, Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye. आज के जमाने में लगभग सभी के पास 2 सिम कार्ड होता ही है, लेकिन जैसा की आपको पता है की आप एक मोबाइल में सिर्फ एक ही WhatsApp इनस्टॉल कर सकते हो, जिसमे एक ही नंबर लिंक कर सकते हो।

Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye
Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye, Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

ऐसे में बहुत सारे लोग चाहते है की वो अपने दुसरे नंबर से भी Whatsapp का इस्तेमाल कर सके। ऐसे में उनके मन में ये सवाल आता है की Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye. तो इसी का जवाब में इस आर्टिकल में बताने वाला हु की आप 1 Phone Me 2 WhatsApp Kaise Chala Sakte Ho.

आपको में बहुत सारे अलग अलग तरीके बताऊंगा, जिनमे से आप किसी का भी इस्तेमाल करके Ek Phone Me Do Whatsapp चला सकते हो। तो चलिए सुरु करते है।

#1 – Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

Ek Phone Me 2 Whatsapp चलाने के लिए सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है WhatsApp Business. जी हां, दोस्तों ये Whatsapp का अपना ऑफिसियल App है जिसका इस्तेमाल आप एक Normal Whatsapp की तरह भी कर सकते हो।

जैसा की आपको पता ही होगा इस Whatsapp को बिज़नेस करने वाले लोगो के लिए बनाया गया था, लेकिन आप Normal Whatsapp के साथ इसे भी अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो, और अपने दुसरे नंबर को Whatsapp Business में लिंक कर सकते हो। और फिर Ek Phone Me Do Whatsapp चलाने का मजा उठा सकते हो।

तो ये था, एक बिलकुल Official तरीका Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye इसका। अब हम बात करते है अगर आप Whatsapp Business का इस्तेमाल नहीं करना चाहते और आप एक Normal Whatsapp ही इस्तेमाल करना चाहते है तो आप आर्टिकल आगे पढ़ते रहे –>

इसे भी पढ़े – Jio Phone Me Photo Edit Kaise Kare, Jio Phone Photo Editor Online

#2 – Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

तो चलिए अब हम अपने दुसरे तरीके पर आते है, आजकल के ज्यादातर फोनो में एक फीचर दिया जाता है “Clone App” करके ‘नाम अलग अलग हो सकते है, अलग-अलग फोनो के हिसाब से’ आप इन Apps का भी इस्तेमाल Ek Phone Me Do Whatsapp चलाने के लिए कर सकते हो।

इस मेथड को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन या मोबाइल में “Clone App” वाला ऑप्शन ढूँढना होगा। अलग अलग फ़ोन की कंपनी में इसका नाम कुछ इस प्रकार होगा –>

Phone CompanyApp Name
Samsung SmartphoneDual Messenger
Xiaomi SmartphoneDual Apps
Oppo SmartphoneClone Apps
Vivo SmartphoneApp Clone
Huawei SmartphoneApp Twin
Honor SmartphoneApp Twin
Asus SmartphoneTwin Apps
Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

जब आपको अपने फ़ोन के हिसाब से App मिल जाता है, आपको सिम्पली उस App में जाके Whatsapp का एक Clone या Twin Create कर लेना है। उसे आपके Normal Whatsapp का एक हूबहू कॉपी बन जाएगा।

फिर आप उस Clone App में अपने दुसरे नंबर को लिंक कर सकते है और 1 फ़ोन में 2 व्हॉट्सपप्प का मजा उठा सकते है।

Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

तो ऊपर हम आपको 2 तरीके बता चुके है Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye, Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye. और जरूर से ये दोनों तरीके काम कर रहे होंगे। लेकिन अगर आपको इसे भी अलग कोई तरीका चाहिए तो निचे और पढ़ते रहिये –>

इसे भी पढ़े – Bina OTP Ke Call Deatails Kaise Nikale – 2022 Best Trick

#3 – Ek Phone Me Double Whatsapp Kaise Chalaye

Note:- तो दोस्तों जो तरीका अब में आपको बताने जा रहा हु, वो बिलकुल भी Official तरीका नहीं है, और न ही में इस तरीके को आपको इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहा हु। आप अपने रिस्क पर इस App का इस्तेमाल करे।

तो दोस्तों हम बात कर रहे एक GB Whatsapp की, जी हां दोस्तों आप इनका भी इस्तेमाल करके अपने फ़ोन में दो Whatsapp का इस्तेमाल कर सकते है। इन Apps में Normal Whatsapp के मुताबिक काफी ज्यादा Extra feature देखने को मिल जाते है।

पर जैसा की मेने आपको बताया की ये Whatsapp का Official App नहीं है तो इसको अपने रिस्क पर ही इस्तेमाल करे। इस App के और भी काफी ज्यादा वर्शन आते है जैसे की Gb, FM, WhatsApp, WhatsApp Gold etc आप इन सभी को एक साथ भी डाउनलोड करके 4 5 whatsapp अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है।

इसे भी पढ़े – Instagram Ka Password Kaise Pata Kare 2022 – New Method

Conclusion

तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में जाना Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye, Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye, Double WhatsApp Kaise Chalaye, 1 Phone Me 2 Whatsapp Kaise Chalaye. और उम्मीद करता हु की आप जिस चीज के जानकारी लेने के लिए आप हमारे आर्टिकल में आये थे उस चीज की जानकारी आपको जरूर मिल गयी होगी।

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कुछ भी समझने में दिक्क्त आयी हो, या आपको लगता है की आर्टिकल में कुछ गलती है तो आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते है हम आपके कमेंट का जवाब 24 जानते के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यबाद।

इस आर्टिकल को पढ़ने में अपना कीमती समय देने के लिए सुक्रिया। 🙂

Frequently Asked Questions

Ek Mobile Me Do Whatsapp Kaise Chalaye?

एक मोबाइल में दो Whatsapp चलने के बहुत सारे तरीके है, सबसे पहला Whatsapp Business, दूसरा Clone App, तीसरा Gb Whatsapp. ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़ सकते है।

एक फ़ोन में कितने Whatsapp चला सकते है?

एक फ़ोन में आप जितने चाहे उतने whatsapp चला सकते है, तरीके जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है।

Normal Whatsapp और Whatsapp Business में अलग अलग नंबर एक फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है?

जी हां, आप Normal Whatsapp और Whatsapp Business दोनों में अलग अलग नंबर से रजिस्टर कर सकते है, और एक ही फ़ोन में दो whatsapp चलाने का मजा उठा सकते है।

Leave a Comment