Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare – 2023 (सबसे आसान तरीका)

Rate this post

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare, Number kiska Hai Kaise Pata Kare अगर आपके पास किसी का नंबर है और आप उसका नाम पता करना चाहते है तो इस आर्टिकल को सुरु से लेके आखिर तक जरूर पढ़े।

तो चलिए जानते है की Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare, और इसके साथ हम ये भी सीखेंगे की फ़ोन किसका आ रहा पता कैसे करे।

Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare
Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare – 2022 (सबसे आसान तरीका)

एक बात का ध्यान रखिये बताने का तो में आपको हजार तरीके बता सकता हु, जिनसे आप चुटकियो में मोबाइल नंबर से किसी का भी नाम पता कर सकते हो। लेकिन आपकी Security और Privacy भी इम्पोर्टेन्ट है इसलिए मै आपको बाकि वेबसाइट की तरह कोई भी ऐसा तरीका नहीं बताऊंगा जिससे आपको बाद में दिक्क्त सहनी पड़े।

True Caller App से Mobile Number se Naam Kaise Pata Kare

सबसे पहला और सबसे सरल तरीका किसी के मोबाइल नंबर से नाम पता करने का Truecaller App है। किसी भी व्यक्ति का नंबर से नाम जानने के लिए इसे बेहतरीन App कोई सा भी नहीं है। साथ ही इसके काफी सारे अलग फायदे भी है, जिसको हम बाद में जानेंगे। पहले जानते है True Caller App से Mobile Number se Naam Kaise Pata Kare.

Step 1 – सबसे पहले आपको True Caller App को प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर लेना है।

Step 2 – इनस्टॉल करने के बाद आपको App ओपन कर लेना है।

Step 3 – फिर आपको अपना फ़ोन नंबर देके Sign in कर लेना है।

Step 4 – Sign in करने के बाद आपको ऊपर नंबर सर्च करने का ऑप्शन देखेगा।

Step 5 – आपको जिस भी नंबर का नाम जानना है वो डायल करना है। आपको उसका नाम और साथ ही लोकेशन भी दिख जाएगी।

इसे भी पढ़े – Jio Sim का नंबर कैसे पता करे 2022 – Jio Sim का नंबर कैसे निकाले

बिना True Caller App इनस्टॉल किये नंबर किसका है कैसे पता करे

अगर आप बिना किसी True Caller को इनस्टॉल किये नंबर किसका है ये जानना है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको गूगल पर ये सर्च करना है ‘True Caller Website’ और जोभी पहली साइट होगी उसको ओपन कर लेना है।
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको नंबर सर्च करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • आपको उसमे नंबर दाल देना है और सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Sign in करने को बोला जाएगा आप अपनी किसी भी ID से Sign in कर लेना।
  • फिर आपने जो नंबर डाला था उसका नाम साथ में लोकेशन और फोटो भी दिख जाएंगी।

ध्यान दे! True Caller वेबसाइट से आप सिर्फ 4 से 5 बार ही नंबर सर्च कर सकते हो, अगर आपको इसे ज्यादा नंबर सर्च करना है तो आप True caller app को इनस्टॉल कर सकते हो जिसका प्रोसेस मेने ऊपर बताया है।

Paytm से Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare

तो दूसरा तरीका भी बहुत ही आसान है, आजकल सभी लोग Online Trasaction करने के लिए Paytm तो इस्तेमाल करते ही है, तो आज में आपको सिखाऊंगा की आप कैसे Paytm से Number kiska Hai Kaise Pata Kare. अगर आपके पास Paytm नहीं है और Google Pay, Phone Pay Amazon Pay कोई सा भी दुसरा App है उसे भी आप आसानी से नंबर से नाम पता कर सकते हो। प्रोसेस सबका एक जैसा ही होगा तो चलिए जानते है।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Paytm App को ओपन कर लेना है।
  • ओपन करने के बाद फ्रंट पर ही आपको To Mobile या Scan and Pay का ऑप्शन दिख रहा होगा, आपको दोनों में से किसी भी एक पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको दोनों ही ऑप्शन में मोबाइल नंबर लिखने का ऑप्शन मिलेगा।
  • आपको जिस भी नंबर की जानकारी चाहिए वो नंबर दाल देना है और Proceed कर देना है।
  • फिर आप देख पाएंगे की आपको नंबर का नाम बिलकुल बिच में शो हो जाएगा कुछ उस तरह से।

इस पुरे स्टेप्स को आप गूगल app जैसे Phone Pay, Google Pay, Amazon Pay etc सभी पर कर सकते हो।

Telegram Bot से Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare

आप चाहे तो टेलीग्राम बोट की मदद से भी किसी भी नंबर से नाम पता लगा सकते हो, और साथ ही साथ आप उस नंबर पर रजिस्टर्ड ईमेल भी पता कर सकते हो।

ध्यान रखे इसका इस्तेमाल सिर्फ अपने जानकारी करने के लिए। इस तरीका का इस्तेमाल गलत काम करने के लिए बिलकुल भी न करे तो ही अच्छा है।

आप इस लिंक पर क्लिक करके Telegram Bot का इस्तेमाल कर सकते हो, उसके बाद बस जिस भी नंबर का नाम जानना चाहते हो वो नंबर डालना है, आगे से आपको इंस्टेंट उस नंबर की जानकारी आपको मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े – Airtel Ka Number Kaise Nikale in 2022 – (8 Best Ways)

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare, Number kiska Hai Kaise Pata Kare और उम्मीद करता हु आपको आर्टिकल से कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा।

दोस्तों अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के बिच शेयर जरूर करे। धन्यवाद।

सुक्रिया, इस आर्टिकल को अपना कीमती देने के लिए 🙂

Frequently Asked Questions

किसी का फ़ोन आरा है तो कैसे पता करे किसका नंबर है?

कॉल आने पर किसका नंबर है ये पता करने के लिए आप अपने फ़ोन में True Caller Application को इनस्टॉल कर सकते हो। ये आपको कॉल आने वाले पर कॉल करने वाले का नाम भी बता देगा।

मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे?

मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए आपको सबसे पहले True Caller की वेबसाइट ओर जाना है, और जिसका भी नाम जानना है उसका नंबर डायल करना है और सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। Sign in करके उस नंबर की साड़ी इनफार्मेशन आपको मिल जाएगी।

किसका नंबर है कैसे पता करे?

मोबाइल नंबर किसका हो ये पता करना बहुत ही आसान है, मेने अपने आर्टिकल में 3 सबसे आसान तरीके बताये है जिससे आप चुटकियो में नंबर किसका है पता कर लेंगे।

Leave a Comment