Airtel Ka Number Kaise Nikale in 2023 – (8 Best Ways)

Rate this post

हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे कि Airtel Ka Number Kaise Nikale, Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale, इंटरनेट पर पहले से ही बहुत सारे आर्टिकल पब्लिश है, लेकिन वह सभी आर्टिकल बहुत पुराने हो चुके हैं और जितनी भी तरीके बताए गए हैं वह अभी काम नहीं कर रहे।

Airtel Ka Number Kaise Nikale, Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale
Airtel Ka Number Kaise Nikale, Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

इसीलिए हम यह आर्टिकल लिख रहे हैं, इस आर्टिकल में जितने भी तरीके बताऊंगा Airtel SIM Ka Number Check Karne Ka वह सभी Working तरीके हैं।

आपको सभी तरीकों को एक-एक करके आजमाना है, अगर किसी कारण कोई एक तरीका आपके लिए काम नहीं करता तो आप एयरटेल के नंबर को चेक करने के दूसरे तरीके को भी आजमा सकते हैं।

तो चलिए शुरू करते हैं, और जानते हैं (Airtel Boy) अपना सबसे पहला तरीका Airtel Ka Number Kaise Nikale.

Call Karke Airtel Ka Number Kaise Nikale

Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale का यह सबसे आसान तरीका है, इसमें केवल आपको अपने एयरटेल नंबर से किसी भी दूसरे अपने करीबी या दूसरे फोन पर कॉल करना है, बस कॉल करने के बाद आपको आपके Airtel Ka No. दूसरे के फोन पर दिख जाएगा।

इसे पढ़े – Jio का नंबर पता करने का सबसे आसान तरीका

यह तरीका तभी काम करेगा जब आपके एयरटेल के नंबर में रिचार्ज हो, अगर आपके फोन में रिचार्ज नहीं है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आपके एयरटेल नंबर पर रिचार्ज नहीं पी है तो कोई दिक्कत की बात नहीं है आप नीचे दिए गए दूसरे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो चलिए बढ़ते हैं अपने दूसरे सबसे आसान तरीके।

USSD Code से Airtel Number Kaise Nikale

तो दोस्तों, अगर आपके लिए कॉल करके Airtel Ka Number Kaise Nikale वाला तरीका काम नहीं करता तो आप USSD Code से एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं। USSD से नंबर पता करने के लिए आपको सिर्फ नीचे दिए गए नंबर तो डायल करना है और एक Popup के साथ आपको आपका एयरटेल नंबर पता चल जाएगा ।

  • *1#
  • *282#
  • *121*9#
  • *140*175#
  • *141*123#
  • *400*2*1*10#
  • *121*1#

यह नंबर आपको एक-एक करके डायल करना है अगर पहला आपके लिए काम नहीं करता तो आप दूसरे नंबर को डायल करें । इतने सारे USSD Codes देने का कारण यही है कि बहुत सारे राज्यों में एयरटेल नंबर पता करने का कोड अलग अलग होता है, इसीलिए आपको सभी को एक ही करके ट्राई करना है आपके लिए कोई ना कोई नंबर जरूर काम करेगा।

Airtel SIM Ka Number Kaise Nikale 2023

SMS के द्वारा Airtel Ka No Kaise Nikale

दोस्त अगर आप चाहते हैं कि आप के फोन पर आपका नंबर SMS के द्वारा मिल जाए, तो आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करना होगा, जिससे आपके एयरटेल मोबाइल पर SMS के जरिए नंबर भेज दिया जाए ।

  1. सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से 121 नंबर डायल करना है।
  2. जब कॉल लग जाए तो वह आपसे हिंदी और इंग्लिश भाषा चुनने को बोलेगा, आप अपने अनुसार अपनी भाषा को चुन ले।
  3. फिर आपसे “मोबाइल नंबर और वैलिडिटी जानने के लिए 1 दबाएं” बोला जाएगा, आपको वही संख्या दवा देनी है।
  4. फिर आपका फोन कट कर दिया जाएगा, और आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी है।
  5. 1 या 2 मिनट के अंदर आपके फोन पर एक मैसेज मिल जाएगा।
  6. मैसेज में आपको आपके एयरटेल नंबर की जानकारी के साथ-साथ आपकी मौजूदा वैलिडिटी की जानकारी भी मिल जाएगी।

ये भी Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale का एक बहुत आसान तरीका है।

WhatsApp से Airtel No Kaise Nikale

Airtel No Kaise Nikale – अगर आपके लिए SMS से Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale वाला तरीका काम नहीं करता तो आप इस तरीका का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आपके फोन में Whatsapp इंस्टॉल है, तो आप बहुत ही आसानी से अपना एयरटेल नंबर जान सकते हैं। अपना एयरटेल का नंबर जानने के लिए आपको केवल अपना WhatsApp खोलना है, और ऊपर 3dot पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे किस में से आपको प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही या प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको आपके नाम के साथ साथ Airtel Ke Number की जानकारी भी मिल जाएगी।

Airtel Thanks App से Airtel ka Number Kaise Nikalta Hai

Airtel Thanks App से भी आप बहुत ही आसानी से एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं, अगर आपने पहले से ही Airtel Thanks App को इंस्टॉल कर रखा है, और अपने नंबर से रजिस्टर कर रखा है, तो आप बहुत ही आसानी से अपना एयरटेल मोबाइल नंबर जान सकते हैं।

आपको सिर्फ Airtel Thanks App को ओपन करना है, ओपन करने के साथ ही आपको आपका एयरटेल मोबाइल नंबर दिख जाएगा, और साथ ही साथ आपके मोबाइल नंबर पर मौजूदा रिचार्ज की वैलिडिटी, कितना डाटा आपका बच गया है, कितने s.m.s. बच गए है, आदि की भी जानकारी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े – BSNL का नंबर निकलने का सबसे आसान तरीका

पुराने रिचार्ज से Airtel Ka No Kaise Pata Kare

पुराना रिचार्ज भी एक बहुत ही आसान तरीका है एयरटेल का नंबर पता करने का, अगर आपने पहले कभी अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर रिचार्ज कराया हो तो एयरटेल नंबर हासिल करना बहुत ही आसान हो जाता है। आपको सिर्फ अपने मैसेज गैलरी में अपने उस पुराने मैसेज को ढूंढना है, जिसमें आपको Recharge Successfull होने की जानकारी दी गई थी।

अगर आपको वह मैसेज मिल जाता है तो आपको उस मैसेज में आप थोड़ा साफ-साफ आपका एयरटेल मोबाइल नंबर दिख जाएगा।

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Airtel Ka Number Kaise Nikale, Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale, Airtel No Kaise Nikale तकरीबन हमने आपको 8 ऐसे तरीके बताएं जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल का नंबर पता कर सकते हैं। और उम्मीद करता हूं वह तरीके आपके लिए काम कर रहे हो और आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

अगर किसी भी कारण से आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद नहीं आता यह आपको कुछ इस आर्टिकल में गलती नजर आती है, तो प्लीज हमें नीचे कमेंट करके अपना सुझाव जरूर दें, और अगर आपको कुछ दिक्कत आती है तो आप हमसे सवाल भी पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब 24 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Frequently Asked Questions

एयरटेल का नंबर कैसे निकले ?

वैसे तो एयरटेल का नंबर पता करने का बहुत से तरीके है, जैसे कॉल करके, मैसेज के जरिए, USSD Code के जरिए, व्हाट्सएप की सहायता से। इन सभी तरीकों को विस्तार से जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

USSD Code से Airtel Number Kaise Pata Kare

USSD Code एयरटेल नंबर पता करने के लिए आप नीचे दिए गए USSD Codes को डायल कर सकते हैं, एक Popup के जरिए आपको आपकी एयरटेल का नंबर पता चल जाएगा।
*1#
*282#
*121*9#
*140*175#
*141*123#
*400*2*1*10#
*121*1#

कॉल करके Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale?

कॉल करके एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए आपको अपने एयरटेल नंबर से किसी भी दूसरे मोबाइल नंबर पर कॉल करना होगा, फिर आप बहुत ही आसानी से अपने एयरटेल नंबर को दूसरे फोन पर देख पाएंगे।

Airtel Customer Care Number Kya Hai?

Airtel Customer Care Number 121 Hai.

एयरटेल के कस्टमर केयर से कैसे बात करें ?

एयरटेल के कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको 121 डायल करना होगा, यह नंबर डायल करने के बाद आपको कुछ विकल्प चुनने होंगे, फिर आप एयरटेल कस्टमर केयर से बात कर पाएंगे।

Leave a Comment