lहेलो दोस्तों, जैसा की आपको पता है क्रिकेट वर्ल्ड कप सुरु हो चूका है, और सभी लोग इंडिया के सभी मैच के लिए उत्सुक रहते है। और तो और Hotstar ने तो मानी क्रिकेट लवर के मजे ही कर दिए है, क्युकी आप सभी वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच फ्री में अपने मोबाइल पर ही देख सकते हो। लेकिन समस्या यहाँ आती है की कुछ लोगो को मोबाइल का छोटा स्क्रीन नहीं जमता, और वो सभी अपने फॅमिली या दोस्तों के साथ लैपटॉप के बड़े स्क्रीन पर मैच को एन्जॉय करना चाहते है।
लेकिन यहाँ तो Hotstar ने सिर्फ मोबाइल के लिए मैच फ्री कर रखा है, लैपटॉप में देखने के लिए आपको पैसे देने होते है। तो ऐसे में क्या किया जाये और लैपटॉप में फ्री में मैच कैसे देखे, यही आज हम आपको बताने जा रहे है।
इस तरीके से आप सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि बाकी सभी मैच जो हॉटस्टार पर फ्री होंगे वो अपने लैपटॉप पर फ्री में देख पाएंगे। तो चलिए सुरु करते है और जानते है।
Laptop Me Free Me Match Kaise Dekhe – 2023
Laptop Me Free Me Match Kaise Dekhe :- देखिये अगर आप लैपटॉप में फ्री में मैच देखना चाहते हो तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है “Android Emulator” के जरिये, अब ये एंड्राइड एमुलेटर क्या होता है? देखिये कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए एक सॉफ्टवेयर आता है जिसके जरिये आप एंड्राइड की सभी चीजे अपने लैपटॉप में चला सकते है उसी को एंड्राइड एमुलेटर कहते है।
तो ऐसे में आप अपने लैपटॉप में “Android Emulator” इनस्टॉल करके उसी में हॉटस्टार चला सकते हो, और बड़े स्क्रीन में मैच का मजा ले सकते हो।
चलिए अब जान लेते है आपको अपने लैपटॉप में “Android Emulatot” कैसे इनस्टॉल करना है:-
Android Emulator कैसे इनस्टॉल करे, मैच देखने के लिए?
वैसे तो देखा जाये तो इंटरनेट पर बहुत सारे एमुलेटर मौजूद है, लेकिन आपको वही एमुलेटर इनस्टॉल करना है जो आपके लैपटॉप में चल सके, क्युकी कुछ एमुलेटर को चलना के लिए High-End Laptop की जरूरत होती है, और कुछ नार्मल लैपटॉप में भी चल जाते है, ये है की Emulator:-
Blue Stack (High-end) | Click Here |
Nox (Normal) | Click Here |
Ld Player (Normal) | Click Here |
चलिए अब इनस्टॉल करने से हॉटस्टार में मैच चलाने तक का पूरा प्रोसेस देख लेते है:-
Step 1:- ऊपर दिए गए लिंक से आपको अपने लैपटॉप के हिसाब से कोई सा भी एमुलेटर इनस्टॉल कर लेना है।
Step 2:- इनस्टॉल होने के बाद, आप चाहे तो बाहर से Hotstar Download करके या भी डायरेक्ट एमुलेटर से Playstore की मदद से भी Hotstar App को अपने एमुलेटर में इनस्टॉल कर सकते हो।
Step 3:- Hotstar इनस्टॉल होने के बाद आपको सिम्पली एप्प ओपन करना है, और अब आप बड़े स्क्रीन पर फ्री में लैपटॉप में मैच देख सकते हो।
Concluion
तो उम्मीद करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल Laptop Me Free Me Match Kaise Dekhe, पसंद आया होगा। ये तरीका बेहद ही आसान है, और फ़ालतू के वेबसाइट के चककरो में न पढ़कर कुछ इस तरीके से आप लैपटॉप में फ्री में मैच देख सकते हो। आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों या रिलेटिव में भी शेयर कर सकते हो।
बाकी अगर आपको आर्टिकल समझ न आया हो या आपको किसी और चीज के बारे में जानना हो तो आप हमे एक निचे कमेंट करके जरूर बताये, हम जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।
और पढ़े:-
आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया 🙂
Frequently Asked Questions:-
लैपटॉप में क्रिकेट मैच कैसे देखे?
लैपटॉप में मैच देखने के लिए आपको हॉटस्टार का प्लान खरीदना होगा, अगर फ्री में देखना चाहते हो तो आप Android Emulator का इस्तेमाल कर सकते हो।
लैपटॉप में हॉटस्टार पर फ्री में मैच कैसे देखे?
आपको अपने लैपटॉप में एक कोई सा भी एंड्राइड एमुलेटर इनस्टॉल कर लेना है जैसे Bluestack, Nox etc फिर आपको इन एमुलेटर में हॉटस्टार एप्प को इनस्टॉल करना है। फिर आप फ्री में लैपटॉप पर मैच एन्जॉय कर पाएंगे।
फ्री में हॉटस्टार पर मैच कैसे देखे?
इसका एक बहुत आसान तरीका हमने आर्टिकल में बताया हुआ है, आप एक बार जरूर से पढ़ ले।
वर्ल्ड कप 2023 फ्री में लैपटॉप में कैसे देखे?
Hotstar ने वर्ल्ड कप मैच मोबाइल के लिए फ्री किया हुआ है, लेकिन आप एंड्राइड एमुलेटर अपने लैपटॉप में इनस्टॉल करके, फ्री में मैच का मजा बड़े स्क्रीन पर ले सकते हो।