Jio Phone Ki SIM Smartphone Me Kaise Chalaye – बिना रिचार्ज के

3/5 - (2 votes)

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Jio Phone Ki SIM Smartphone Me Kaise Chalaye, या कह सकते है Jio Phone Ka SIM Android Me Kaise Chalaye. ये सवाल अक्सर लोग पूछते चले आ रहे है, की अगर हमे अपने जिओ फ़ोन के सिम को एंड्राइड या स्मार्टफोन में चलाना हो तो क्या करना होगा।

Jio Phone Ki SIM Smartphone Me Kaise Chalaye
Jio Phone Ki SIM Smartphone Me Kaise Chalaye

तो चलिए सुरु करते है और जानते है Jio Phone Ka SIM Android Me Kaise Chalaye.

Jio Phone Ki SIM Smartphone Me Kaise Chalaye

तो दोस्तों आप अपने जिओ फ़ोन के सिम को डायरेक्ट ऐसे ही अपने किसी भी एंड्राइड फ़ोन में डालकर नहीं चला सकते है। जिओ फ़ोन के सिम को अपने एंड्राइड या स्मार्टफोन में चलने के लिए आपको कुछ चीजे करने होगी। जिसको मेने निचे बिस्तर से बताया है आप उसको ध्यान से पढ़े आपको समझ में आ जाएगा आप Jio Phone Ki Sim Smartphone Me kaise Chalaye.

  • देखिये दोस्तों जिओ फ़ोन के सिम को अपने स्मार्टफोन में चलने के लिए आपको सबसे पहले उसमे 99 रूपए का रिचार्ज कराना होगा, और उसको अपने My Jio App से Activate करना होगा।
  • इस 99 रूपए के रिचार्ज से आपके फ़ोन में Jio Prime Membership Activate हो जाएगी।
  • और इस 99 रूपए के Jio Prime Membership के साथ कोई सा भी नार्मल रिचार्ज करा सकते है।
  • दोनों रिचार्ज कराने के बाद आपको My Jio App से दोनों रिचार्ज को Activate कर देना है।
  • फिर आप अपनी जिओ की सिम किसी भी दुसरे एंड्राइड स्मार्टफोन में डालकर चला सकते है।

Note :- आप रिचार्ज कराने का प्रोसेस किसी भी तरह करा सकते है, आप अपने जिओ सिम को जिओ फ़ोन में ही रखकर भी कर सकते हो, या फिर आप अपने जिओ सिम को स्मार्टफोन में डालकर भी रिचार्ज कर सकते हो। बस आपको दोनों ही तरीको में रिचार्ज कराने के बाद रिचार्ज को My Jio App से एक्टिवटे करना होगा।

तो हमने सिख लिया की Jio Phone Ki SIM Smartphone Me Kaise Chalaye, या कह सकते है Jio Phone Ka SIM Android Me Kaise Chalaye. तो चलिए अब देखते है की Smartphone की सिम को जिओ फ़ोन में केसे चलाये ?

इसे भी पढ़े – Bina OTP Ke Call Deatails Kaise Nikale – 2022 Best Trick

क्या बिना रिचार्ज के जिओ फ़ोन के सिम को स्मार्टफोन में चला सकते है ?

तो दोस्तों ऊपर हमने ये तो बता दिया की Jio Phone Ki SIM Smartphone Me Kaise Chalaye. पर क्या कोई ऐसा तरीका भी है जिसमे आपको किसी भी प्रकार का रिचार्ज न कराना पड़े और आप आसानी से अपने Jio Sim को एंड्राइड फ़ोन में चला सको। तो दोस्तों आप ऐसा बिलकुल नहीं कर सकते उसके लिए आपको 99 रूपए वाला रिचार्ज करवाना जरुरी है। आप किसी भी तरह से Jio Phone Ki Sim Ko Smartphone में नहीं चला पाओगे।

और इस बात को हमेसा याद रखना, चाहे आपको इंटरनेट पर कितनी ही जगह ये मिल जाए की आप बिना रिचार्ज के भी जिओ फ़ोन के सिम को स्मार्टफोन में चला सकते हो। लेकिन ये सब झूठ है ऐसा आप नहीं कर सकते।

एंड्राइड जिओ सिम को जिओ फ़ोन में केसे चलाये ?

तो जेसा की हमने ऊपर सिखा की Jio Phone Ka Sim Android Phone Me Kaise Chalaye तो चलिए अब सीखते है एंड्राइड फ़ोन के सिम को जिओ फ़ोन में कैसे चलाये।

दोस्तों अगर आपके पास आपके एंड्राइड या स्मार्टफोन में जिओ का सिम है, और आप उसको अपने जिओ फ़ोन में इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको डायरेक्ट अपने जिओ सिम को अपने जिओ फ़ोन में दाल देना है और जिओ फ़ोन का कोई सा भी रिचार्ज कर लेना है, फिर आप अपने जिओ फ़ोन में ही सस्ते रिचार्ज का लुफ्त उठा सकते है, आपको अलग से कोई सा भी रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है।

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने पढ़ा Jio Phone Ki SIM Smartphone Me Kaise Chalaye, Jio Phone Ka SIM Android Me Kaise Chalaye, या कह सकते है Jio Phone Ka SIM Android Me Kaise Chalaye. और उम्मीद करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको इस आर्टिकल से कुछ न कुछ सिखने को जरूर मिला होगा।

अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों को शेयर करिये जिनके पास जिओ की सिम है और वो उस सिम को स्मार्टफोन में चलना चाहते है, ताकि वो किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बच सके। धन्यवाद।

अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। 🙂

इसे भी पढ़े – Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye (2022) – Top 10 Ways

Frequently Asked Questions

जिओ फ़ोन की सिम को किसी दुसरे स्मार्टफोन में कैसे चलाय?

Jio Phone Ka SIM Android Me Kaise Chalaye आपको सबसे पहले अपने जिओ सिम में 99 का रिचार्ज करना होगा, उसके बाद आप कोई सा भी नार्मल रिचार्ज करके अपने जिओ फ़ोन के सिम को एंड्राइड या किसी दुसरे स्मार्टफोन में चला पाएंगे।

क्या जिओ फ़ोन के सिम को किसी दुसरे स्मार्टफोन में चलाने के लिए 99 रूपए का रिचार्ज करना जरुरी है?

जी हा, सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन के सिम में 99 रूपए का एक रिचार्ज कराना होगा जिससे Jio Prime Subscription एक्टिवटे हो जाएगा और आप अपने जिओ सिम को किसी भी फ़ोन में चला पाएंगे।

क्या जिओ फ़ोन के रिचार्ज को स्मार्टफोन में चला सकते है?

नहीं, आप अपने जिओ फ़ोन में आने वाले रिचार्ज को अपने स्मार्टफोन में नहीं चला सकते।

एंड्राइड फ़ोन के जिओ सिम को जिओ फ़ोन में कैसे चलाये?

आप डायरेक्ट अपने एंड्राइड फ़ोन के जिओ सिम को अपने जिओ मोबाइल में डालकर चला सकते है, बस आपको अपने सिम पर जिओ फ़ोन के लिए आने वाले रिचार्ज को करना होगा।

Leave a Comment