Instagram News Today Ban in India in Hindi – 2023 (Date, Time Real or Fake)

4.4/5 - (7 votes)

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Instagram News Today Ban in India in Hindi, आजकल बहुत ज्यादा चर्चे में यह बात आ रही है कि Instagram India में जल्दी ही Ban होने वाला है। पर यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ इसका खुलासा हम आज के इस आर्टिकल में करेंगे। Instagram Kab Ban Hoga 2023, Date, Time और आखिर इंस्टाग्राम बैन क्यों हो रहा है, इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी

तो Instagram News Today Ban in India in Hindi – 2023, की पूरी जानकारी लेने के लिए आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक जरूर पढ़ें, चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं India Mein Instagram Kab Band Hoga 2023.

Instagram Kab Ban Hoga 2023

ऐसी न्यूज़ सामने निकल कर आ रही थी कि इंस्टाग्राम 17 June 2023 को बेन हो जाएगा। पर जैसा कि आपको पता है 17 जून 2023 तो निकल चुका है, तो क्या यह न्यूज़ झूठी थी। अगर नहीं तो आखिर India Mein Instagram Kab Band Hoga 2023.

Instagram News Today Ban in India in Hindi

तो इससे पहले कि हम यह जाने की Instagram Kab Band Ho Sakta Hai, हमें इस बात को जान लेना चाहिए कि आखिर इंस्टाग्राम को बैन करने की वजह क्या है। अगर हम वजह को समझ जाते हैं तो हम यह भी जान जाएंगे कि Kya Instagram Ban Hoga in Hindi है या नहीं।

Insagtam Kyu Ban Hoga – 2023

वैसे देखा जाए तो इंस्टाग्राम को बैन करने के बहुत सारे कारण है, कुछ कारण एक तरह से सही भी है और कुछ बेवजह बनाए गए हैं। चलिए जानते हैं उन सभी कारणों को और जानते हैं इंस्टाग्राम के बैन होने की असली वजह क्या है?

इसे जरूर पढ़ो:- 2 मिनट में निकाले किसी का भी मोबाइल नंबर इंस्टाग्राम से

#1:- Instagram Ban Kyu Ho Raha Hai

Instagram Ban Kyu Ho Raha Hai:- देखिए हुआ कुछ ऐसा कि, सऊदी में रहने वाले एक इंडियन युवक के फेसबुक अकाउंट से सऊदी के गुरु मोहम्मद साहब के बारे में एक पोस्ट किया गया, जिसके कारण सऊदी के गवर्नमेंट ने उस युवक के खिलाफ सजा सुना दी, जिसके कारण उसको 15 साल की जेल हो गई।

युवक से पूछने पर उसने बताया कि उसने यह पोस्ट नहीं किया, यह पोस्ट उसके नाम के किसी फेक फेसबुक अकाउंट के द्वारा किया गया है। जब कुछ सुनवा ही नहीं हुई तो उसके घर वाले जो कि कर्नाटका में रहते हैं उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका डाली।

हाईकोर्ट ने फेसबुक के पैरंट कंपनी Meta को आदेश दिया कि, वह इस बात की जानकारी लाए कि उस व्यक्ति का कोई फेक अकाउंट है या नहीं। पर इंडिया Meta ने जानकारी देने से साफ मना कर दिया। इसको देखते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि अगर Meta कंपनी इस बारे में जानकारी नहीं देती तो, फेसबुक के साथ साथ, Meta का दूसरा सबसे बड़ा प्रोडक्ट इंस्टाग्राम को भी इंडिया से बैन कर दिया जाएगा।

Instagram Ban News Today in India in Hindi पहले भी बहुत बार आ चुकी है, पर कभी इंस्टाग्राम Ban नहीं हुआ।

#2:- Instagram Kyu Band Ho Raha Hai

Instagram को Ban करने का कारण यह भी है कि, भारत सरकार ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नए गाइडलाइंस जारी किए थे। इसको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मानना था, लेकिन इनमें से बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन सभी रूल्स और गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर पा रहे। आप पढ़ रहे है Instagram News Today Ban in India in Hindi.

अभी तक केवल Ko App ही इकलौता ऐप है जो, इन सभी गाइडलाइंस को फॉलो कर रहे हैं। तो जल्दी ऐसा ही चलता रहा और इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे ऐप इन गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करती, तो इन सभी एप्स को भारत से दरखास्त कर दिया जाएगा।

Instagram Ban Kyu Ho Raha Hai, इसका एक यह भी रीजन हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ो:- इंस्टाग्राम पासवर्ड भूल गए है तो ऐसे पता करे

#3:- Instagram Band Kyu Ho Raha Hai

अगर मैं अपनी बात करूं, कि मुझे क्या लगता है इंस्टाग्राम बैन होना चाहिए या नहीं, तो मेरे ख्याल से इंस्टाग्राम बंद नहीं होना चाहिए, क्योंकि अगर ऐसा होता है तो बहुत सारे लोगों का नुकसान होगा। लोगों ने बहुत मेहनत करके अपने इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स बनाए हैं, कुछ लोगों का बिजनेस इंस्टाग्राम से ही चलता है, कुछ लोगों का घर भी इंस्टाग्रामसे ही चलता है। तो यूं अचानक से Instagram को बेन कर देना बिल्कुल ठीक नहीं है। आप पढ़ रहे है Instagram News Today Ban in India in Hindi.

वहीं दूसरी तरफ देखे तो इंस्टाग्राम का बहुत गलत इस्तेमाल भी हो रहा है, आजकल छोटे छोटे बच्चे इंस्टाग्राम पर आकर सिर्फ फेमस होने के लिए अजीब अजीब चीजें करते हैं। आजकल के ज्यादातर युवा इंस्टाग्राम पर अपना कीमती समय जाया करते हैं।

Instagram Ban Hoga Kya या नहीं, यह हमारे हाथ में तो नहीं है लेकिन अगर हम इंस्टाग्राम का अच्छे से इस्तेमाल करें, तो एक हद तक इंस्टाग्राम बंद होने से बच सकता है।

Instagram News Today Ban in India in Hindi – 2023 (Date, Time)

Instagram News Today Ban in India in Hindi – 2023 (Fake or Real?)

तो चलिए अब अपने मुद्दे की बात पर आते हैं कि इंस्टाग्राम बैन होने वाली न्यूज़ सच है या झूठ। तो इसका सीधा जवाब यह है कि इस वक्त तो इंस्टाग्राम बंद नहीं हो रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है कि फ्यूचर में ऐसा कभी नहीं हो सकता, अगर हमारी भारत सरकार को इंस्टाग्राम में कोई गड़बड़ नजर आती है तो जरूर से इंस्टाग्राम को बैन कर दिया जाएगा।

तो आपसे मैं यही कहना चाहूंगा कि अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने बिजनेस को लेकर निर्भर है, या आप कोई भी काम इंस्टाग्राम के जरिए करते हैं तो आपको और दूसरे रास्तों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। ताकि अगर फ्यूचर में इंस्टाग्राम बंद हो भी जाता है तो आपको इसका ज्यादा प्रभाव ना पड़े।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Instagram News Today Ban in India in Hindi – 2023, Instagram Kab Ban Hoga 2023, Instagram Ban Date and Time, Instagram Ban Kyu Ho Raha Hai, उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपका कोई ऐसा दोस्त है जो इंस्टाग्राम के बंद होने की बात से बहुत ज्यादा चिंतित है तो आप उसे यह आर्टिकल को शेयर कर सकते हैं। ताकि उसको सही जानकारी मिल सके।

अगर इस आर्टिकल में आपको कोई गलती नजर आई हो या आपको हमसे कोई सवाल पूछना हो, तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं, हम आपके कमेंट का रिप्लाई जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

इसे जरूर पढ़ो:- इस ट्रिक से लाखो में बढ़ाओ फोल्लोवेर्स

आर्टिकल को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

Instagram Ban News Real or Fake?

आप इस न्यूज़ को अभी के लिए फेंक मान सकते हैं, क्योंकि ऐसा कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं आया, जिससे पता चले कि इंस्टाग्राम को बैन किया जा रहा है।

Insgram India me Kab Ban Hoga 2023?

ऐसा कहा जा रहा था कि, 17 जून 2023 को इंडिया में इंस्टाग्राम बैन कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, और अभी सरकार की तरफ से ऐसा कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं आया जिससे यह बात साबित होगी इंस्टाग्राम बैन होने वाला है।

Kya Instagram Band Ho Jaega 2023?

नहीं, अभी फिलहाल के लिए तो इंस्टाग्राम बंद नहीं होने वाला, लेकिन फ्यूचर में ऐसा जरूर हो सकता है, ज्यादा जानकारी के लिए आप आर्टिकल को पढ़े।

Instagram Ban Kab Hoga Date and Time?

ऐसा कहा जा रहा था कि, 17 जून 2023 को इंस्टाग्राम को भारत से पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा। लेकिन 17 जून जा चुकी है और अभी तक इस मामले में और कोई खबर नहीं आई। इसका मतलब अभी फिलहाल के लिए तो इंस्टाग्राम बेन नहीं होने वाला।

Leave a Comment