Delete Photo Wapas Kaise Laye – 2023 का सबसे आसान तरीका

Rate this post

हेलो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं Delete Photo Wapas Kaise Laye, Delete Photo Wapas Kaise Laye App. दोस्तों अगर आपने गलती से अपनी किसी भी फोटो को डिलीट कर दी है, और आप उसको वापस लेकर आना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

Delete Photo Wapas Kaise Laye
Delete Photo Wapas Kaise Laye, Delete Photo ko Wapas Kaise Laye

चाहे आपने फोटो Gallery से डिलीट की हो, Google Photos से डिलीट की हो, या फिर डायरेक्ट Files से डिलीट कर दी हो, आपको बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सारे डिलीटेड फोटोज चंद मिनटों के अंदर आपके फोन में वापस आ जाएंगे।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Delete Photo Wapas Kaise Laye, Delete Photo Wapas Kaise Laye App, Google Photos Se Delete Photos Kaise Wapas Laye.

Delete Photo Wapas Kaise Laye

Delete Photo Wapas Kaise Laye इसका जवाब यह है कि डिलीट फोटो वापस लाने के बहुत सारे तरीके हैं, कुछ तरीके बिल्कुल ऑफिशियल है जो आपके फोन में पहले से ही देखने को मिल जाते हैं, लेकिन यह तरीके हर कंडीशन में वर्क नहीं करते, जिसको हम आगे जानेंगे। और दूसरा तरीका यह है कि आप अपने फोन में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन इंस्टॉल करके अपनी सारी पुरानी डिलीटेड फोटोज को रिकवर कर सकते हैं। तो चलिए सभी तरीके को एक-एक करके जान लेते हैं। फोन नहीं आया

इसे भी पढ़े – Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye (2023) – Top 10 Ways

Official Method – Delete Photo Recover Kaise Kare 2023

देखिये दोस्तों आजकल के ज्यादातर फोनो में ये तरीका आता है, अगर आपके पास Realme या Redmi का फ़ोन है या फिर कोई भी दूसरा नया फ़ोन है, या iPhone भी है, तो आप बहुत ही आसानी से गलती से डिलीट फोटोज को वापस ला सकते हो। चलिए जानते है Delete Photo Wapas Kaise Laye.

आजकल के सभी फोनो में एक सेटिंग होता है, सेटिंग नहीं एक तरह का ऑप्शन होता है जिससे आप अपने डिलीट किये हुए फोटो या फिर गलती से डिलीट किये हुए फोटोज को फिरसे वापस ला सकते हो। अलग अलग फ़ोन में इसका नाम अलग होता है जैसे Recyle Bin, Recently Deleted ये ऑप्शन आपके गैलरी में ही होता है, आपने ध्यान दिया हो तो आपने कभी न कभी देखा होगा। जब भी आप कोई फोटो को डिलीट करते है तो आपकी डिलीट फोटो इन्ही ऑप्शन में चली जाती है जिसको आप 30 दिन के अंदर कभी भी Recover कर सकते हो।

तो Delete Photo ko Wapas Kaise Laye, Delete Hue Photos Wapas Kaise Laye का ये तरीका आपको केसा लगा।

अगर आपका फ़ोन कुछ ज्यादा ही पुराण है और ये Recently Delete वाला ऑप्शन आपके फ़ोन में है ही नहीं या फिर आपने फोटो को Recently Delete वाले ऑप्शन से भी हटा दिया है, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं इस सिचुएशन में आप आगे के तरीके इस्तेमाल करे।

इसे भी पढ़े – जानिए अगर नेट नहीं चलता तो क्या करना चाहिए

Delete Photo Wapas Kaise Laye App

Delete Photo ko Wapas Kaise Laye :- अगर आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन है तो Delete Photo Wapas Kaise Laye बहुत आसान हो जाता है क्युकी Playstore पर आपको बहुत सारे ऐसे App मिल जाएगी जिसको इस्तेमाल करके आप अपने Delete Photo ko Wapas La Sakte Ho वो भी बिलकुल फ्री में। आपको किसी भी App को इस्तेमाल नहीं करना है। मै आपको Top बेस्ट डिलीट फोटो Recover App बताऊंगा जिससे आप चुटकियों में अपनी फोटोज को वापस ले आऐंगे।

तो चलिए सुरु करते है और जानते है Delete Photo Wapas Kaise Laye.

DiskDigger Photo Recovery App से डिलीट फोटो को वापस कैसे लाये

App के द्वारा डिलीट फोटो वापस लाने का यह सबसे बेहतरीन ऐप है, आपको बस नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है :-

  • सबसे पहले आपको DiskDigger Photo Recovery App को प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है।
  • उसके बाद आपको ऐप को ओपन करना है और सारी परमिशन दे देनी है।
  • और फिर Start Basic Photo Scan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको सारी डिलीटेड फोटोज दिख जाएंगे।
  • आपको जिस फोटो को भी वापस लाना है उन फोटोस को सेलेक्ट करके Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • बस हो गया आपके सारे डिलीटेड फोटो आपकी गैलरी में आ जाएंगे।

इसे भी पढ़े – सबसे अच्छा फ़ोन कौन सा है (2023) – Top 15 Best Mobile

SD Card Se Delete Photo Recover Kaise Kare 2023

Agar Photo Delete Ho Jaye To Wapas Kaise Laye अगर आपको सिर्फ अपने SD Card से हुए डिलीटेड फोटोज को वापस लेकर आना है, तो आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको DiskDigger Photo Recovery Windows App अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेना है।
  • फिर आपको अपना SD Card अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर लेना है।
  • कनेक्ट करने के बाद आपको DiskDigger Photo Recovery Windows App को ओपन करना है।
  • फिर आपको सभी फोटोस को स्कैन कर लेना है।
  • फिर आपको सारी डिलीटेड फोटोज एक साथ दिख जाएंगी।
  • आपको जिन भी फोटोस को वापस से Recover करना है उनको सेलेक्ट कर लेना है।
  • और फिर Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • कुछ ही मिनटों में आपकी सारी फोटोस रिकवर हो जाएंगी और आपके विंडोज फाइल में सेव हो जाएंगे।

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Delete Photo Wapas Kaise Laye, Delete Photo Wapas Kaise Laye App, Delete Photo ko Wapas Kaise Laye, Delete Hue Photos Wapas Kaise Laye. उम्मीद करता हूं आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा, और जिस चीज की जानकारी लेने के लिए आप हमारे आर्टिकल में आए थे वह जानकारी आपको जरूर से मिली होगी।

धन्यवाद इस आर्टिकल को पढने के लिए।

इसे भी पढ़े – What is SOVA Virus in Hindi – SOVA Virus क्या है – कैसे बचे ?

अगर आपको जानना है की iPhone Me Delete Photo Wapas Kaise Laye, या IOS Me Delete Photo Kaise Wapas Laye. तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताना .

Frequently Asked Questions

एंड्राइड में डिलीट फोटो को वापस कैसे लाएं ?

एंड्राइड में डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए आप DiskDigger Photo Recovery App का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको केवल इस ऐप को प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर लेना है, और फिर ऐप को ओपन करके उसको सारी परमिशन दे देनी है, परमिशन देने के बाद आपको Start Basic Photo Scan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको सारी डिलीटेड फोटोज तो हो जाएगी आपको जो भी फोटो वापस चाहिए उस पर क्लिक करके Recover वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

बिना किसी ऐप के डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं ?

आजकल के ज्यादातर फोन में यह ऑप्शन पहले से ही दिया जाता है, अगर आपके पास Realme, Redmi जैसे फोन है तो आप बहुत ही आसानी से बिना किसी ऐप के डिलीट फोटो को वापस ला सकते हैं। इसके लिए आपके फोन में पहले से ही ऑप्शन दिया होता है Recently Deleted, Recyle Bin नाम से। आप ऑप्शन पर जाकर अपने सभी डिलीटेड फोटो को वापस रिकवर कर सकते हैं।

डिलीटेड फोटोज को रिकवर करने का सबसे बेस्ट एंड्राइड एप्लीकेशन कौन सा है ?

अगर आपने कोई फोटो अपने मोबाइल से डिलीट कर दी है और उसको आप वापस लाना चाहते हैं तो आप DiskDigger Photo Recovery App का इस्तेमाल कर सकते हो, यह वन ऑफ द बेस्ट डिलीट फोटो रिकवरी एप्लीकेशन है।

SD Card Se Delete Photo Wapas Kaise Laye

अगर आप SD Card से डिलीटेड फोटो को वापस लाना चाहते हो तो उसके लिए आप अपने कंप्यूटर में DiskDigger Photo Recovery Windows App को इंस्टॉल कर सकते हो। और अपने मेमोरी कार्ड को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करके इस एप्लीकेशन के द्वारा बहुत ही आसानी से डिलीट फोटो वापस ला सकते हो।

2 thoughts on “Delete Photo Wapas Kaise Laye – 2023 का सबसे आसान तरीका”

Leave a Comment