हेलो दोस्तों, तो बहुत सारे लोगों की मांग पर आज हम बात करने वाले हैं Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile, Minimum Recharge of Airtel to Keep Number Active के बारे में। जैसे कि आपको पता है अब वह दिन चले गए जिसमें आप सिर्फ ₹10 का रिचार्ज करवा कर काम चलाते थे। लेकिन जिओ के आने के बाद से सब कुछ बदल गया, और इसी के साथ साथ रिचार्ज प्लान की कीमते भी बदल गई।
और इसी में बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिनके पास अभी भी Keypad Phone और Airtel की सिम है, जैसा कि आपको पता है Keypad Phone में इंटरनेट नहीं चलता, तो उन लोगों को इंटरनेट की जरूरत भी नहीं है। तो ऐसे में Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile कौन सा सही रहेगा, इस आर्टिकल में हम यही बात करने वाले।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद हो सकता है आपके बहुत सारे पैसे बच जाए, तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Best Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile.
Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile – 2023
चलिए पहले जान लेते है, की Airtel के सबसे सस्ते प्लान की शुरुआत कितने रूपए से होती है, जैसा की आपको पता है कुछ दिन पहले तक Airtel में आप 49 का रिचार्ज करवा के भी अपने सिम को चालू रख सकते थे, फिर यही प्राइस बढ़कर 99 रूपए हो गयी।
और अब हाल कुछ ऐसा है की, Airtel ने अपने सभी सस्ते प्लान हटा दिए है, और उन्ही प्लान को 155 रूपए का कर दिया है। जी हां अब अगर आप (Minimum Recharge of Airtel to Keep Number Active) सबसे कम पेसो का रिचार्ज एयरटेल के सिम को चालू रखने के लिए, खोज रहे थे तो अब यही बचा है।
अगर बात करे Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile, तो उसके लिए भी इस रिचार्ज से सस्ता कोई भी दूसरा रिचार्ज नहीं है। तो चलिए अब थोड़ा Airtel के 155 रूपए वाले प्लान के बारे में जान लिया जाए। आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े, अंत में आपके लिए कुछ सरप्राइस है।
Airtel 155 Plan Details – Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile
तो Airtel का ये 155 रूपए का प्लान 28 दिन के Validity के साथ आता है, साथ में आपको 1GB Data 28 दिन के लिए मिल जाता है, ध्यान रखे Per Day 1GB नहीं बल्कि सिर्फ 1Gb डाटा ही मिलेगा। और इसके साथ आपको 300 SMS भी मिल जाते है।
Additional Benefits की बात करे तो, आपको Free Hello Tune, और Wynk Music की सुविधा भी मिल जाती है। अगर आप इससे भी सस्ता कोई प्लान खोज रहे है, तो इससे सस्ता इस समय तक Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile Available नहीं है।
इसे भी पढ़े:- Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale (2023) – Live Proof
Minimum Recharge of Airtel to Keep Number Active
अगर आपके पास ऐसा कोई Airtel का सिम है जो फालतू पड़ा है, या फिर ऐसा कोई सिम है जो आपके जरूरी डॉक्यूमेंट में यूज़ हो रहा है। लेकिन आप उस एयरटेल के सिम का ज्यादा यूज़ नहीं करते, तो इस स्थिति में Minimum Recharge of Airtel to Keep Number Active, कौन सा सही रहेगा?
यानी कि एयरटेल की सिम को चालू रखने के लिए, सबसे सस्ता रिचार्ज कौन सा अवेलेबल है:-
तो इस सवाल का जवाब भी सेम है, आपको कम से कम ₹155 का रिचार्ज तो करवाना ही पड़ेगा, अगर आप एयरटेल की सिम में रिचार्ज नहीं करवाते, तो किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, चलिए जानते हैं (आप पढ़ रहे है Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile) :-
Airtel का रिचार्ज न करवाने पर क्या होगा?
अगर आप एयरटेल सिम का रिचार्ज नहीं करवाते, तो सबसे पहले तो आपकी Upcoming & Outgoing Services, बंद कर दी जाएगी, यानी कि आप ना किसी को कॉल कर सकते हो, और ना ही आपके सिम पर किसी का कॉल आएगा। और इसके साथ ही SMS की सुविधा भी बंद कर दी जाती है, जिससे आप ना तो किसी को s.m.s. भेज सकते हो, ना ही आपके एयरटेल के सिम पर SMS/OTP आएगा।
और अगर आपने लंबे समय तक, Airtel Sim पर रिचार्ज नहीं करवाया, तो हो सकता है आपका वह सिम हमेशा के लिए बंद कर दिया जाये। तो अब आपको क्या करना चाहिए, चलिए जानते हैं:-
Airtel के महंगे रिचार्ज से कैसे बचे?
देखिए, एयरटेल के इस महंगे रिचार्ज से बचने के लिए आपके पास दो उपाय है, सबसे पहला आप अपने Airtel के Sim को दूसरे SIM Operator में Port करा लो, (आप पढ़ रहे है Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile) चलिए आपको बताते है, की Jio और VI में Port करने के क्या क्या फायदे है:-
Airtel to VI:-
अगर आप अपना सिम Airtel से VI में Port करते है तो फायदा भी होता है और नुकसान भी होता है, जैसे कि VI में 155 से भी सस्ते प्लान आपको देखने को मिल जाएंगे। यहाँ तक की उसमे ₹99 वाला प्लान भी मौजूद है, लेकिन बात वही पड़ जाती है, क्योंकि इसमें आपको केवल 14 दिन की Validity मिलती है।
आप अपने हिसाब से एक बार सभी प्लेन को चेक कर सकते हो, Airtel से VI में SIM Port कराने का फ़ायदा ये भी है की VI की सिम आपके Keypad फ़ोन में भी वर्क करेगी।
Airtel to Jio:-
अब बात करते हैं Airtel से Jio में Port करने से क्या क्या फायदे मिलेंगे। सबसे पहले नुकसान की बात कर लेते हैं, आप जिओ की सिम सिर्फ 4G Smartphone या फिर Jio Keypad Phone में ही कर सकते हैं। तो अगर आपके पास इनमें से कोई भी फोन उपलब्ध है तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़े:- Airtel Broadband Standby Plan 199, 399 Full Details, Hidden Charges, Installation Process
4G Smartphone:- अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो सबसे सस्ता रिचार्ज ₹155 से शुरू होता है, जिसमें आपको 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिल जाती है, लेकिन अगर आप को और अधिक पैसे बचाने है तो आप 3 महीने के प्लान की तरफ जा सकते हैं, इसमें अगर आप ₹395 का रिचार्ज करवाते हैं, तो 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है और साथ ही 6 जीबी डाटा भी मिल जाता है। इस हिसाब से अगर आप 1 महीने का कैलकुलेट करे तो ₹131 निकालकर आता है, जो कि बेहद सस्ता है।
Jio Phone:- जियो फोन के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज ₹98 से शुरू हो जाता है, जिसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिल जाती है, और 100Mb/Daily + 200MB डाटा के साथ 50 s.m.s. भी मिल जाते हैं। जियो फोन में ₹75 का प्लान भी उपलब्ध है लेकिन वह केवल 23 दिन के लिए आता है।
Operator | Cheapest Plan | Validity | Benefits |
Airtel | ₹155 | 28 Days | 2GB/300 SMS |
Jio | ₹155/₹395 | 28/384 Days | 2GB/6GB |
Jio Phone | ₹75/ ₹98 | 23/28 Days | 0.1MB + 200MB/50 SMS |
VI | ₹99/₹155 | 14/28 Days | 2G/300 SMS |
Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile के बारे में अच्छे से जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते है।
तो अगर आपका बजट बनता है तो आप जियो फोन की तरफ जा सकते हैं, क्युकी Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile ढूंढने का कोई फ़ायदा नहीं। और साथ ही आपको जियो फोन में आपको बहुत सारी फैसिलिटी भी मिल जाती है, और इससे आपके बहुत सारे पैसे भी बच जाएंगे। अगर आप Jio Phone लेने की सोच रहे हैं, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Phone को खरीद सकते हैं।
Cheapest Buying Link for Jio Phone:- Buy Now
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल हमने पढ़ा Cheapest Airtel Recharge Plan For Keypad Mobile, Minimum Recharge of Airtel to Keep Number Active के बारे में। जितना अच्छे से हो सके हमने आपको सभी चीज ठीक तरह से समझाने की कोशिश की है। और उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अच्छे से समझ में आ गया। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों में या फिर अपने फैमिली मेंबर के बीच में शेयर कर सकते हैं, जो एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। हो सकता है उनको फायदा और उनके बहुत सारे पैसे बच जाए।
अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी चीज समझने में परेशानी आए हो, यह ऐसी कोई चीज हो जो आपको समझ में ना आ रही हो, तो आप हमें बेझिझक नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।
इसे भी पढ़े:- Airtel, Vi, Jio Sim Band Kaise Kare 2023 – Online 100% Working
आपका दिन शुभ हो, शुक्रिया 🙂
Frequently Asked Questions:-
Airtel Unlimited Calling Plan 99 अभी है या नहीं?
Airtel ने अपना 99 रूपए वाला प्लान अब Discontinue कर दिया है, और अब Airtel का सबसे सस्ता प्लान 155 रूपए से सुरु होता है।
What is the minimum recharge of Airtel keypad mobile?
इस वक्त एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ₹155 से शुरू है, जिसमें आपको 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा और 300 s.m.s. देखने को मिल जाते हैं।
Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान कौनसा है 2023 में?
एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ₹155 से शुरू है, अगर आपको इस से भी सस्ता है रिचार्ज करवाना है तो आप एक बार हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ें।
What is minimum recharge for Airtel to keep number active?
अगर आपको अपने एयरटेल के सिम को चालू रखना है तो आपको कम से कम ₹155 का रिचार्ज कराना जरूरी है, अगर आपको लगता है कि यह प्लेन आपके लिए महंगा है, तो आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, हो सकता है आपके बहुत सारे पैसे बच जाये।