Best Mobile Recharge Commission App – 2023 (With Live Proof)

4.7/5 - (3 votes)
Best Mobile Recharge Commission App

हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं Best Mobile Recharge Commission App – 2023, आप सभी अपना अपना मोबाइल रिचार्ज तो करते ही होंगे, चाहे आप खुद से करते हो या फिर किसी दुकान से करवाते हो। लेकिन उससे आपको कोई फायदा नहीं होता, कई बार तो आपको उल्टा एक्स्ट्रा चार्ज pay करना पड़ जाता है, जैसे कि Phonpe के जरिए रिचार्ज करने पर आपको कुछ एक्स्ट्रा अमाउंट देना पड़ता है।

लेकिन इंटरनेट पर कुछ ऐसे App भी मौजूद है जो आपको रिचार्ज करने पर अच्छा खासा Commission देते हैं, बहुत सारे लोग मुझसे यह सवाल पूछ भी रहे थे कि, सर कोई Best Mobile Recharge Commission App बताएं।

तो यह आर्टिकल आप सभी लोगों के लिए है जो रिचार्ज करने के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते हैं, इन ऐप से ना केवल आप मोबाइल रिचार्ज करने से पैसे कमाएंगे, बल्कि यदि आप बिजली बिल, डीटीएच रिचार्ज आदि, भी करते हैं तो उसके लिए भी आपको कमीशन मिलेगा।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Best Mobile Recharge Commission App – 2023

Mobile Recharge Commission App – 2023

वैसे, देखा जाए तो इंटरनेट पर आए दिन नए-नए Mobile Recharge Commission App लॉन्च होते रहते हैं, लेकिन यहां बात आती है, कौन सा App ट्रस्टेड है, किस Recharge App की सर्विस अच्छी है। तो इसी को देखती मैं हम आपके लिए कुछ Mobile Recharge Commission App को खोजकर निकाल कर लेकर आया है।

क्या आपको Mobile Recharge Commission Apps का इस्तेमाल करना चाहिए?

देखिए, मेरी राय हमेशा यह रहेगी कि आप हमेशा मोबाइल रिचार्ज करने के लिए या फिर दूसरा कोई भी रिचार्ज करने के लिए ट्रस्टेड ऐप, का इस्तेमाल करें। जैसे की Paytm, Amazon, Google Pay, Phonepay आदि।

यह कुछ Mobile Recharge Commission App है, जिनका इस्तेमाल करके आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन इनमें से भी कुछ ऐप तो ऐसे हैं जो आपको ₹1 नहीं देगी, बल्कि आपसे उल्टा पैसे और ले लेगी, जैसे कि Phonepay, तो इसमें से मैं आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन बता देता हूं जो आपको रिचार्ज करने पर अच्छा खासा कैशबैक दे देती है।

इन्हे भी पढ़े:- Paytm Kaise Chalu Karen 2023 – Paytm Kaise Banta Hai 2023

Best Mobile Recharge App for High Cashback and Offer

जिन App के बारे में मैं बताने वाला हूं अगर आप उनका इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी दूसरे थर्ड पार्टी ऐप पर जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

Amazon Pay:- अगर आपको बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना, तो आप बेझिझक Amazon Pay का इस्तेमाल कर सकते हो, इसमें आए दिन नए-नए कैशबैक ऑफर आते रहते हैं, जिससे आपको कभी मोबाइल रिचार्ज पर कभी बिजली बिल रिचार्ज पर, बाकी अन्य चीजों पर जैसे शॉपिंग इत्यादि पर नए-नए कैशबैक ऑफर मिलते रहते हैं।

इस ऐप को मैंने पर्सनली इस्तेमाल किया है, तो आपको भरोसा दिला सकता हूं कि यह अब आपको बहुत पसंद आएगा, अगर आपने Amazon Pay पर अभी तक अकाउंट नहीं बनाया तो, यहां पर क्लिक करके बना सकते हैं।

Get ₹50 Back on First Recharge -> Download Amazon Pay

Bajaaj Finserv App:- शायद आपने इस ऐप के बारे में बहुत कम सुना होगा, लेकिन यह भी आपको समय-समय पर अच्छा मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल रिचार्ज, आदि के ऑफर देता रहता है। इस ऐप की कमाल की बात यह है कि इसमें आपको कैशबैक नहीं मिलता डायरेक्ट Amount Minus हो जाता है। जैसे कि अगर आपको ₹100 का रिचार्ज करना होगा और ₹50 Flat Off का ऑफर है, तो आपको सिर्फ ₹50 का रिचार्ज करना होगा।

Paytm:- अगर ऊपर वाले दोनों में से किसी भी ऐप में मोबाइल रिचार्ज का ऑफर नहीं आया है तो आप Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं, आखिर में Paytm ही बचता है जो आपको ठीक-ठाक ऑफर दे देता है।

और बाकी ऐप जो बच गए जैसे, Google Pay, Phonepe, etc इन ऐप को तो आप छोड़ ही दीजिए किए आपको ₹1 कैशबैक भी दे।

चलिए अब बात करते हैं अपने Not Trusted Mobile Recharge Commission App – 2023

Mobile Recharge Commission App (Not Trusted)

देखिए, इस Category को हमने Not Trusted इसलिए कहा क्योंकि यह सभी ऐप है, ट्रस्ट के काबिल नहीं है। यह ऐप आज है और कल नहीं इसका कोई भरोसा नहीं, तो जिन जिन ऐप कि आज हम बात करेंगे, इंस्टॉल करने से पहले इस ऐप के बारे में आप, YouTube पर जाकर Latest Review जरूर देख लेना। क्योंकि ऐप आज ट्रस्टेड है, और कल है कि नहीं इसकी हम गारंटी नहीं ले सकते। तो चलिए शुरू करते हैं:-

इन्हे भी पढ़े:- Instagram News Today Ban in India in Hindi – 2023 (Date, Time Real or Fake)

Mobile Recharge Cashback Bill Payment App

यह हमारा पहला ऐप है, यह आपको PlayStore पर भी देखने को मिल जाएगा, इसकी रेटिंग भी अच्छी खासी है। इस ऐप की डिटेल कुछ इस प्रकार है:-

Commision Rate:-

Mobile Recharge Commission App

App Details:-

App NameMobile Recharge Cashback Bill Payment
Rating4.1
Downloads100k
Download LinkClick Here (Must Apply Promo Code)
Referral Code for Extra BonusMust Apply
Commision Vary
Mobile Recharge Cashback Bill Payment App

Mobile Recharge App Referral Code:- अगर आप इस रेफरल कोड को इस्तेमाल करते हैं तो आपको शुरुआत में ₹50 का एक्स्ट्रा बोनस मिलेगा।

बाकी और भी Mobile Recharge Commission App मौजूद थे, लेकिन वह समय के साथ बंद होते गए, आज के टाइम पे हमे सिर्फ ये अकेला App मिला जो अभी भी अच्छे से चल रहा है, और Customer Support भी अच्छा है, ऐसा हम नहीं लोग कह रहे है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ये वीडियो देख सकते है। अगर फ्यूचर में दूसरा कोई App आता है तो आपको यही Update कर दिया जाएगा। इस आर्टिकल को बुकमार्क करके रख सकते है।

Mobile Recharge Commission App (Not Trusted)

इन्हे भी पढ़े:- Best 7 तरीके Paytm se Paise Kaise Kamaye in24jobs.com – 2023 में

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना, Best Mobile Recharge Commission App – 2023, Mobile Recharge App Referral Code. उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों में शेयर कर सकते हैं जो बहुत ज्यादा रिचार्ज करते हो, या फिर उनकी खुद की दुकान हो। यह आर्टिकल उनके बहुत ज्यादा काम आ सकता है।

अगर इस आर्टिकल में आपको किसी भी प्रकार की गलती नजर आए हो, या आपको हमसे कोई सवाल पूछना हो, तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन के जरिए हमसे अपना कोई भी सवाल पूछ सकते हो, हम आपके सभी सवालों का जवाब 24 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

आपका दिन शुभ हो, आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बेहद आभार 🙂

Frequently Asked Questions:-

Which App Gives Commission for Mobile Recharge?

वैसे तो देखा जाए तो बहुत सारे App है जो आपको कमीशन या कहलो कैशबैक देते है, मोबाइल रिचार्ज करने पर जैसे Amazon Pay, Bajaj Finserv, etc और Commission देने वाले App के बारे में भी आर्टिकल में बताया है, एक बार जरूर देखे।

क्या आप रिचार्ज करते हुए पैसे कमा सकते है?

जी हां, बहुत सारे ऐसे App है जो आपको मोबाइल रिचार्ज करने पर कैशबैक और कमीशन देते है, लेकिन वो Phonepe, Googlepay नहीं है, पूरा जानने के लिए एक बार आर्टिकल को जरूर पढ़े।

जिओ रिचार्ज से कितना पैसा मिलता है?

अगर आप कोई कमीशन वाला App का इस्तेमाल करते है, तो आपको Jio के हर एक फ़ोन रिचार्ज पर 1.80% का कमीशन मिलता है।

रिचार्ज करने पर सबसे ज्यादा कैशबैक किस ऐप्प में मिलता है?

जहा तक मैने जो इस्तेमाल किया है उनमे से सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले एप्प ये है, Amazon Pay, Bajaj Finserv, Paytm (Less) आदि, बाकी आप एक बार आर्टिकल पढ़ लेंगे तो आपको बहुत सारी चीजे समझ में आ जाएगी।

Best Commission App for Recharge 2023?

बहुत खोजने पर अभी तक मुझे केवल Mobile Recharge Cashback Bill Payment App ही मिला है, आप इसे इस्तेमाल करने से पहले इसका Current Date ओर Review जरूर लेले।

Leave a Comment