हेलो दोस्तों अगर आपके मन में सवाल है Android से iPhone में Data Transfer कैसे करे 2023 – Without PC, How to Transfer Data From Android to iPhone, तो आप बिलकुल सही जगह आये है। अगर आपने नया iPhone लिया हो तो आज के इस आर्टिकल में आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने Android Phone का सारा Data Transfer कर सकते हो।
इस तरीके से आप अपने WhatsApp से लेकर अपने सभी App को भी अपने Android फ़ोन से अपने iPhone में ट्रांसफर कर पाओगे, वो भी बिलकुल फ्री में। तो चलिए सुरु करते है और जानते है Android से iPhone में Data Transfer कैसे करे 2023 – Without PC
Android से iPhone में Data Transfer कैसे करे 2023 – Without PC
ये तरीका बिलकुल Official तरीका है तो आपको बिलकुल भी Security की चिंता करने की जरूरत नहीं है, जो जो मै आपको बताऊंगा बस आपको उन Steps को एक एक करके फॉलो करना है, और आपका Android से iPhone Data Transfer बिलकुल सही तरीके से हो जाएगा। तो चलिए सुरु करते है।
इसे भी पढ़े – Sova Virus क्या है, कर रही है सबका बैंक खली, कैसे बचे इससे ?
Steps to Transfer Android Data to iPhone
मेने आपको फोटो की मदद से सारे Steps समझने की कोशिश की है, ताकि आपको और अच्छे से समझ आ सके।
Steps 1 :- सबसे पहले आपको अपने पुराने Android Phone में (Move to IOS) Application को इनस्टॉल कर लेना है।
Steps 2 :- फिर जब आप अपना iPhone Boot करेंगे तो आपको App and Data वाले सेक्शन में Move Data From Android मिल जाएगा, उसपे आपको क्लिक कर देना है।
Steps 3 :- आपको अपने Android फ़ोन में भी Move to IOS App ओपन कर लेना है।
Steps 4 :- आपको iPhone में कुछ इस प्रकार का दिखेगा आपको Continue पर क्लिक कर देना है
Steps 5 :- फिर आपको आपके iPhone में 6 Digit का कोड मिलेगा।
Steps 6 :- उस Code को आपको अपने Android Phone में टाइप करना है।
Steps 7 :- Code डालने के बाद जब आगे बढ़ेंगे आपको कुछ इस तरीके का देखने को मिलेगा सिम्पली आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
Steps 8 :- फिर आपको जो-जो Data Android Phone से iPhone में Transfer करना है उसको सेलेक्ट करना है, और Continue पर क्लिक कर देना है । (अब आप WhatsApp का डाटा भी इसी के जरिये ट्रांसफर कर सकते है)।
Steps 9 :- फिर आपका Data Transfer होना सुरु हो जाएगा। याद रखे जितना ज्यादा Data आपके फ़ोन में होगा उतना ही टाइम ट्रांसफर होने में भी लगेगा। आपको Data Transfer होने देना है और दोनों फोनो को एक साथ रखकर चोर देना है।
Steps 10 :- जब आपका Transfer Process पूरा हो जाएगा आपको कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा। आपको सबसे पहले अपने Android Phone में Done पर क्लिक करना है।
Steps 11 :- बस आपका काम हो चूका है आपका Android का Data iPhone में Transfer हो चूका है, अब आपको Continue Setting up iPhone वाले option पर क्लिक कर देना है। और फिर Apple id Password डालके आगे का Process आपको सही सही कर लेना है।
अब हमारा Android से iPhone में Data Transfer कैसे करे, का पूरा Process हो चूका है। लेकिन आपको इस Process के बिच में कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है ताकि Smoothly बिना किसी दिक्क्त के Data Transfer हो जाए। चलिए जानते है क्या है वो बाते ?
इसे भी पढ़े – IMEI Number कैसे निकले किसी भी Android फ़ोन में
ध्यान रखे! – How to Transfer Data From Android to iPhone
Android से iPhone में Data ट्रांफर करते समय आपको दो बातो का ध्यान रखना है।
- ध्यान रखे की आपके Android फ़ोन का WiFi On हो, तभी आप डाटा ट्रांसफर कर पाएंगे।
- और इस बात का खास ध्यान रखे की आपके iPhone की बैटरी 80% से ऊपर हो, कोशिश करियेगा की बैटरी 100% हो और चार्ज में लगा हुआ हो।
- Data Transfer होने में टाइम लग सकता है तो Data ट्रांसफर होने से पहले आपको कोई छेड़ छाड़ नहीं करना है। आराम से प्रोसेस होने देना है।
अगर आप इन चीजों का सही से ध्यान रखते है तो Android से iPhone में Data Transfer कैसे करे 2023 – Without PC में किसी भी तरह की दिक्क्त नहीं आएगी।
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना How to Transfer Data From Android to iPhone, Android से iPhone में Data Transfer कैसे करे 2023 – Without PC और उम्मीद करता हु आप जिस काम की तलाश में इस आर्टिकल पर आये थे वो काम हो गया होगा।
इस आर्टिकल को अपने iPhone वाले दोस्तों के बिच जरूर शेयर करिये ताकि वो अपना डाटा भी बचा सके, ये आर्टिकल जरूर उनके बहुत लाब्दायक होगी। ध्यानवाद।
इसे भी पढ़े – Airtel का नंबर कैसे पता करे 2023 में
THANK YOU FOR GIVING YOUR PROCIOUS TIME 🙂
Frequently Asked Questions
Android से iPhone में Data Transfer कैसे करे 2023?
Android से iPhone में Data Transfer करने का पूरा प्रोसेस हमने अपने आर्टिकल में बताया है, आप हमारे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, फिर आप बहुत ही आसानी से अपना एंड्राइड का डाटा आईफोन में ट्रांसफर कर पाएंगे ।
Android से iPhone में Whatsapp डाटा ट्रांसफर कैसे करे फ्री में ?
अब आप बिल्कुल फ्री में Whatsapp का डाटा Android से iPhone मैं ट्रांसफर कर सकते हो, इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में Move to IOS Application इंस्टॉल करना है, इंस्टॉल करने के बाद का पूरा प्रोसेस हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है, आप इस आर्टिकल को पढ़ें जिससे आप बड़े ही आसानी से अपना Whatsapp का डाटा iPhone में ट्रांसफर कर पाएंगे ।
क्या हम अपने WhatsApp का Data फ्री में iPhone में ट्रांसफर कर सकते है ?
जी हां, अब आप फ्री में Move to IOS Application के जरिए अपने WhatsApp का Data फ्री में iPhone में ट्रांसफर कर सकते है ।
How to Transfer data from Android to iPhone for Free in 2023?
जी हां, अब आप बहुत ही आसानी से अपने पुराने एंड्राइड फोन का सारा डाटा अपने नए iPhone मे ट्रांसफर कर सकते हो, डाटा ट्रांसफर करने का बहुत ही सरल तरीका हमने अपने इस आर्टिकल में बताया है आप इसको जरूर से एक बार पढ़ ले ।