Airtel Xstream Air Fiber 5G क्या है – Plans, Price, Installation Process, Hidden Charges

3.9/5 - (7 votes)

तो दोस्तों अभी हाल ही में Airtel ने अपना Airtel Xstream Air Fiber 5G लॉच किया है, और ये एक Revolutionary Product की तरह है, इसके जरिये बहुत सारी चीजे आसान हो जाती है। और ये एक ऐसा प्रोडेक्ट है, जो लोगो को इंटरनेट की दुनिया में ले जाने में सहायता करेगा। इस Airtel Xstream Air Fiber 5G की बहुत सारी खुबिया है, और एक नार्मल Router, WiFi से कही ज्यादा बेहतर है।

इस आर्टिकल में हम आपको Airtel Xstream Air Fiber 5G क्या है, बाकी Broadband Services से अलग कैसे है, Installation Process क्या रहेगा, Hidden Charges, Plan Details सभी चीजों के बारे में विस्तार में बताएंगे। बस आपको आर्टिकल को सुरु से लेकर आखिर तक पढ़ना है।

तो चलिए सुरु करते है और जानते है, Airtel Air Fiber 5G के बारे में:-

Airtel Xstream Air Fiber 5G क्या है?

Airtel Xstream Air Fiber 5G इंडिया का सबसे पहला Wireless Home Internet Device है जो की 5G Plus पर काम करता है। इसमें आपको एक Wireless Router दिया जाएगा, जिसको आप घर के किसी भी कोने में रखकर, और Power Supply देखर Unlimited High Speed Internet का मजा उठा सकते है। Xtream Air Fiber में आपको न किसी तार की झंझट है, न किसी कनेक्शन की, बस पावर दिया और इंटरनेट सुरु।

Airtel Xstream Air Fiber 5G

ये Device आपको Wifi 6 के साथ मिलता है, जिससे तक़रीबन 50% तक की स्पीड में अंतर देखने को मिलता है, इसके साथ आप 64 Devices Connect कर सकते हो। जिसके साथ आपको 3500 GB Data देखने को मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े:- Jio Fiber Backup Plan 198, 298, 398 Full Details, Hidden Charges, Installation Process

Airtel Xstream Air Fiber अभी केवल Delhi or Mumbai में लॉच किया गया है, और धीरे धीरे बाकी जगह भी लांच कर दिया जाएगा।

Airtel Xstream Air Fiber 5G Plans, Price

Airtel ने अपना Xstream Fiber 5G बड़ी किफायती दामों में लॉच किया। Airtel ने अभी इसको केवल एक प्लान के साथ लॉच किया है, जिसकी प्राइस है ₹799* Per Month जिसमे आपको 100 Mbps की Unlimited High Speed Internet देखने को मिलती है। लेकिन इसके अलावा भी बहुत साड़ी चीजे है, जो आपको जाननी जरुरी है, चलिए जानते है, इसकी Actual Cost:-

6 Month PlanCostSecurity DepositsTotal Cost
799*6₹4,794₹2500₹7,294
7.5% Discount₹4,435₹2500₹6,395
18% GST(₹4,435 + ₹798) = ₹5,233₹2500₹7,733

तो ये प्लान ₹799 Per Month से सुरु होता है, लेकिन आपको 6 महीने के हिसाब से ही रिचार्ज करवाना होगा, फ़िलहाल के लिए एक महीने का कोई ऑप्शन नहीं है। तो 799 * 6 के हिसाब से ₹4,794 होते है, जिसपे आपको 7.5% का डिस्काउंट देखने को मिलेगा, जिसके बाद आपकी कॉस्ट हो जाएगी, ₹4,435 अब इस्पे आपको 18% GST देना होगा, जोकि टोटल हो जाएगा ₹5,233.

आपको इसके साथ ₹2,500 का Security Deposit भी करना होगा, जिसके बाद आपकी टोटल 6 महीने की Cost ₹7,733 निकलर आएगी। ये ₹2,500 आपको कनेक्शन हटाने के बाद पुरे वापस मिल जाएंगे। अगले 6 महीने से आपको ₹5,233 की कॉस्ट आएगी।

Airtel Xstream Air Fiber 5G Hidden Charges

ऊपर आपको Plans वाले सेक्शन में सब कुछ अच्छे से explain कर दिया है, इसके अलावा और कोई हिडन चार्जेज नहीं है। अगर आपको कुछ ऐसा पता चलता है, तो आप हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये, लोगो की बहुत सहायता होगी।

इसे भी पढ़े:- Airtel Broadband Standby Plan 199, 399 Full Details, Hidden Charges, Installation Process

Airtel Xstream Air Fiber 5G Installation Process

तो अभी फ़िलहाल के लिए तो Airtel AirFiber Device केवल Delhi, Mumbai के कुछ Selected Stores में Available है, आप Airtel के Official Website पर जाकर, चेक कर सकते है की Airtel Air Fiber 5G Devices किन किन Stores पर उपलब्ध है।

Check Location

अगर Airtel Airfiber Device आपके एरिया में अवेलेबल है तो आप उसे एयरटेल स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं। खरीदने के बाद आप उसे डायरेक्ट अपने घर पर ला सकते हैं, जैसा की आपको पता है Airtel Xstream Air Fiber 5G एक Self-Install device है, अब आपको बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आपको अपने Device के Plugin करके Power देनी है, जिससे आपका Device On हो जाएगा।
  • Airtel Xstream AirFiber का एक App भी है, जिसे आपको अपना Air Fiber Device फर्स्ट टाइम सेटअप करने के लिए इस्तेमाल करना है। App आपको Playstore पर “xStream AirFiber” Device के नाम से मिल जाएगा। आपको सिम्पली App को इनस्टॉल करना है,
  • आपके AirFiber Device के पीछे एक Qr कोड दिया होगा, उसे सिंपल App के जरिये Scan करना है।
  • Boom आपका Airtel Xstream Air Fiber 5G Device इस्तेमाल करने के लिए रेडी है।
Airtel Xstream Air Fiber 5G क्या है – Plans, Price, Installation Process, Hidden Charges

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Airtel Xstream Air Fiber 5G क्या हैPlans, Price, Installation Process, Hidden Charges, और भी बहुत कुछ। उम्मीद करता हु आपको Airtel Xstream Air Fiber 5G के बारे में सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी, फिर भी अगर आपको इसके सम्बंधित कोई सवाल हो, या कुछ पूछना हो तो आप हमे निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है।

बाकी अगर आपको आर्टिकल जरा भी पसंद आया हो तो आप आर्टिकल को अपने दोस्तों, परिवार वालो के बिच शेयर कर सकते हो। धन्यवाद।

इसे भी पढ़े:- Groww App Se Paise Kaise Kamaye 2023 – Without Investment (Daily ₹1000)

आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। 🙂

Frequently Asked Questions:-

क्या Airtel Xstream Air Fiber में आपको सिम डालना होगा?

नहीं, Airtel AirFiber में आपको पहले से ही SIM डाला हुआ आएगा, जिसको रिचार्ज करके आप 5G PLUS इंटरनेट का Unlimited मजा उठा सकते हो।

Airtel Xstream Air Fiber कैसे लगवाए?

ये अभी केवल 2 सहरो में लांच किया गया है, Delhi और Mumbai अगर आप इन सहरो में से आते है तो आप Airtel Store चेक कर सकते है जहा ये Device Available हो।

Airtel Xstream Air Fiber Installation Process

Airtel Xstream Air Fiber बेहद ही आसान है, बस आपको Router में Power देना है, और Airtel Xstream App से Router के पीछे दिए QR को स्कैन करना है, और Setup करके आपका इंटरनेट चालू हो जाएगा।

क्या अगर 5G Network नहीं रहेंगे तो इंटरनेट नहीं चलेगा?

इसका जवाब एक हद तक हां है, क्युकी ये भी एक तरह से SIM Based Device है जो एयरटेल के नेटवर्क पर depend करता है, लेकिन ये भी हो सकता है की 5G नेटवर्क न आने पर 4G में वर्क करे, इसकी कोई Official Update नहीं आयी है।

Leave a Comment