YouTube AdsBlocker Popup Problem Fixed in Hindi

5/5 - (1 vote)

क्या आप भी YouTube AdsBlocker Popup Problem से परेशान है? जैसा की आप देख पा रहे होंगे यूट्यूब दिन पर दिन बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट होता जा रहा है, और अपने Revenue को बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है । जैसा की आप देख पा रहे होंगे जितने भी लोग YouTube AdsBlocker का इस्तेमाल कर रहे थे उन्हें अब कुछ इस प्रकार का pop-up देखने को मिल रहा है, Ad Blockers Violate Youtube’s Terms of Service.

YouTube AdsBlocker Popup Problem Fixed in Hindi

तो अब आप एड ब्लॉकर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे होंगे, और बिना एड के वीडियो भी नहीं देख पा रहे होंगे। तो चिंता की कोई बात नहीं है, हमने आपके लिए रिसर्च की, और इसका तोड़ निकाल कर ले आये है। बस आपको आर्टिकल को सुरु से लेकर आखिर तक पढ़ना है। चलिए बढ़ते है आर्टिकल की और जानते है YouTube AdsBlocker Popup Problem कैसे ठीक करे।

Fix YouTube AdsBlocker Issue (Step-By-Step)

अब आपको हमारे बताये गए स्टेप्स को एक एक करके फॉलो करना है:-

Step 1:- Install Chrome Extension

YouTube AdsBlocker Popup Problem ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में पुराना वाला AdsBlocker Extension Uninstall कर देना है, फिर एक नया “Enchancer For YouTube” नाम का Extension डाउनलोड करना है।

Step 2:- Apply Settings

Enchancer For YouTube अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद आपको Extension को ओपन करना है, और इमेज में बताये गए सेटिंग को अप्लाई करना है। ध्यान रखे आपको Block Ads वाले ऑप्शन को Untick ही रहने देना है, वरना आपको बार बार Ad Blockers Violate Youtube’s Terms of Service यही Pop-up आता रहेगा।

Step 3:- Open YouTube and Try

अब आपको सिम्पली अपना यूट्यूब ओपन करना है, और कोई सी भी एक वीडियो प्ले कर देनी है, उसके बाद आपको स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का आइकॉन नजर आएगा, सिम्पली उसपे क्लिक कर देना है, आपका Ads Skip हो जाएगा।

तो ये था सबसे आसान और वर्किंग तरीका। हलाकि इसमें आपको बार बार Ads को खुद से स्किप करना होगा लेकिन ये तरीका अभी 100% काम कर रहा है।

इसे भी पढ़े:- [Fixed] Switch to YouTube.com Problem Solution in Hindi

[More Methods] Fix YouTube AdsBlocker Popup Problem

अगर आपको किसी कारन से ऊपर वाला तरीका पसंद नहीं आया तो कोई बात नहीं है हमारे पास आपके लिए दुसरे तरीके भी है जैसे की:-

  • Use Alternative Ads Blocker Extention
  • Use VPN
  • Use Brave Browser
  • YouTube Premium

ये चारो में से किसी भी तरीके का आप इस्तेमाल कर सकते है, चलिए अब हम थोड़ा थोड़ा तीनो तरीको के बारे में और जान लेते है।

#1:- Use Alternative Ads Blocker Extention

आपका अगर Existing Ads Blocker काम नहीं कर रहा तो उसे हटा के आपको कोई दूसरा Ads Blocker ट्राय करके देखना है। क्युकी कुछ एड्स ब्लॉकर में ये समस्या देखने को नहीं मिल रही। सबसे ज्यादा पॉपुलर एड्स ब्लॉकर कुछ इस प्रकार है, जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है:-

  • AdBlock
  • Adblock Plus
  • uBlock Origin
  • AdGuard Blocker

#2:- Use VPN with Ads Blocker Option

आप चाहे तो एड्स को ब्लॉक करने के लिए VPN का इस्तेमाल भी कर सकते है, बस याद रहे की आपको केवल वही VPN इस्तेमाल करने है जिसमे पहले से Ads ब्लॉक करने का ऑप्शन दियाहोता है । हलाकि ये तरीका सभी के काम नहीं आएगा, क्युकी अधिकतर VPN आपको Paid ही मिलते है। फिर भी चलिए देख लेते है कुछ फ्री और कुछ पेड VPN:-

  • Total Adblock (Paid)
  • Windscriber VPN (Paid)
  • Urban VPN (Free)

#3:- Use Brave Browser (Best Way)

सबसे बेस्ट और सबसे आसान तरीका है आपको अपना ब्राउज़र ही बदल देना है। Brave Browser एक ऐसा कमाल का ब्राउज़र है जिसमे आपको बिना किसी Extention के किसी भी प्रकार की ऐड देखने को नहीं मिलती, जिसकी वजह से लोग इसे खूब पसंद करते है।

अगर आप भी YouTube Ads से बहुत परेशान हो गए हो तो एक बार आप Brave Browser का इस्तेमाल जरुर करे।

इसे भी पढ़े:- 1 दिन में Whatsapp Number Unbanned Kaise Kare – 2023 (100% Working)

Disclaimer:- हम किसी भी प्रकार के YouTube AdsBlocker का प्रचार नहीं कर रहे है, ये आर्टिकल केवल एजुकेशनल पर्पस के लिए है। अगर कोई व्यक्ति इसका गलत इस्तेमाल करता है तो इसके हम जिम्मेवार नहीं होंगे।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना YouTube AdsBlocker Popup Problem Fixed in Hindi, और उम्मीद करता हु आपको आर्टिकल पसंद आया होगा। जितने भी तरीके आपको बताये गए है वो अभी वर्किंग है, लेकिन हो सकता है बाद में यूट्यूब के किसी अपडेट से ये मेथड काम करना फिर बंद हो जाएगा।

तो इस स्तिथि में आप हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये, और साथ ही अगर आपके मन में कोई सवाल रह गया हो, तो वो भी कमेंट करके जरूर बताये।

आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका दिन से सुक्रिया :-

Frequently Asked Qwestions:-

यूट्यूब एडब्लॉकर पॉपअप प्रॉब्लम कैसे ठीक करे?

अभी सभी को ये समस्या देखने को मिल रही है, और एडब्लॉक काम नहीं कर रहा, ऐसे में आप Brave Browser का इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आपको एड्स देखने को नहीं मिलते।

यूट्यूब पर एड्स ब्लॉक कैसे करे?

यूट्यूब पर एड्स ब्लॉक करने के बहुत सारे तरीके है जैसे की आप एडब्लॉकर का इस्तेमाल कर सकते है, या किसी ऐसे ब्राउज़र का भी इस्तेमाल कर सकते है जिसमे एड्स नहीं आते।

Ad Blockers Violate Youtube’s Terms of Service क्या है?

अगर आप कोई भी Ads Blocker Extenion इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज देखने को मिलेगा। इसे ठीक करने के लिए आप हमारा आर्टिकल देख सकते है।

Leave a Comment