WhatsApp Channel Kya Hai, कैसे बनाये – पूरी जानकारी (2023 – New Update)

4.6/5 - (5 votes)

हेलो दोस्तों, तो आपको खबर मिल ही गयी होगी की WhatsApp ने अपना बिलकुल नया फीचर लांच कर दिया है, जो एक आम अपडेट से बिलकुल अलग है। आपने देखा होगा की Telegram पर Channel बनाये जाते है, ठीक उसी तरह WhatsApp ने भी अपना WhatsApp Channel Feature लांच कर दिया है। ये फीचर बहुत सारे लोगो के काम आ सकती है, खासकर की जो लोग कंटेंट क्रिएट करते है, अब उनको अपने ऑडियंस को इकठ्ठा करने का नया जरिया मिल गया है।

खैर इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है WhatsApp Channel Kya Hai, WhatsApp Channel Kaise Banaye, इसके क्या फायदे रहने वाले है, और क्या नुक्सान है। आपको सभी चीजों की जानकारी बिस्तारपूर्वक निचे देखने को मिल जाएगी।

WhatsApp Channel Kya Hai

तो चलिए सुरु करते है और सबसे पहले जानते है आखिर ये WhatsApp Channel Kya Hai?

WhatsApp Channel Kya Hai – What is WhatsApp Channel

WhatsApp Channel Kya Hai:- WhatsApp Channel ठीक टेलीग्राम चैनल की तरह काम करता है, WhatsApp Channel के जरिये अब आप अपने पसंदीदा Creator, Influencer के साथ WhatsApp पर भी जुड़ सकते है, और उनके द्वारा शेयर किये जा रहे जानकारी को सबसे पहले प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp Channel के जरिये सिर्फ One Way Communication पॉसिबल है, जहा केवल Admin ही मैसेज, या अन्य चीजे भेज सकता है। WhatsApp Channel Feature आपको Update वाले सेक्शन में, Stories के ठीक निचे देखने को मिल जाता है।

अब आप अपने Fav. Content Creator, Influencer, Actor, Celebrity, Sportmen सभी को, WhatsApp पर भी फॉलो करना सुरु कर सकते हो। यहाँ तक की बहुत सारे Influencers ने अपना WhatsApp Channel Create भी कर लिया है।

Mark Jukerberg ने भी अपना चैनल बना लिया है, जहा पर आपको Meta के Upcoming प्रोजेक्ट की जानकारी देखने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ो:- Google Generative AI Kya Hai, SGE, Search Lab – Full Detail in Hindi

WhatsApp Channel Kaise Dekhe?

हो सकता है आपको WhatsApp का ये नया फीचर अभी दिखाई नहीं दे रहा हो, तो इस स्तिथि में आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सप्प App को अपडेट कर लेना है, उसके बाद आगे का प्रोसेस निचे है:-

  • WhatsApp अपडेट करने के बाद आपको निचे की ओर “Update” का सेक्शन मिलेगा, आपको सिम्पली उसपे क्लिक कर देना है।
  • अब आपको सभी WhatsApp Stories देखने को मिलेंगी, ठीक उसी के थोड़ा निचे देखेंगे तो आपको बहुत सारे अलग अलग Channel दिखाई देंगे।

  • अब आप चाहे तो किसी भी Channel को फॉलो कर सकते हो, अगर आपसे कोई परमिशन मांगी जाये तो आपको सिम्पली Allow कर देना है।

WhatsApp Update NameWhasApp Channel
Update SizeN/a
Download UpdateLink
RequirementWhatsApp Merchant Verified Account
Users Rating4.5+

इसे भी पढ़ो:- Shah Rukh Khan Phone Number – 2023 (Leaked) | Shahrukh Khan WhatsApp Number

WhatsApp Channel Kaise Banaye

WhatsApp Channel Kaise Banaye:- पहले सुनने में आ रहा था की WhatsApp Channel सिर्फ वो लोग क्रिएट कर सकते है, जिनके पास WhatsApp Business Merchat Account है। लेकिन ऐसा नहीं है, कोई भी WhatsApp चैनल बना सकता है। जिसका प्रोसेस हमने निचे बताया है।

Update:- अब आप भी अपना WhatsApp Channel बना सकते है, बहुत सारे लोगो को ये ऑप्शन मिल भी गया है।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp के Update वाले सेक्शन में चले जाना है वह आपको Channels के आगे + का icon नजर आएगा। उसपे क्लिक करते है तो आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे “Find Channes” और “Create Your Channel
  • अब आपको Create Channel वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और Continue पर क्लिक करना है।
  • आपका चैनल बन चूका है, अब आपको चैनल का Title, Photo, Description सभी चीज सही सही दाल देनी है।
  • अब आपका WhatsApp Channel पूरी तरह से बन चूका है, अब आप अपने चैनल का Invite Link लोगो को शेयर कर सकते है।

Note:- हलाकि WhatsApp Channel Create कोई भी कर सकता है लेकिन अभी सबसे पास + icon पर क्लिक करने पर Create Channel का ऑप्शन नहीं आ रहा है। तो इसमें भी दिक्क्त की कोई बात नहीं है, आप एक बार WhatsApp को अपडेट करके देख ले, या फिर कुछ दिन वेट कर ले। धीरे धीरे आपको भी WhatsApp Channel Create करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

WhatsApp Channel Feature Advantages

  • WhatsApp Channel के जरिये आप अपने Fav. Creator के साथ जुड़ सकते है, और सबसे पहले अपडेट पा सकते है।
  • WhatsApp Channel एक नया जरिया है, अपने Followers और Subscriber को एकत्रित्त करके रखने का।
  • किसी भी जानकारी को आप अपने Followers तक बहुत तेजी से पंहुचा सकते हो।
  • Unlimted लोगो को आप अपने WhatsApp Channel के जरिये जोड़ सकते हो, जोकि WhatsApp Groups के जरिये पॉसिबल नहीं था।

Disadvantages – WhatsApp Channel New Update

  • Not Avaialbale to General Public:- इस नए WhatsApp Channel का सिर्फ एक ही Disadvange है, की सभी लोग अपना WhatsApp Channel Create नहीं कर सकते। लेकिन जल्दी ही WhatsApp इसके ऊपर भी नया अपडेट लेकर आएगा।
  • One-Way Communication:- केवल चैनल का एडमिन ही मैसेज, वीडियो, फोटो, स्टीकर शेयर कर सकता है, आप सिर्फ उसपर रियेक्ट कर सकते हो, उसका Reply नहीं कर सकते।

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने WhatsApp के नए फीचर के बारे में जाना, WhatsApp Channel Kya Hai, WhatsApp Channel Kaise Banaye. और उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते है, ताकि उनको भी कुछ नया सीखने व जानने को मिले।

इसे भी पढ़ो:- Instagram Invite to Chat Feature Kya Hai – 2023 (Instagram Invite Sent Problem)

अगर आपको आर्टिकल के अंदर किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आती है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। या आपके मन में कोई सवाल है तो वह भी आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके सभी सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

इस आर्टिकल को अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

WhatsApp Channel से क्या फ़ायदा है?

WhatsApp Channel की मदद से आप अपने ऑडियंस बेस को एक जगह इखट्टा करके रख सकते है।

WhatsApp Channel में फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाये?

आप अपने व्हाट्सप्प चैनल का लिंक अपने दुसरे सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर कर सकते हो, जिससे आपके फोल्लोवेर्स व्हाट्सप्प चैनल को भी ज्वाइन करना सुरु कर देंगे।

WhatsApp Channel डिलीट कैसे करे?

आपको सबसे पहले अपने चैनल को खोल लेना है, वह आपको सेटिंग वाले ऑप्शन में चैनल डिलीट करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

WhatsApp Channel Create Kaise Kare?

WhatsApp Channel अभी सिर्फ वही लोग कर सकते है, जिनके पास WhatsApp Business Verified Account हो, अभी आम लोगो अपना चैनल नहीं बना सकते।

Whatsapp Channel क्या है?

WhatsApp Channel अपने Subscribers और Followers के साथ जुड़ने का एक अच्छा उपाए है, जहा पर आप अपने फोल्लोवेर्स के साथ नयी नयी चीजे जैसे फोटो, वीडियो, स्टीकर आदि साझा कर सकते है।

Leave a Comment