Set Phone as Default Kaise Thik Kare – 2023 (Any Phone)

Rate this post

हेलो दोस्तों, आज हम आपको बताने वाले है Set Phone as Default Kaise Thik Kare – 2023 अगर आपके फ़ोन में भी ये प्रॉब्लम आ रही है, कि जबकि आप पाने Phone Call App को खोलते है तो कुछ इस प्रकार का लिखा हुआ आता है “Set Phone as Deafault” और इसके आगे कुछ नहीं बढ़ता।

Set Phone as Default Kaise Thik Kare

तो ऐसे में आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके Set Phone as Default वाले प्रॉब्लम को ठीक कर सकते है। बस आपको आर्टिकल को सुरु से लेकर आखिरी तक पढ़ना होगा, तो चलिए सुरु करते है और जानते है Set Phone as Default Kaise Thik Kare या Set Phone as Default Kaise Hataye.

Table of Contents

Method 1:- Set Phone as Default Kaise Thik Kare

आपके पास चाहे कोई सा भी फ़ोन हो Realme, Redmi, Samsung etc कोई फर्क नहीं पड़ता, इस मेथड से आप किसी भी फ़ोन में Set Phone as Default Problem को ठीक कर सकते हो, चलिए जानते है कैसे:-

  • आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में चेक करना है की कही आपने “TrueCaller” Application को इनस्टॉल तो नहीं कर रखा, अगर इनस्टॉल कर रखा हो तो सबसे पहले आपको उस एप्लीकेशन को डिलीट कर देना है।
  • Delete करने के बाद आपको फिरसे अपने Phone Dialer App को ओपन करना है, इस बार आपका Phone App आसानी से ओपन हो जाएगा, और आपको किसी भी प्रकार का Set Phone as Default की दिक्क्त देखने को नहीं मिलेगी।

अगर आपको ऐसे समझ नहीं आया हो तो आप इस वीडियो को देख सकते हो, इसमें आपको और अच्छे से समझ में आ जाएगा कि Set Phone as Default Kaise Hataye.

Set Phone as Default Kaise Hataye

ये हो गया पहला तरीका, लेकिन अगर आपके फ़ोन में “TrueCaller” Application पहले से ही नहीं है और आपको फिर भी ये प्रॉब्लम आ रही है, तो इस स्तिथि में आपको क्या करना है, चलिए जानते है:-

Method 2:- Set Phone as Default Kaise Hataye

अगर आपके फ़ोन में “TrueCaller” नहीं है, और फिर भी ये Set Phone as Default की दिक्क्त आ रही है तो हो सकता है की आपके फ़ोन में दूसरा कोई Application हो जो की, Phone Dialer की परमिशन ले रही हो। तो आपको ऐसे किसी भी Truecaller App से मिलते जुलते App जैसे: Bharat Caller, WhosCall etc को अपने फ़ोन में नहीं रखना है।

एक बार इन App को डिलीट करके, फिर अपने “phone App” को ओपन करके देखना है, इस बार 100% Set Phone as Default वाली प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी।

इसका कोई वीडियो नहीं है, लेकिन आप कहोगे तो मैं वीडियो बना के अपडेट कर दूंगा।

इन्हे जरूर पढ़े:-

Instagram se Mobile Number Kaise Nikale 2023 – With Live Proof

Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale (2023) – Live Proof

Instagram Ka Password Kaise Pata Kare 2023 – Live Proof

Conclusion

तो हमने आज जाना Set Phone as Default Kaise Thik Kare – 2023, Set Phone as Default Kaise Hataye, उम्मीद करता हु आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, और आपकी समस्या का समाधान मिल गया होगा। आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने फॅमिली या दोस्तों के ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो, ताकि अगर उनको भी ऐसी कोई परेशानी आ रही हो तो वो भी इस आर्टिकल को पढ़के उसे ठीक कर सके।

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई गलती नजर आई हो, या आपको कुछ समझ में ना आया हो, या फिर आपको हमसे कोई सवाल पूछना हो या कोई सुझाव देना हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई 24 घंटे के भीतर देने की पूरी कोशिश करेंगे। शुक्रिया।

आर्टिकल को पढ़ने के लिए जो आपने अपना कीमती समय दिया उसके लिए शुक्रिया, आपका दिन रात शुभ हो 🙂

Frequently Asked Questions:-

How to Set Phone as Default in Redmi?

चाहे आपके पास Redmi का फ़ोन हो या कोई दूसरा फ़ोन है, अगर आपने अपने फ़ोन में TrueCaller इनस्टॉल किया हुआ है, तो उसे डिलीट करदे, फिर दुबारा Phone App खोल के देखे, प्रॉब्लम solve हो जाएगा, दुसरे तरीके आर्टिकल में है।

Set Phone as Default in Hindi?

Set Phone as Default का हिंदी में मतलब होता है, जब आप अपने फ़ोन में कोई दूसरा Call Dialer App Install कर देते है, तो उस वक़्त आपसे परमिशन मांगी जाती है की आप रोजाना कौनसे Dialer का उपयोग करना चाहोगे।

Redmi, Realme, Oppo, Xiaomi में Set Phone as Default कैसे ठीक करे?

ये प्रॉब्लम आये दिन किसी न किसी को आती रहती है, और ये ठीक करना भी बड़ा आसान है, हमने आर्टिकल में बताया है कैसे आप 2 मिनट में इस समस्या को हल कर सकते हो।

Leave a Comment