Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare – 2023 (Login, Username, Entry Check)

4.7/5 - (4 votes)

हेलो दोस्तो, तो आज हम आपको बताने वाले है Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare – 2023, पिछले साल की तरह इस साल भी जितने भी कार्यक्रम आंगनवाड़ी में आयोजित किये जाएंगे, उन सबकी आपको डाटा एंट्री करनी होगी। तो इसी को लेकर आज हम आपको बताने वाले है की पोषण अभियान डाटा एंट्री कैसे करे, अगर पिछला कोई एंट्री छूठ गया हो तो उसकी डाटा एंट्री कैसे करे, और किस जगह पर कितनी डाटा एंट्री की गयी है, वो कैसे जाने?

आपको पोषण अभियान से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी, तो आर्टिकल को सुरु से लेकर आखिर तक जरूर पढ़े, और अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो कमेंट के जरिये हमसे पूछे।

Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare

तो चलिए सुरु करते है और जानते है Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare – 2023.

Poshan Abhiyaan.gov.in Data Entry Login (Username/Password)

तो सबसे पहले आपको Poshan Abhiyaan Data Entry करने के लिए, पोषण अभियान की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। जिसमे आपको Username, Password की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको अपना Username और Password नहीं पता तो आप कुछ इस तरीके से पता कर सकते हो।

  • देखिये किसी भी आंगनवाड़ी का Username और Password एक ही होता है, यानी जो आपका Username होगा वही आपका Password भी होगा, और ये पासवर्ड कुछ इस तरह से बनता है।
  • आप सभी के पास एक 11 Digit का Unique Code जरूर होगा, उसके आगे के 7 Digit सभी लोगो के लिए same होते है, समझने के लिए मान लीजिये 10216150101 ये आपका Unique Code है तो इसके आगे के 7 डिजिट लेने है, जोकि मेने लिया 1021615.
  • अब आपको छोटे अक्षरों में ये डालना है mow&cd-(Your 7 Digit Code) इसके आगे आपको अपना Unique Code के आगे के 7 Digit है, जैसे आपका Code था 1021615 तो हमारा Username Password बन जाएगा mow&cd-1021615.

इसे भी पढ़े:- Ladli Behna Yojana Panjiyan Kramank Kaise Nikale – (Direct Link)

Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare – 2023

Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare:- ऊपर आपको अपना यूजर और पासवर्ड पता चल गया होगा। अब आपको पोषण अभियान डाटा एंट्री करने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है:-

Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare
  • सबसे पहले आपको गूगल पर चले जाना है और वह सर्च करना है “Poshan Abhiyan” सबसे ऊपर ही आपको ऑफिसियल वेबसाइट दिख जाएगी, उसे खोल लेना है।
  • अब आपको Right Hand Side में 3 लाइन दिखेंगे, उसपे क्लिक कर देना है।
  • आपको एक “Data Entry” का ऑप्शन दिखाए देगा, उसपे क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे Username Password पूछा जाएगा, अगर नहीं पता तो ऊपर बताये गए तरीका का इस्तेमाल करके यूजर और पासवर्ड पता कर सकते हो, और Log-in कर लेना है।
  • अब आपका “Activity Participation Form” खुल जाएगा, जहा आप अपनी जानकारी डालकर डाटा एंट्री करना सुरु कर सकते है।

चलिए देखते है आपको किन किन जानकारी को डाटा एंट्री करते समय भरना है:-

  • Group
  • Theme
  • Organizer – (Mow&CD)
  • Level – AWC
  • AWC – सेण्टर नाम और शंख्या
  • Activity – (Any)
  • From Date – कबका करना है
  • To Date – आज का डेट
  • Participation Details – कितने लोगो ने भाग लिया Adult Men, Adult Women Children की शंख्या।
  • Upload Picture (Option) – जरुरी नहीं
  • Description (Optional) – जरुरी नहीं

Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare इसका पूरा प्रोसेस कम्पलीट हो चूका है। आखिर में आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है, और आपकी Poshan Abhiyaan Data Entry Successfully Sumbit हो जाएगी।

Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare – 2023 (Login, Username, Entry Check)

इसे भी पढ़े:- India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number – 2023

Poshan Maah Pahle Ka Data Entry Kaise Pura Kare

अगर आपने पहले की कुछ एंट्री छोड़ दि थी, तो आप बाद में भी कुछ दिनों की एंट्री कर सकते है। लेकिन इस समय तक केवल आप पिछले 6 दिन की एंट्री ही कर सकते हो। पोषण माह की पहले की डाटा एंट्री करने के लिए आपको From Date चेक करना है की उसपे पहले की कितने दिन शो कर रहे है, हो सकता है 6 दिन से पहले के भी डेट दिखना सुरु हो गए हो।

जोभी हो अगर आपको पहले के डेट दिखाए पढ़ते है तो आप सिम्पली उस डेट को सेलेक्ट करके उसी दिन की एंट्री आज कर सकती हो। लेकिन अगर आपको सिर्फ आज आज की डेट दिखाई पड़ती है तो समझ लीजियेगा की पहले की डाटा एंट्री करने की प्रक्रिया बंद कर दी गयी है।

Poshan Dashboard Par Data Entry Kaise Check Kare

अगर आप किसी भी छेत्र की सेविका हो और आपको अन्य केंद्र की डाटा एंट्री चेक करनी है की टोटल कितनी पोषण अभियान डाटा एंट्री की गयी है तो आप कुछ इस तरीके से चेक कर सकती हो:-

  • सबसे पहले तो आप ऊपर के Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare प्रोसेस को फॉलो करके, पोषण अभियान की वेबसाइट पर Log-in कर लेना है।
  • उसके बाद आपको Righ-Hand-Side में 3 लाइन दिखेंगे सिम्पली उसपे क्लिक कर देना है।
  • अब आपको वहा “View Activity Participation Data” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप अपना Level और AWC सेलेक्ट करके आपके प्रोयजना में जितने भी आंगनवाड़ी केंद्र है उन सभी का डाटा चेक कर पाओगे।

Conclusion

उम्मीद करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare पसंद आया होगा, हमने कोशिश की है की आपको सभी जानकारी अच्छे से बताई है। अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने आंगनवाड़ी दोस्तों के बिच शेयर कर सकती हो। और अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप हमे निचे कमेंट करके पूछ सकते हो। हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

इसे भी पढ़े:- Samagra ID me Mobile Number Kaise Change Kare, eKYC, Aadhar Link – 2023

आर्टिकल को अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

Poshan Abhiyaan Data Entry Kaise Kare?

पोषण अभियान डाटा एंट्री करने के लिए, सबसे पहले पोषण अभियान के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, वहा आपको 3 लाइन पर क्लिक करना है, और Data Entry सेलेक्ट करना है, उसके बाद Username Password डालकर लॉगिन कर लेना है, फिर आप डाटा एंट्री कर सकते है।

Poshan abhiyaan.gov.in data entry login

Poshan abhiyaan.gov.in data entry login करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहा तीन लाइन पर क्लिक करके डाटा एंट्री पर क्लिक करना है, और लॉगिन कर लेना है।

Poshan Abhiyaan Data Entry Username Password Kaise Pata Kare?

आपका Username or Password दोनों एक होता है, जोकि आपके Unique ID के पहले 7 डिजिट से बनता है। आपको पहले mow&cd- और इसके आगे Unique ID के पहले 7 डिजिट डालना है, कुछ इस प्रकार mow&cd-1021615, यही आपका यूजर और पासवर्ड भी होगा।

Poshan Abhiyaan me Pahle ki Data Entry Kaise Kare?

आपको सबसे पहले चेक करना होगा की From Date में पहले की कौन कौन सी डेट शो कर रही है, आप सिर्फ उन्ही की एंट्री कर सकते है। ज्यादा जानने के लिए एक बार आप आर्टिकल पढ़ सकते हो।

Leave a Comment