हेलो दोस्त, आज हम आपको बताने जा रहे है Jio Sim का नंबर कैसे पता करे 2023 या कह सकते है, Jio Sim का नंबर कैसे निकाले। आज के इस आर्टिकल में Jio Sim का नंबर निकालने का सबसे आसान तरीका बताऊंगा, तो ब्लॉग को सुरु से लेकर आखिरी तक जरूर पढ़े।
हो सकता है आपके लिए कुछ तरीके काम न करे, लेकिन ऐसा नही है की कोई सा भी तरीका काम नही करेगा। आपको बस एक एक करके सभी तरीको को आजमाना है, आप अपने जिओ का नंबर जरुर पता कर पाएँगे। तो चलिए चलते है अपने सबसे पहले तरीके पे जोकि सबसे आसान तरीका होने वाला है।
#1 – कॉल करके Jio Sim का नंबर कैसे पता करे
दोस्तों ये वाला तरीको तभी तरीको में से सबसे आसान होने वाला है, आपको बस करना इतना है की अपने Jio नंबर से किसी भी दुसरे फ़ोन नंबर पर जो आपके पास हो कॉल करना है और फिर आपका आपके Jio Sim का नंबर दुसरे फ़ोन में आपको नजर आ जाएगा।
ये सबसे आसान तरीका था Jio Sim का नंबर केसे पता करे, लेकिन हो सकता है की आपके फ़ोन में रिचार्ज न हो तो ये तरीका आपके लिए बिलकुल काम नही करने वाला। चिंता करने की कोई बात नही है अगर आपके फ़ोन में रिचार्ज नही भी है तो भी आप अपने Jio Sim का नंबर पता कर सकते है। चलिए देखते है कैसे ?
Missed all से Jio Sim का नंबर कैसे पता करे
अगर आप किसी दुसरे के पास फ़ोन कॉल नही करना चाहते तो आप सिर्फ अपने Jio नंबर से मिस्ड कॉल देके भी अपना नंबर प्राप्त कर सकते है। आपको करना सिर्फ इतना होगा की आपको अपने जिओ नंबर से इस नंबर पर कॉल करना होगा 1299, चिंता मत करिये आपको किसी से बात नहीं करनी। फिर आपका कॉल अपने आप कट जाएगा और आपके नंबर पर कुछ ही सेकंड में इस SMS आएगा।
उस SMS में आपको आपके Jio Sim का नंबर ही नहीं बल्कि आपका मौजूदा प्लान, बैलेंस सभी जानकारी मिल जाएगी।
ये था हमारा दूसरा तरीका चलिए अब तीरसे तरीके की और चलते है।
इसे भी पढ़े – BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे
सभी तरीको को वीडियो के जरिये जानिए कैसे पता करना है Jio का नंबर :-
#3 – USSD Code से JIO SIM का नंबर कैसे निकाले
तो चलिए अब जानते है की USSD Code के जरिये जिओ सिम का नंबर कैसे पता करे। USSD Code से नंबर पता करने के लिए आपको सिर्फ अपने फ़ोन में *1# या *580# dial करना होगा और कुछ सेकंड प्रतीक्षा करना होगा। फिर आपको एक Popup शो होगा जिसमे आपका Jio SIM का नंबर दिखाई देगा।
Jio Sim का नंबर कैसे पता करे और Jio Sim का नंबर कैसे निकाले का ये भी बहुत आसान तरीका है।
#4 – SMS से JIO SIM का नंबर कैसे पता करे
दोस्तों अब आता है अपना चौथा तरीका, अब आप सिर्फ एक SMS भेज कर भी अपना Jio का नंबर पता कर सकते है। अपने जिओ सिम का नंबर जानने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले तो आपको अपने फ़ोन का मैसेज वाला एप्प को ओपन कर लेना है।
- फिर आपको उसमे एक मैसेज टाइप कर लेना है MYPLAN
- और फिर उसको 119 पर सेंड कर देना है। फिर आपको इंतजार करना है।
- कुछ ही मिंटो में आपको आपके नंबर पर एक मैसेज मिल जाएगा।
- मैसेज में आपके Jio Number के साथ साथ आपके प्लान की डिटेल भी मिल जाएगी।
#5 – WhatsApp से Jio का नंबर कैसे निकाले
अब आप अपने WhatsApp की मदद से भी अपना नंबर का पता लगा सकते है, अगर आपके फ़ोन में Whatsapp है तो आपको बस किसी के भी नंबर पर या आसानी के लिए अपने घर वालो के किसी भी नंबर पर Whatsapp से मैसेज करना है। और फिर आपको अपना नंबर जिसपे whatsapp पर आपने मैसेज किया था वह देख सकते है।
#6 – Call करते समय Jio SIM का नंबर कैसे निकाले
दोस्तों अब जो तरीका बताने जा रहा हु वो सभी फ़ोन में काम नहीं करेगा, लेकिन एक बार आप अपने फ़ोन में चेक कर सकते है हो सकता है आपका काम बन जाए। अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है और उसमे dual सिम है, तो जब भी आप किसी को कॉल करते होंगे तो आपसे पूछा जाता है की आपको किस SIM से कॉल करना है SIM 1 या SIM 2.
जब ये Popup आता है उसके साथ ही आपके फ़ोन का नंबर लिखा होता है, तो इस तरह आप अपने जिओ सिम का नंबर पता कर सकते है।
#7 – Jio Voice Call App से Jio का नंबर कैसे निकाले
तो अब अगला तरीका है Jio Voice Call App से आप जिओ का नंबर कैसे जान सकते है, उसके लिए आपको कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Jio Voice Call App इनस्टॉल करना होगा।
- फिर आपको App को ओपन कर लेना है और उसे सारी परमिशन दे देनी है।
- फिर आपको कोने में 3 डॉट पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपक सेटिंग के ऑप्शन को ओपन कर लेना है।
- वह आपको अपने जिओ का नंबर दिख जाएगा।
#8 – My Jio App से Jio का नंबर कैसे पता कर सकते है
अब आते है अपने last but least method पर। अब आप अपने My Jio App से ही अपना जिओ का नंबर पता कर सकते है। पर आपको My Jio App में अपना नंबर जानने के लिए ये जरुरी है की आपने पहले कभी अपना नंबर My Jio App में रजिस्टर किया हो और अगर आप अपना नंबर भूल गए है तो बस आपको My Jio App को ओपन कर लेना है।
My Jio App खोलते के साथ ही आपको अपने प्लान की जानकारी, कितना डाटा बच गया है के साथ साथ निचे आपको अपना जिओ का नंबर नहीं देखने को मिल जाएगा।
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Jio Sim का नंबर कैसे पता करे 2023 या कह सकते है Jio Sim का नंबर कैसे निकाले इसके कुल मिलकर 8 तरीके बताये है, और उम्मीद करता हु की आपको अपने Jio का नंबर जानने में किसी तरह की दिक्क्त नहीं आई होगी।
कंपनी समय समय पर अपने तरीको को बदलती रहती है, तो अगर आपको ऊपर किसी भी मेथड में कोई दिक्क्त आती है, या आपक लगता है की कुछ गलत है तो आप हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये। हम उसमे सुधार करने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।
THANK YOU FOR READING THIS ARTICLE 🙂
Frequently Asked Questions
USSD Code से जिओ का नंबर कैसे पता करे ?
जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए आप इन USSD Code *1# या *580# का इस्तेमाल कर सकते है, ये कोड डायल करने के बाद आपको Popup आएगा जिसमे आपको आपका जिओ नंबर शो हो जाएगा।
जिओ के कस्टमर केयर का नंबर क्या है ?
जिओ का कस्टमर केयर नंबर ये है 1800 889 9999 और जिओ tool free कस्टमर केयर नंबर 198 है।
जिओ सिम का नंबर कैसे पता कर सकते है ?
हमने जिओ सिम का नंबर पता करने के कुल 8 तरीके बताये है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने जिओ सिम का नंबर का पता लगा सकते है। तरीके जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है।