Jio Phone Mein Blacklist Mein Number Kaise Daale – 2023 का सबसे आसान तरीका

4.6/5 - (10 votes)

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Jio Phone Mein Blacklist Mein Number Kaise Daale, Jio Phone Me Blacklist Me No Kaise Daale. जैसा की आपको बता है की ये कोई बहुत बड़ा कार्य नहीं है, इसे कोई भी कर सकता है। अगर आप इस आर्टिकल तक पहुंच गए है तो आपका बहुत फ़ायदा होगा।

कुइकी अगर आप इंटरनेट पर एक बहुत छोटी सी भी इनफार्मेशन लेने जाते है तो आपको भर भर के बेखाम की बाते बताई जाती है, तो अगर आप इस वेबसाइट तक पहुंच चुके है तो इसको Bookmark जरूर बना ले। आपका बहुत समय बचेगा।

तो चलिए सुरु करते है और जानते है की Jio Phone Mein Blacklist Mein Number Kaise Daale.

जिओ फ़ोन में Blacklist में नंबर कैसे डाले

Jio Phone Mein Blacklist Mein Number Kaise Daale
Jio Phone Mein Blacklist Mein Number Kaise Daale – 2022 का सबसे आसान तरीका

Jio Phone Mein Blacklist Mein Number Kaise Daale – दोस्तों आपको ये जानकर बहुत दुःख होगा लेकिन अभी तक जिओ फ़ोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक या ब्लैकलिस्ट में डालने का कोई भी ऑप्शन नहीं आया है। जी हां आपने बहुत सारे पोस्ट पढ़े होंगे या वीडियो देखि होगी जिसमे तरह तरह के तरीको से जिओ फ़ोन में किसी भी नंबर को ब्लैकलिस्ट में दाल देते है। लेकिन दोस्तों ये सब फ्रॉड है क्युकी जिओ फ़ोन में अभी तक ऐसा कोई तरीका आया ही नहीं है, जिससे आप नंबर को ब्लैकलिस्ट में दाल सको।

इसे भी पढ़े – Jio Phone Ki SIM Smartphone Me Kaise Chalaye – बिना रिचार्ज के

Jio Voice Call से नंबर को Blacklist में डाले

देखिये दोस्तों जैसा की मेने ऊपर आपको बताया की अभी तक Jio Phone Mein Blacklist Mein Number Kaise Daale इसका कोई भी तरीका नहीं आया है। लेकिन हां, आप Jio Voice Call App की मदद से किसी के भी नंबर को ब्लॉक या ब्लैकलिस्ट में दाल सकते हो। लेकिन इससे आप सिर्फ Jio Voice Call App में ही नंबर ब्लैकलिस्ट में दाल पाओगे, Normal Call को नहीं।

Jio Voice Call App से नंबर ब्लॉक करने से क्या होगा

अगर आप किसी के नंबर को Jio Voice Call App में ब्लॉक करते हो या ब्लैकलिस्ट में डालते हो तो, इसका मतलब ये नहीं की अब आपकी उस नंबर से कोई कॉल नहीं आएगी। नार्मल कॉल आपके फ़ोन पर फिर भी आएगी ही, लेकिन है यदि जिसको आपने Jio Voice Call App से ब्लॉक किया यह अगर वो आप Jio Voice App से ही कॉल करता है तो आप्पे कॉल नहीं लगेगी।

जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक कैसे करे

ब्लॉक करना या फिर ब्लैक लिस्ट में नंबर डालना है यह कोई अलग-अलग बात नहीं है, जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि Jio Phone Mein Blacklist Mein Number Kaise Daale इसके बारे में अभी तक कोई भी ऐसा फीचर नहीं आया है। तो आप अपने जियो फोन में ना किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते हो, और ना ही किसी भी नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल सकते हो।

इसे भी पढ़े – Bina OTP Ke Call Deatails Kaise Nikale – 2022 Best Trick

जरुरी सुचना :- दोस्तों, मुझे पता है कि आपको यह पोस्ट पढ़कर बहुत निराशा हुई होगी, लेकिन सही जानकारी देना हमारा काम है। और उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप दूसरे पोस्ट पर नहीं जाएंगे, क्योंकि जाते भी है तो आप ही का समय बर्बाद होगा।

और यदि भविष्य में जिओ की तरफ से Jio Phone Mein Blacklist Mein Number Kaise Daale इस फीचर को चालू किया जाता है तो इसकी जानकारी सबसे पहले आपको हमारे वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसलिए हमारे इस वेबसाइट का बुकमार्क जरूर बनाएं और मार्केट में फ्रॉड वेबसाइट से बचे।

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Jio Phone Mein Blacklist Mein Number Kaise Daale, Jio Phone Me Blacklist Me No Kaise Daale, जियो फोन में नंबर कैसे ब्लॉक करें और भी बहुत कुछ, और उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। और जिस चीज की जानकारी आप खोजते हुए इस वेबसाइट पर आए थे वह जानकारी आपको मिल गई होगी।

अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कुछ समझ में ना आया हो, या आपको इसमें कुछ गलत नजर आता है या फिर आपको हमें कुछ सुझाव देना हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई 24 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

इसे भी पढ़े – Net Nhi Chal Raha To Kya Kare 2022 – Net Kyon Nhin Chal Raha Hai

आपका कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। 🙂

Frequently Asked Questions

Jio Phone Me Blacklist Me Number Kaise Dale?

दोस्तों, आप अपने जियो फोन में किसी भी नंबर को ब्लैक लिस्ट में या फिर ब्लॉक नहीं कर सकते, क्योंकि जियो फोन में ऐसा कोई फीचर अभी तक आया ही नहीं है, ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Jio Phone Me Blacklist Kaha Hai?

अगर आप अपने जियो फोन में किसी भी नंबर को ब्लैक लिस्ट करने का ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो आपको बता दूं कि अभी तक जियो फोन में ऐसा कोई फीचर नहीं आया है। अगर भविष्य में ऐसा कोई फीचर आता है तो उसकी जानकारी आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी।

जिओ फोन ब्लैक लिस्ट ऑप्शन कहां है ?

किसी भी जियो फोन में अभी तक नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालने का ऑप्शन नहीं दिया गया है, अगर भविष्य में ऐसा कोई ऑप्शन दिया जाता है तो उसकी जानकारी सबसे पहले आप हमारी वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Leave a Comment