तो आज हम जानेंगे iPhone Me Instagram Reels Kaise Download Kare 2023, आप इस ट्रिक से इंस्टाग्राम की किसी भी वीडियो और reels को अपने iPhone की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं। यह तरीका बहुत ही आसान होने वाला है, इस तरीके में आपको किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है, और बार-बार लिंक कॉपी पेस्ट करने की जरूरत नहीं है।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से iPhone Me Reels Video Download, कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं iPhone Me Instagram Reels Kaise Download Kare.
iPhone Me Instagram Reels Kaise Download Kare
तो दोस्तों iPhone में Instagram की वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे, आपको पहली बार इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने के लिए एक सेटिंग करनी पड़ेगी। फिर बाद में आप उस सेटिंग की मदद से सिर्फ एक क्लिक में ही Instagram Reels और Videos को डाउनलोड कर पाओगे।
Steps to Download Instagram Reels in iPhone
- सबसे पहले आपको अपना सफारी ब्राउजर ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आपको उसमें “R Download” सर्च करना है।
- टॉप पर जो आपको वेबसाइट देखेगी आपको उस पर क्लिक कर देना है, RoutineHup.co
- फिर आपको अगले पेज पर कुछ इस प्रकार लिखा मिलेगा ‘Get Shortcut’ आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपका स्क्रीन रीडायरेक्ट हो जाएगा, आपको कुछ देर wait करना है, फिर आपको वहां ऑप्शन मिलेगा ‘Set Up Shortcut’ आपको इसपर क्लिक कर देना है।
- फिर अगले पेज पर आपको ‘Add Shortcut’ पर क्लिक कर देना है।
- बस आपका काम पूरा हो चूका है, आपके फ़ोन में जो भी जरुरी सेटिंग थी वो हो चुकी है, अब चलते है अपने असली स्टेप की तरफ।
इसे भी पढ़े :- iPhone में 5G इनेबल कैसे करे, Iphone 12, 13, 14 Se, Series Phone
Iphone Me Reels Download Kaise Kare – In One Click
इस स्टेप पर आने से पहले आपको ऊपर वाला स्टेप जरूर से पूरा कर लेना है, अगर आप ऊपर किसी भी स्टेप को मिस करते है तो आप Instagram Reels और Videos को आसानी से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। तो चलिए बढ़ते है और जानते है Iphone Me Reels Download Kaise Kare – In One Click.
1 -> आपको अपने इंस्टाग्राम को ओपन कर लेना है।
2 -> ओपन करने के बाद आपको जिस भी Reel को डाउनलोड करना है, उस रील को ओपन कर लेना है।
3 -> आपको रील के Right Hand Side निचे की तरफ 3 … डॉट मिलेंगे उसपे क्लिक कर देना है।
4 -> फिर आपको आगे Share का ऑप्शन दिखाई देगा सिम्पली आपको उसपे क्लिक कर देना है।
5 -> अगले पेज पर आपको अपने WhatsApp Contact दिखेंगे आप थोड़ा निचे करेंगे तो आपको R_Download का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपे सिम्पली क्लिक कर देना है।
6 -> क्लिक करते ही आपका Instagram Reels Download होना सुरु हो जाएगा।
7 -> उस रील को आप अपने iPhone के Photos वाले सेक्शन में आसानी से देख सकते है।
तो हमने अब जान लिया की iPhone Me Instagram Reels Kaise Download Kare, इस तरीके में न आपको किसी भी दुसरे वेबसाइट पर जाने की जरूरत है न ही अब आपको बार बार लिंक कॉपी पेस्ट करना है। सिम्पली एक क्लिक में आप अपने Iphone में किसी भी रील को डाउनलोड कर सकते हो।
iPhone Me Videos Kaise Download Kare
iPhone Me Videos Kaise Download Kare – अगर आप iPhone में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए भी ऊपर जो बताया गया है वही स्टेप रहने वाले है। सबसे पहले आपको अपने iPhone में शॉर्टकट को ऐड करने की जरूरत होगी, जिसका तरीका मैंने ऊपर आपको बताया है। फिर उसके बाद आप रील्स के साथ साथ कोई भी दूसरी वीडियो भी डाउनलोड कर पाओगे सिर्फ एक क्लिक में।
अगर आपको इन स्टेप्स को करते वक़्त कोई भी परेशानी आती है, और आप Instagram Reels iPhone Me Download नहीं कर पाते तो आप हमे निचे अपनी प्रॉब्लम को कमेंट कर देना, हम आपके प्रॉब्लम का सलूशन जल्दी ही आपको रिप्लाई कर देंगे।
इसे भी पढ़े :- Chat GPT Se Paise Kaise Kamaye – 2023 (Live Proof)
Conclusion
तो हमने आज अपने आर्टिकल में जाना iPhone Me Instagram Reels Kaise Download Kare, iPhone Me Videos Kaise Download Kare. और उम्मीद करता हु आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा, और जो तरीका आपको हमने बताया है वो आपके किसी न किसी तरह काम आया होगा। धन्यबाद।
अपना कीमती समय देके आर्टिकल पढ़ने के लिए सुक्रिया 🙂
Frequently Asked Questions:-
iPhone Me Instagram Reels Kaise Download Kare Without Website?
आप iPhone में इंस्टाग्राम रील्स को R Download शॉर्टकट की मदद से बड़ी ही आसानी से कर सकते है, जिसमे आपको किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर बार बार जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस शॉर्टकट की मदद से आप 1 क्लिक में कोई भी रील्स को डाउनलोड कर सकते हो।
iPhone Me Instagram Video Download Kaise Kare Without Website?
iPhone के अंदर इंस्टग्राम की वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको अपने iPhone में एक शॉर्टकट लगाना होगा, फिर आप एक ही क्लिक में कोई सा भी इंस्टाग्राम का वीडियो और रील डाउनलोड कर पाएंगे।
iPhone Me Reels, Video, IGTV Download Kaise Kare Bina App, Website Ke?
अगर आप किसी एप्प या वेबसाइट के इस्तेमाल किये बिना इंस्टाग्राम के रील्स, वीडियोस, IGTV डाउनलोड करना चाहते है तो आपको हमारा आर्टिकल पढ़ना चाहिए। उसमे हमने एक ऐसी सीक्रेट ट्रिक बताई है जिससे आप बड़ी ही आसानी से किसी भी इंस्टाग्राम रील्स या वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।