How to Type @ on Laptop Keyboard – 2023 (Easiest Way)

Rate this post

हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं How to Type @ on Laptop Keyboard, आजकल बहुत सारे लोग इसको इंटरनेट पर पूछ रहे हैं की laptop me @ kaise likhe, वैसे तो देखा जाए तो इस सवाल का जवाब बहुत ही आसान है। लेकिन बहुत सारे लोगों के लैपटॉप में यह प्रॉब्लम आ रही है कि वह @ नहीं लिख पा रहे हैं, हो सकता है उनके लैपटॉप का कीबोर्ड खराब हो गया है या फिर कोई दूसरी परेशानी हो।

How to Type @ on Laptop Keyboard

दोनों ही सिचुएशन में आज हम आपको How to Type @ on Laptop Keyboard, Laptop me @ kaise likhe, इसके लिए हम आपको अलग-अलग बहुत सारे तरीके बताएंगे। बस आपको आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़ना है और जो भी तरीका आपको पसंद आया उसका इस्तेमाल करके आप अपने Laptop Keyboard se @ Likh Paenge.

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं How to Type @ on Laptop Keyboard.

#1 How to Type @ on Laptop Keyboard

तो सबसे पहला और सबसे आसान तरीका Laptop में @ लिखने का यह है कि आपको अपने लैपटॉप कीबोर्ड से Shift + 2 दबाना है, (2) यानी जो आपकी Alphabet Keyboard के ठीक ऊपर Numerical Line होती है, उनमे से आपको Shift + 2 दबाना है। यह बटन दबाते ही आपका @ लिखा आ जाएगा।

अगर आपके बिना Shift बटन दबाएं 2 को दबाते हैं तो इससे आपका @ type नहीं होगा, 2 ही टाइप होगा, इसलिए आपको Shift दबा के रखना है फिर 2 दबाना है।

तो यह तरीका बहुत ही ज्यादा सिंपल था, जो कि शायद आप सभी को पहले से ही पता होगा लेकिन, यह तरीका बताना भी जरूरी था क्योंकि कुछ लोग नया लैपटॉप लेते हैं तो उनको इस चीज की जानकारी नहीं होती। चलिए बढ़ते अपने दूसरे मेथड की ओर Laptop me @ kaise likhe.

इसे भी पढ़े:- Laptop में हिंदी में टाइपिंग करने का सबसे आसान तरीका – 2023 का

#2 Laptop me @ Kaise Likhe

दूसरा तरीका भी बहुत ही आसान तरीका होने वाला है, अगर आपके लैपटॉप का कीबोर्ड खराब हो गया है और 2 नंबर वाला बटन काम नहीं कर रहा, तो इस स्थिति में आप या तो Laptop में On Screen Keyboard On करके, @ Word का इस्तेमाल कर सकते हो।

या फिर अगर आपको अर्जेंट में जरूरी है तो, इस आर्टिकल से या फिर कहीं भी गूगल से @ को कॉपी कर सकते हो, और जहां पर जरूरत है वहां पर जाकर पेस्ट कर सकते हो।

तो इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके भी आप Laptop me @ Type Kar Sakte Ho. अगर आपको On Screen Keyboard नहीं खुल रहा तो यह रहे स्टेप्स:-

Step:-1 Window Icon पर क्लिक करे।

Step:-2 On Screen Keyboard सर्च करे।

Step:-3 और जो top पर App शो होगा, उसे ओपन कर लेना है।

#3 Laptop me @ Type Kaise Kare

तो ऊपर आपको हमने 2 तरीके बता दिए Laptop me @ Type Kaise Kare, चाहे आपके लैपटॉप का कीबोर्ड खराब हो गया हो या ठीक हो, दोनों ही कंडीशन में आप इस तरीके से @ टाइप कर सकते हैं। यह तरीका कंप्यूटर और लैपटॉप दोनों के लिए वर्किंग है।

साथ ही अगर आपको और कोई दूसरा सिंबल जैसे कि !#$%*^& आदि, टाइप करना है तो इसके लिए आपको Shift बटन को दबाकर रखना है और जिस भी सिंपल को आप लिखना चाहते हैं उसे प्रेस करना है। वह सिंबल खुद-ब-खुद टाइप हो जाएगा।

How to Type @ on Laptop Keyboard

How to Type @ on Laptop Keyboard, अच्छे से समझने के लिए आप दिए गए वीडियो को जरूर देखें, आपके मन में आ रहे सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे।

इसे भी पढ़े:- Laptop me Wifi ka Password Kaise Pata Kare (2023) – 3 Shortcuts

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना Laptop me @ Kaise Likhe, @ Kaise Likhe Laptop Me, Laptop mai @ Kaise Likhe, How to Write @ in Laptop. उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों में शेयर कर सकते हैं जिन्होंने अभी अपना नया नया लैपटॉप लिया हो या फिर जो कंप्यूटर या लैपटॉप चलाना सीख रहे हो। इससे उनकी बहुत ज्यादा सहायता हो सकती है।

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी गलती नजर आए हो, या फिर आपके मन में हमारे लिए कुछ सवाल हो, तो आप हमसे बेझिझक नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का रिप्लाई 24 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

इस आर्टिकल को अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

लैपटॉप पर @ का सिंबल कैसे टाइप करे?

@ टाइप करना बहुत ही आसान है, सबसे पहले आपको अपना Shift Button दबा के रखना है, और ऊपर वाले न्यूमेरिकल कीबोर्ड में से 2 को दबाना है, @ सिंबल टाइप हो जाएगा।

लैपटॉप में at सिंबल कैसे टाइप करें?

at सिंबल टाइप करना कोई मुश्किल काम नहीं है, आपको अपनी कीबोर्ड का Shift बटन दबाएं रखना है और उसके साथ साथ 2 नंबर जो की q Alphabet के ठीक ऊपर होता है उसे दबा देना है, आपका @ या कह सकते ही at टाइप हो जाएगा।

लैपटॉप का कीबोर्ड खराब हो जाने पर @ कैसे टाइप करें?

अगर आपके लैपटॉप का कीबोर्ड खराब हो जाता है तो आप @ टाइप करने के लिए On Screen Keyboard का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर आप किसी भी जगह से @ कॉपी करके, जहां जरूरत हो वहां पेस्ट कर सकते हैं।

मेरा कीबोर्ड सिर्फ नंबर टाइप कर रहा है, क्या करें?

अगर आपको नंबर टाइप नहीं करना और केवल सिंबल को ही टाइप करना है तो उसके लिए आपको Shift बटन दबाएं रखना है और फिर कोई भी Numer Key दबाना है, आपके सिंबल टाइप होना शुरू हो जाएंगे।

Leave a Comment