How to Check Computer Certificate Online in Hindi – 2023

4.7/5 - (3 votes)

हेलो दोस्तों, आज हम जानेंगे How to Check Computer Certificate Online in Hindi – 2023, और आपको सिखाएंगे की कैसे पता करें कि आपका कंप्यूटर सर्टिफिकेट Orginal है, यानि Computer Certificate Verification कैसे करे? अगर आप ने हाल ही में किसी इंस्टिट्यूट से, कंप्यूटर कोर्स किया हो और आपको सर्टिफिकेट मिला हो, और अब आपको उस सर्टिफिकेट को जांचना है कि वह असली है या नहीं।

How to Check Computer Certificate Online
How to Check Computer Certificate Online in Hindi – 2023

तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो, पूरे इंटरनेट पर ऐसा कोई आर्टिकल नहीं है, How to Check Computer Certificate Online in Hindi. बस आपको आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिरी तक पढ़ना है, फिर अब जान जाएंगे कि Computer Certificate Verification कैसे करते हैं?

How to Check Computer Certificate Online in Hindi – 2023

तो दोस्तों, किसी भी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के सर्टिफिकेट को चेक करने के लिए कुछ तरीके होते हैं, जो अब हम आपको बताएंगे। Computer Certificate Online Check Kaise Kare जानने के लिए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Step 1 -> Institute Ka Website Pata Kare

How to Check Computer Certificate Online -> तो सबसे पहला स्टेप है, आप जिस भी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में पढ़ते हो, उसके Official Website को पता करें, आपके Computer Certificate पर भी लिखा हो सकता है, जैसे कि:- bcisinfotech.com अगर आपको वेबसाइट का नाम पता नहीं चल रहा तो आप अपने इंस्टिट्यूट के टीचर से भी पूछ सकते हैं।

Step 2 -> Find Your Registration Number & Certificate Number

अब आपको अपना Registration Number, और Certificate Number पता करना है। यह दोनों डिटेल आपको अपने Computer Certificate पर देखने को मिल जाएगा। Certificate Number के जगह आपको Serial Number भी देखने को मिल सकता है।

इसे भी पढ़े:- IRCTC User id Kaise Banaye (2023) – सबसे आसान तरीका

Step 3 -> Go to Institute Official Website

अब आपको अपने कंप्यूटर इंस्टिट्यूट की वेबसाइट को खोल लेना है, और “Verify Computer Certificate Online” वाले ऑप्शन को खोजना है। जब आपको यह ऑप्शन मिल जाएगा तो आपको सिंपली उस पेज को ओपन कर लेना है।

फिर आपसे कुछ इस प्रकार की चीजें पूछी जाएगी, उनके नाम अलग हो सकते हैं जैसे कि:-

Registration Number (Other Name) -> UUID Number

Certificate Number (Other Name) -> Serial Number

यह दोनों Main होते हैं जो आपसे Online Computer Certificate Verification के वक्त पूछा जाता है, आपको बिल्कुल सही सही डिटेल भर देनी है।

Step 4 -> Computer Certificate Verification

अब आपको नीचे Verify या Validate का ऑप्शन दिया होगा, उस पर सिंपली आपको क्लिक कर देना है। अगर आपका Computer Certificate Original, असली हुआ तो, सर्टिफिकेट वेबसाइट पर Show हो जाएगा, और अगर Duplicate या नकली हुआ तो, वेबसाइट पर आपका सर्टिफिकेट show नहीं होगा।

तो उम्मीद करता हूं आपको How to Check Computer Certificate Online Original है की नहीं, ये पता चल गया होगा। चलिए इतना जान ही लिया है तो अब ये भी जान लेते है How to Check Computer Marksheet Online – Orginal or Not? अच्छे से समझने के लिए आप इस वीडियो का सहारा भी ले सकते हो।

How to Check Computer Certificate Online in Hindi – 2023

How to Check Computer Marksheet Online – Orginal or Not?

अगर आपको अपने कंप्यूटर सर्टिफिकेट के साथ-साथ, कंप्यूटर मार्कशीट भी चेक करनी है कि Original है या नहीं, तो उसके लिए आपको अलग से कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। जो स्टेप मैंने आपको ऊपर बताए हैं उसी को फॉलो करना है, बस आपको अपने Serial Number (Certificate Number) के लास्ट में (M) लगा देना है, और रजिस्ट्रेशन नंबर same ही होगा।

अगर वेबसाइट पर Validate करने पर आपका Computer Marksheet शो हो जाता है तो समझ जाइए की वह Orginal Computer Marksheet है, अगर शो नहीं होता तो वह Dublicate Computer Marksheet है।

इसे भी पढ़े:- Delete Photo Wapas Kaise Laye – 2023 का सबसे आसान तरीका

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना How to Check Computer Certificate Online in Hindi – 2023, Computer Certificate Verification, उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यह आर्टिकल अपने उन दोस्तों में शेयर कीजिए जिन्होंने अभी अभी किसी इंस्टिट्यूट से अपना कोर्स कंप्लीट किया हो, ताकि वह किसी भी फ्रॉड का शिकार ना हो सके।

अगर हमने इस आर्टिकल में कुछ मिस कर दिया हो, या आपको अपना सर्टिफिकेट चेक करने में कोई परेशानी आ रही हो तो हमें जरूर बताएं, आप हमसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब 24 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

आपका दिन शुभ हो, आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

कंप्यूटर सर्टिफिकेट कैसे चेक करें असली है या नकली?

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर इंस्टिट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट पता करनी है, फिर वहां जाकर आपको अपना Registration Number डालकर सर्टिफिकेट चेक करना है। अगर वेबसाइट पर सर्टिफिकेट शो करता है तो असली है नहीं होता तो नकली।

कंप्यूटर सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023?

आप अपने कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना कंप्यूटर सर्टिफिकेट चेक कर सकते हो, ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ें।

कंप्यूटर मार्कशीट कैसे चेक करें असली है या नहीं?

कंप्यूटर मार्कशीट चेक करने के लिए आपको, अपने इंस्टिट्यूट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, और वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना मार्कशीट चेक कर लेना है।

कंप्यूटर सर्टिफिकेट ऑनलाइन वेरीफाई कैसे करें?

कंप्यूटर सर्टिफिकेट ऑनलाइन वेरीफाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के वेबसाइट पर जाना होगा, वहां आपको कंप्यूटर सर्टिफिकेट वेरीफाई करने के लिए ऑप्शन दिख जाएगा, ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं, हमने उसमें अच्छे से समझाया है।

2 thoughts on “How to Check Computer Certificate Online in Hindi – 2023”

Leave a Comment