India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number – 2023

4.4/5 - (14 votes)

हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number – 2023, Aadhar Card Mobile Number Update Online जी हां अभी हाल ही में Indian Post Payment Bank ने अपनी नई सर्विस शुरू की है जिसमें आप घर बैठे बैठे अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक, और साथ ही अपना फोन नंबर अपडेट कर सकते हैं।

India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number:- पहले ऐसा होता था कि आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर, या फिर Indian Post Office, में जाना पड़ता था। लेकिन अब आपको आधार कार्ड से फोन नंबर लिंक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे बैठे अपना आधार कार्ड अपने फोन नंबर से लिंक कर सकते हैं।

तो चलिए अपना आर्टिकल शुरू करते हैं और जानते हैं India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number. और साथ में हम यह भी जानेंगे कि आपको IPPB की सर्विस का फायदा उठाते समय किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है:-

क्या अब घर बैठे बैठे आधार मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा?

जी हां दोस्तों, अब आप India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number Online घर बैठे बैठे कर सकते हो। पर यहां पर एक समस्या आती है, कि आप घर बैठे बैठे आधार नंबर अपडेट कर सकते हो, लेकिन ऑनलाइन नहीं।

मेरा कहने का मतलब यह है कि, सबसे पहले आपको Indian Post Payment Bank की वेबसाइट पर जाकर, Aadhar Mobile Number Update के लिए अप्लाई करना होगा, फिर कुछ दिनों बाद आपके घर पर Indian Post Payment Bank का अधिकारी आपके घर आकर, आपके आधार कार्ड पर नंबर को अपडेट कर देगा। Indian Post Payment Bank आपको Doorstep की सर्विस देता है।

इसे भी पढ़े:- Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale (2023) – Live Proof

इसी बीच लोगों के मन में India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number, को लेकर बहुत सारे सवाल उठते हैं जिसका जवाब हम नीचे FaQ सेक्शन में देंगे।

क्या IPPB से घर बैठे आधार फ़ोन नंबर लिंक कर सकते है?

जी हां, Indian Post Payment Bank के नए सर्विस का फ़ायदा उठा के आप घर बैठे बैठे आधार कार्ड में फ़ोन नंबर अपडेट कर सकते है, तो चलिए अब इसके प्रोसेस को जानते है की, India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number घर बैठे कैसे कराये।

IPPB Doorstep Aadhar Mobile Number Update Process

आपको ये सर्विस Indian Post Payment Bank Website के Doorstep वाले सेक्शन में देखने को मिल जाएगी, चलिए देखते है पूरा प्रोसेस किस तरह से आप अपने Adhaar Mobile Number Update के लिए Service Request कर सकते है।

Doorstep Aadhar Card Mobile Number Update Online – Request Apply Kaise Kare:-

अब India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number इसके लिए जो जो बताएंगे उसको एक एक करके फॉलो करना है:-

Step 1:- सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र ओपन करके सर्च करना है, “Indian Post payment Bank” और जो सबस ऊपर वेबसाइट होगी उसको ओपन कर लेना है।

Step 2:- अब ऊपर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे सिम्पली “Request Service” वाले ऑप्शन पर टेप करना है, ठीक निचे आपको दो ऑप्शन और दिखेंगे, “Non IPPB Customers” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3:- और Doorstep Banking को सेलेक्ट कर लेना है, अगर ऐसे नहीं मिल रहा तो यहाँ क्लिक करके डायरेक्ट पेज पर पहुंच सकते हो।

Step 5:- अब निचे आपको “AADHAAR – MOBILE UPDATE” वाले ऑप्शन पर टिक कर देना है, और साथ ही बाकी सारी Basic Detail Fill कर देनी है।

Step 7:- और Agree पर टिक करके Text Verification करके Sumbit पर क्लिक कर देना है।

Boom India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number आपकी Doorstep बुकिंग पूरी हो चुकी है, अब कुछ दिनों बाद IPPB का अधिकारी आपके घर पर आके Aadhar Card me Phone Number Update कर देगा, और आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number – 2023

अगर आपको ऐसे अच्छे से समझ नहीं आया, तो आप ये वीडियो को देख सकते है, आप एक बार इससे पूरा देख लीजिये आपको सभी चीजे अच्छे से समझ में आ जाएंगे।

इसे भी पढ़े:- Best Mobile Recharge Commission App – 2023 (With Live Proof)

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना, How to update mobile number in aadhar through india post payment bank? – 2023, Indian Post Payment Bank Doorstep Aadhar Mobile Number Update, उम्मीद करते है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है, तो आप इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों और परिवार में शेयर कर सकते है, उनके कीमती समय की बचत होगी।

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी चीज समझने में परेशानी आई हो, या फिर आपको इसमें कोई गलती नजर आई हो, या आपको हमसे कुछ पूछना हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके कमेंट का रिप्लाई जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद।

आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

How to Update Mobile Number in Aadhar Through India Post Payment Bank?

हमने अपने आर्टिकल में आपको स्टेप बय स्टेप, पूरा स्टेप समझाया है की, किस तरह से आप Indian Post Payment Bank के Doorstep Service का फ़ायदा उठा के घर बैठे बैठे, Aadhar Card Phone Number Update करा सकते हो।

IPPB Aadhar Mobile Number Update Online Kaise Kare?

इसका प्रोसेस, बहुत ज्यादा सिंपल है आप घर बैठे बैठे IPPB की Doorstep सर्विस का फायदा उठाकर, घर बैठे बैठे अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक या फिर अपडेट करा सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस हमने अपने आर्टिकल में बताया है।

IPPB Doorstep Service se Aadhar Mobile Number Online Update Kaise Kare?

आपको सबसे पहले IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है, फिर आप वहां पर अपने कुछ बेसिक डिटेल भरकर, अपने लिए Doorstep Aadhar Mobile Number Update Service के लिए फॉर्म भर सकते हैं। फिर कुछ दिन बाद IPPB का एजेंट आकर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से अपडेट कर देगा।

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक से आधार कार्ड कैसे लिंक करे ऑनलाइन?

आप ऑनलाइन फॉर्म भरके Agent को घर पर बुला सकते है, वो आपके आधार नंबर अपडेट कर देगा, इस सुभीधा का लाभ उठाने के लिए आप ऊपर दिया गया आर्टिकल पढ़ सकते है।

12 thoughts on “India Post Payment Bank Aadhar Update Mobile Number – 2023”

Leave a Comment