अभी हाल ही में बहुत सारे लोग हमसे सवाल पूछ रहे हैं Why am I Not Able to Delete Chat on Instagram, बहुत सारे लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट में यह समस्या आ रही है, तो आखिर यह समस्या क्यों आ रही है, इसको कैसे ठीक कर सकते हैं, इन सभी चीजों के बारे में हम आपको विस्तार में बताएंगे।
इंस्टाग्राम चैट डिलीट नहीं हो रहा, तो आपको बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है, बस आपको हमारे बताए गए स्टेप को एक एक करके फॉलो करना है, और आपके इस समस्या Why Instagram Chat is Not Deleting का समाधान हो जाएगा।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं, Why am I Not Able to Delete Chat on Instagram.
Why am I Not Able to Delete Chat on Instagram
देखिए, अगर आप इंस्टाग्राम के चैट को डिलीट नहीं कर पा रहे, तो हो सकता है यह कोई Glitch, या Bug हो। क्योंकि इंस्टाग्राम की तरफ से अभी तक ऐसा कोई अपडेट नहीं आया है, जिसकी वजह से आप इंस्टाग्राम की चैट डिलीट नहीं कर पाए। हालांकि Unable to Delete Instagram Chat कि ये समस्या एक या दो लोगों को नहीं आ रही, बल्कि बहुत सारे लोगों को एक साथ आ रही हैं।
तो यदि आप भी उनमें से एक हैं, और आपके मन में भी यह सवाल आया था Why am I Not Able to Delete Chat on Instagram, तो अब हम आपको बताएंगे, किस प्रकार से आप इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। चलिए देखते है How Can I Delete Chat in Instagram.
Unable to Delete Instagram Chat – Solutions
जितने भी तरीके आपको बताऊंगा, उन सभी को आपको एक एक करके try करना है, एक न एक तरीका आपके लिए जरूर काम करेगा।
Clear Cache
तो सबसे पहले, अगर आप एंड्राइड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको सबसे पहले Instagram का Clear Cache करना है। ये एक बेसिक सलूशन है, ज्यादातर लोगों का इस चीज को करने से, उनकी लगभग प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है। अगर Clear Cache करने के बाद भी आप इंस्टाग्राम की चैट डिलीट नहीं कर पा रहे हैं, तो आप आगे के तरीके देखे:-
Uninstall / Install Instagram
अगर ऊपर वाले तरीके से भी Unable to Delete Instagram Chat कि प्रॉब्लम ठीक नहीं हो रही, तो आपको एक बार अपने इंस्टाग्राम ऐप को Delete/Uninstall कर लेना है, और फिरसे इनस्टॉल करना है। इस तरीके से काफी ज्यादा चान्सेस है कि आपका Why am I Not Able to Delete Chat on Instagram का Issue Solve हो जाए।
Restart You Phone
अगर आपने ऊपर बताए गए दोनों तरीको को आजमा लिया है, और फिर भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के चैट को डिलीट नहीं कर पा रहे, तो एक बार आपको अपने फोन को Restart/Reboot करके देख लेना है। फोन को रीस्टार्ट करने से, फोन के बहुत सारे प्रॉब्लम्स का समाधान हो जाता है।
अगर इन तरीकों को इस्तेमाल करने के बाद भी आप चैट डिलीट नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब हम आपको दो ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आपकी इंस्टाग्राम में चैट डिलीट ना होने की समस्या चुटकियों में समाप्त हो जाए।
Login in Another Phone
अगर ऊपर वाले तरीके काम नहीं कर रहे तो एक बार आप किसी दुसरे फ़ोन में अपना इंस्टाग्राम लॉगिन करके भी देख सकते हो। क्या पता इससे आपकी प्रॉब्लम सोल्व हो जाए। अगर ये भी काम नहीं कर रहा, तो अब आते है अपने असली मेथड पे।
Login in Chrome (Working)
अगर आपका कोई अर्जेंट मैसेज है, जिसे आप डिलीट करना चाहते हो। तो आपको सिंपली अपना क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेना है। वहां आपको Instagram.com पर जाकर, अपना अकाउंट लॉगिन कर लेना है। अब आप 100% Instagram Chat Delete कर पाएंगे।
यह तरीका 100% आजमाया गया है, तो ये आपके लिए जरूर काम करेगा। लेकिन फिर भी अगर किसी कारण से यह तरीका काम नहीं करता, तो आप दूसरे 100% Working Method की तरफ बढ़ सकते हैं।
Help Center (Working)
अगर आपका कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा, तो आप आखिर में Instagram Help Center की सहायता ले सकते हैं। बहुत सारे लोगों ने इस तरीके को इस्तेमाल किया, और इस तरीके से बहुत सारे लोगों को 1 घंटे के अंदर समस्या का निवारण मिल गया। तो एक बार आप भी इसे जरूर try करे।
Permanent Solution
वैसे तो Why am I Not Able to Delete Chat on Instagram की समस्या बार बार नहीं आती। लेकिन अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है की ठीक होने के कुछ दिन बाद फिरसे ये प्रॉब्लम आ जा रही है। तो आपको एक बार Instagram Help Center में कांटेक्ट करना है, और उन्हें अपनी समस्या बतानी है। वो आपको इसका प्रॉपर सलूशन जरूर बता देंगे।
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में हमने इन चीजों के बारे में जाना, Why am I Not Able to Delete Chat on Instagram, Why Instagram Chat is Not Deleting, Unable to Delete Instagram Chat. और उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपकी पहचान में ऐसा कोई व्यक्ति है जो इंस्टाग्राम की चैट डिलीट ना होने के कारण से परेशान हैं, तो आप इस आर्टिकल को उस तक पहुंचा सकते हैं, उसकी बहुत सहायता हो जाएगी।
अगर आपको इस लेख में किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आई हो, या आपके मन में हमारे लिए कोई सवाल उभर रहे हो, तो आप हमें बेझिझक नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपके सभी प्रशनो का उत्तर जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।
आपने हमारा आर्टिकल पढ़ा इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। 🙂
Frequently Asked Questions
इंस्टाग्राम चैट डिलीट नहीं हो पा रहा तो क्या करें?
अगर आपका भी इंस्टाग्राम चैट डिलीट नहीं हो रहा, तो आप एक Cache Clear,Uninstall, और फ़ोन को Restart करके देख सकते हो। अगर फिर भी चैट डेलीट न हो तो, आर्टिकल में 2 तरीके और बताये है।
इंस्टाग्राम चैट डिलीट कैसे करें?
इंस्टाग्राम चैट डिलीट करने के लिए आपको सिम्पली चैट को होल्ड करके रखना है, और Unsend पर क्लिक कर देना है, इससे दोनों तरफ से चैट डिलीट हो जाएंगे।
मैं अपना इंस्टाग्राम चैट डिलीट नहीं कर पा रहा?
अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम चैट डिलीट नहीं कर पा रहे, तो आप इंस्टाग्राम को एक बार डिलीट करके फिर से इंस्टॉल करके देख सकते हो, अगर ऐसे काम नहीं करता तो आप एक बार आर्टिकल को जरूर पढ़ें, ठीक करने के ओर तरीके पता चल जाएंगे।
इंस्टाग्राम चैट डिलीट ना होने की क्या वजह है?
अगर आपका भी इंस्टाग्राम चैट्स डिलीट नहीं हो पा रहा, तो हो सकता है की इंस्टाग्राम में कोई नया Bug या Glitch आया हो।
Why am I Not Able to Delete Chat on Instagram
इंस्टाग्राम में चैट को डिलीट न कर पाने का कारन हो सकता है की इंस्टाग्राम में कोई नया Bug या Glitch आया हो, जिसके कारन से चैट डिलीट करने में परेशानी आ रही हो। इसका सलूशन आपको आर्टिकल में मिल जाएगा।