अभी हाल ही में WhatsAppp ने अपने बिलकुल नया और अलग अपडेट लांच किया था, लेकिन कुछ ही दिन हुए और बहुत सारे लोग सर्च करने लगे WhatsApp Channel Kaise Hataye, WhatsApp Channel Update Delete Kaise Kare, इसका मतलब कुछ लोगो को ये अपडेट कुछ ज्यादा खाश पसंद नहीं आया, और वो इस नए अपडेट को अपने WhatsApp से हटाना चाहते है।
WhatsApp Channel को हटाने के बहुत सारे रीज़न हो सकते है, जैसे की इस अपडेट के बाद से WhatsApp का Stories वाला सेक्शन थोड़ा कन्फुसिंग हो गया है। हालांकि अगर सचमे WhatsApp Channel Update Delete Kaise Kare जानना चाहते है, तो आर्टिकल के आखिर तक बने रहे, हम आपको Find Channel हटाने का तरीका बता देंगे।
तो चलिए सुरु करते है और जानते है WhatsApp Channel Kaise Hataye?
WhatsApp Channel क्या है?
इससे पहले की हम जाने, WhatsApp me Channel Kaise Hataye, हमे इस नए फीचर के बारे में थोड़ा जान लेना चाहिए, हो सकता है आप अपना फैसला बदल लो।
देखिये ये अपडेट दो जानो को मध्ये नजर रखकर निकाला गया है, जैसे की सबसे पहले तो वो लोग जो चैनल बना रहे है, उनको इस अपडेट से ये फ़ायदा है की वो अपने Users, Followers, Subscriber से अच्छे से कनेक्ट हो सकते है, और उन्हें जरुरी जानकारी WhatsApp के जरिये दे सकते है। ठीक उसी तरह अगर आपको कोई Celebrity, Sportsmen या कोई भी फेमस व्यक्ति पसंद है तो आप उनके चैनल को फॉलो कर सकते है, ताकि उनके द्वारा शेयर की गयी कोई भी नयी जानकारी आपतक सबसे पहले पहुंच सके।
हमने कोशिश की है WhatsApp Channel के बारे में आसान भाषा में समझ आ जाए। चलिए अब आगे बढ़ते है, WhatsApp Channel Update Delete Kaise Kare
इसे भी पढ़े:- WhatsApp Channel क्या है, कैसे बनाये – पूरी जानकारी (2023 – New Update)
WhatsApp Channel Kaise Hataye
अगर आपको ये अपडेट मिल चूका है, और आप अपने WhatsApp Channel को हटाना चाहते तो आपको बस हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है:-
Note:- सबसे पहले आपको बता दे की इस प्रोसेस को फॉलो करने से पहले आप अपने WhatsApp Data का पूरा बैकअप जरूर लेले, नहीं तो आपका सारा Data Loss हो सकता है।
Step 1:- सबसे पहले तो आपको अपने WhatsApp का बैकअप ले लेना है, और एप्लीकेशन को डिलीट कर देना है।
Step 2:- अब आपको गूगल क्रोम पर जाना है, और सर्च करना है “WhatsApp Old Version Apk Pure” और सबसे पहली वेबसाइट पर चले जाना है, आप चाहे तो अपने पसंद की किसी भी Trusted वेबसाइट से भी App डाउनलोड कर सकते हो । (Direct Link निचे है )
Step 3:- अब आपको बहुत सारे WhatsApp Version देखने को मिलेंगे आपको सिम्पली WhatsApp Messenger 2.23.18.75 को डाउनलोड कर लेना है।
Step 4:- अब सिम्पली आपको डाउनलोड किये गए WhatsApp को अपने फोन में इनस्टॉल कर लेना है, और Backup को अपलोड कर देना है।
Step 5:- Boom! आप देख पाएंगे की आपका पहले वाला व्हाट्सप्प आ चूका है, और Whats App Channel or FInd Channel वाला ऑप्शन हैट चूका है।
App | WhatsApp Old Version |
Version | 2.23.18.75 |
Size | 83 MB |
Direct Link | Click Here |
लेकिन रुकिए आपने ये तो जान लिया है की WhatsApp Channel Kaise Hataye, लेकिन आपको कुछ और बाते पता होनी चाहिए, ताकि आपको फ्यूचर में दिक्क्त न आए।
Note:- WhatsApp Channel Update Delete Kaise Kare
देखिये जो हमने आपको ऊपर Find Channel WhatsApp Kaise Hataye का तरीका बताया, उससे आप WhatsApp Channel को तो आसानी से हटा लेंगे। लेकिन आपको इस बात का पता होना चाहिए की WhatsApp रेगुलर अपने नए नए अपडेट लता रहता है, जिसमे Security Issues, Bugs, Glitches ठीक होते रहते है।
तो कुछ दिन बाद WhatsApp खुद ब खुद अपने पुराने वर्शन को Disable कर देता है, कहने का मतलब ये है की आप कुछ दिन ही पुराने वर्शन का इस्तेमाल कर पाओगे, उसके बाद आप WhatsApp बिना अपडेट किये नहीं चला पाओगे।
तो अगर हो सके तो आप अभी से ही WhatsApp के New Version की आदत दाल ले, और कही न कही ये आपके Privacy के लिए भी अच्छा रहेगा।
इसे भी पढ़े:- Google Generative AI Kya Hai, SGE, Search Lab – Full Detail in Hindi
Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने जाना WhatsApp Channel Kaise Hataye, WhatsApp Channel Update Delete Kaise Kare, हमने कोशिश की है, की आपको पूरी जानकारी अच्छे से दे सके। उम्मीद करते है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, आप चाहे तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों में भी शेयर कर सकते है, जिनको WhatsApp का ये अपडेट पसंद न आया हो।
अगर आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो, तो आप हमें निचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है। हम आपके सभी सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिस करेंगे। धन्यवाद।
आर्टिकल को अपना कीमती समय देने के लिया आपका बहुत बहुत सुक्रिया 🙂
Frequently Asked Questions:-
Find Channel WhatsApp Kaise Hataye
आप चाहे तो अपने फ़ोन में WhatsApp का Old Version इनस्टॉल करके फाइंड चैनल हटा सकते हो।
WhatsApp Channel New Update Delete Kaise Kare
WhatsApp का नया चैनल वाला अपडेट डिलीट करने के सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सप्प का बैकअप लेना है, फिर WhatsApp का पुराण वर्शन अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है, डिटेल में आर्टिकल में बताया गया है।
Kya WhatsApp Old Version Use Karne se Account Ban Ho Jaega?
नहीं ऐसा नहीं की आप WhatsApp Old Version का इस्तेमाल करते है तो आपका अकाउंट बेन हो जाएगा, लेकिन हां आपको हमेसा Old Version किसी ट्रस्टेड सोर्स से ही डाउनलोड करना है।
WhatsApp me Channel Kaise Hata Sakte Hai
WhatsApp में Channel वाला ऑप्शन हटाने का बिलकुल आसान तरीका हमने अपने आर्टिकल में बताया है, एक बार आर्टिकल को जरूर पढ़े।
WhatsApp Channel New Update Kaise Laye?
अगर अभी तक आपके WhatsApp में Channel वाला ऑप्शन नहीं आया तो आप एक बार App Store या Playstore से अपना WhatsApp Upadte करले। आपको चैनल वाला ऑप्शन मिल जाएगा।