तो जैसे ही आप इंस्टाग्राम के सेटिंग पर जाते है, तो आपको कुछ इस प्रकार का लिखा हुआ मिलता है, Some Account Settings are Moving Instagram, तो इसका मतलब क्या है? क्या आपका अकाउंट हैक हो गया है, या फिर कोई इंस्टाग्राम का अपडेट है, और अगर अपडेट है तो क्या अपडेट है? ये सभी चीज हम जानेंगे, वो भी हिंदी में, तो चलिए सुरु करते है और जानते है Some Account Settings are Moving Instagram Meaning in Hindi.
Some Account Settings are Moving Instagram क्यों आ रहा है?
तो ये मैसेज आपको अपने इंस्टाग्राम के सेटिंग वाले ऑप्शन में देखने को मिल रहा होगा, इंस्टाग्राम इस मैसेज से Some Account Settings are Moving साफ़ करना चाह रहा है की ये एक नई अपडेट है। पर आप देख रहे होंगे तो आपको आपके अकाउंट में ऐसा कोई खाश चेंज देखने को नहीं मिल रहा होगा। तो आखिर Changes आये कहा है?
Some Account Settings are Moving Instagram Meaning in Hindi -> इस चेंज में बताया गया है की आपका जो Accounts Center है वो Primary Place होने वाला है, ताकि आप अपने Instagram Account को और अच्छे से Manage कर पाए। क्या आपको ये अपडेट समझ में आ रहा है अगर नहीं तो कोई बात नहीं निचे दिए हुए वीडियो को एक बार देख ले आपको सब कुछ समझ आ जाएगा।
इसे भी पढ़े:- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare 2023 – Live Proof
Some Account Settings are Moving Meaning in Hindi
Some Account Settings are Moving का मतलब है इंस्टाग्राम पर नया अपडेट आया है जिसमे कुछ बदलाव होंगे। तो आपको अपने अकाउंट में दो बड़े चंगेस देखने को मिलेंगे:-
- जब आपके पास इंस्टाग्राम का ये अपडेट आ जाएगा। तो जब आप पहले Setting खोलते थे तो वह सर्फ Setting ही लिखा होता था, लेकिन अपडेट के बाद वहा आपको Setting and Privacy देखने को मिलेगा
- और जब आप Setting and Privacy वाले ऑप्शन को ओपन करेंगे तो आपको पहले वाले Setting ओर नए Setting में जमीन आस्मां का difference देखने को मिलेगा। फोटो में देख सकते हो।
- इसके साथ आपको Setting के टॉप में Account Center का एक नया ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, उसपे क्लिक करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को और अच्छे तरीके से मैनेज कर पाएंगे।
New Instagram Update से क्या फ़ायदा है?
Some Account Settings are Moving Instagram का ये अपडेट बहुत ही फायदे मंद है, खासकर की सभी क्रिएटर के लिए, इंस्टाग्राम ने ये अपडेट इसी बात को नजर में रखते हुए निकाला है की आजकल Creator बहुत तेजी से बढ़ रहे है। और अब आप अपने Instagram Account को बहुत ही Advance ढंगे से Manage कर पाएंगे।
इसे भी पढ़े:- IRCTC User id Kaise Banaye (2023) – सबसे आसान तरीका
अच्छे से समझने के लिए आप हमारे इस वीडियो को एक बार जरूर देखे, आपको सब कुछ समझ में आ जाएगा :-
Conclusion
तो आज के इस आर्टिक्ल में इंस्टाग्राम पर आ रहे इस popup Some Account Settings are Moving Instagram Meaning in Hindi के बारे में बात की। और उम्मीद करता हु आपको समझ में आ गया होगा की ये Popup आखिर क्यों आ रहा है।
अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हो, और अगर आपको इस आर्टिकल में कोई दिक्क्त नजर आयी हो या फिर आपको हमसे कुछ पूछना हो, तो आप हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।
आर्टिकल को पढ़ने के लिए सुक्रिया, आपका दिन सुभ हो 🙂
Frequently Asked Questions:-
इंस्टाग्राम पर Some Account Settings are Moving ये मैसेज क्यों आ रहा है?
इंस्टाग्राम पर एक नया अपडेट आय है जिसकी वजह से आपको ये मैसेज देखने को मिल रहा है, इसमें आपके Account Center में बहुत बड़े बदलाव आने वाले है।
मैरे इंस्टाग्राम अकाउंट में Account Center वाला अपडेट कब आएगा?
इंस्टाग्राम की तरफ से ये अपडेट रिलीज़ कर दिया गया है, बहुत सारे अकाउंट में ये अपडेट मिल भी चूका है, अगर आपको ये अपडेट नहीं मिला है तो आपको थोड़ा सा धैर्य रखना है आपको भी मिल जाएगा।
Some Account Settings are Moving अपडेट में क्या नया है?
इस अपडेट में Account Center को Primary Place कर दिया जाएगा, इसकी सहायता से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Advance और आसान तरीके से मैनेज कर पाओगे।