हेलो दोस्तों, तो आज हम बात करने वाले हैं Computer Ki Brightness Kaise Kam Kare 2023, और Laptop Ki Brightness Kaise Kam Kare 2023. अगर आपके पास लैपटॉप है या फिर कोई कंप्यूटर है, आज हम आपको सिखाएंगे दोनों में किस तरीके से आप ब्राइटनेस लेवल को कम या ज्यादा कर सकते हो।
खैर लैपटॉप का ब्राइटनेस कम करने में कोई खास परेशानी नहीं आती क्योंकि लैपटॉप में पहले से ही आपको ब्राइटनेस कंट्रोल करने का एक डेडीकेटेड बटन मिल जाता है, लेकिन अगर आप बिना उस बटन या फिर फंक्शन Key का इस्तेमाल किए लैपटॉप में ब्राइटनेस को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो उसके लिए मैंने आपको नीचे अलग अलग तरीके बताए हैं।
अभी हमारा मेन फोकस सिर्फ Computer Ki Brightness Kaise Kam Kare, इस पर रहेगा। क्योंकि कंप्यूटर के कीबोर्ड में कोई भी डेडीकेटेड ब्राइटनेस कंट्रोल करने का बटन नहीं होता। तो अब हम वही जानेंगे कि किस प्रकार अलग-अलग तरीकों से आप Computer Ki Brightness Kaise Kam Kare. तो चलिए शुरू करते हैं –>
Computer Ki Brightness Kaise Kam Kare
तो चलिए जानते हो कंप्यूटर की ब्राइटनेस को काम या ज्यादा कैसे करे। कंप्यूटर में ब्राइटनेस काम करने के तो मेन तरीके होने वाले है। आप पहले पहला तरीके को टॉय करना फिर दूसरे तरीके को। चाहे आपके कंप्यूटर में कोई सा भी Windows हो ये सभी कंप्यूटर में काम करेगा। तो चलिए बढ़ने है अपने पहले तरीके की और –>
इसे भी पढ़े – Bina OTP Ke Call Deatails Kaise Nikale – 2022 Best Trick
Method – 1
तो इस तरीके में आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है, अगर आपके पास एक अलग से मॉनिटर है तो आप मॉनिटर में दिए गए बटन के इस्तेमाल से ही अपने कंप्यूटर के ब्राइटनेस को काम या ज्यादा कर सकते हो। वैसे तो ये बटन सभी मॉनिटर में मिल जाते है, बटन आपको मॉनिटर के ठीक निचे मिलेगा या पीछे। अगर आपके मॉनिटर में ऐसा कोई भी बटन नहीं दिया तो आप इस वाले स्टेप को स्किप कर सकते हो, और Computer Ki Brightness Kaise Kam Kare Method 2 की और बढ़ सकते हो।
Note:- ये वीडियो हमारी नहीं है, इस वीडियो का इस्तेमाल यहाँ इसलिए किया गया है ताकि आप सभी को अच्छे से समझ आ सके। इस वीडियो का क्रेडिट इसके असली ओनर को जाता, अगर आप इस वीडियो के असली ओनर है और आप चाहते है हम इस वीडियो को हटा दे, तो आप हमे एक मेल कर दे vivekkumar9968653932@gmail हम वीडियो को 24 घंटे के अंदर हटाने की पूरी कोशिश करेंगे।
Method – 2
तो दोस्तों अगर आपके मॉनिटरी में कोई भी बटन नहीं दिए गए हैं, तो आप इस प्रकार से भी अपने कंप्यूटर का ब्राइटनेस कम या फिर ज्यादा कर सकते हो। इसके लिए आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को एक-एक करके सही ढंग से फॉलो करना है, अगर आप स्टेप्स को ठीक से फॉलो नहीं करते तो आपके मॉनिटर में दिक्कत भी आ सकती है।
- तो सबसे पहले आपको अपने विंडोज की सेटिंग को ओपन कर लेना है।
- सेटिंग ओपन करने के बाद आपको सर्च करना है “Calibrate Display Color” और इस पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपको एक पेज शो होगा, आपको नीचे राइट हैंड साइड में “NEXT” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है
- फिर दोबारा से आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है, अगला पेज खुलने के बाद दुबारा आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना।
- अब आपको ब्राइटनेस सेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा, आपको अपने हिसाब से ब्राइटनेस को सेट कर लेना है। और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना।
- आपको दूसरी किसी भी सेटिंग को छेड़े नहीं की जरूरत नहीं है, आपको सिंपली नेक्स्ट नेक्स्ट पर क्लिक करते जाना है जब तक सारा प्रोसेस खत्म ना हो जाए।
- लीजिए आपके कंप्यूटर का ब्राइटनेस सेट हो चुका है।
इसे भी पढ़े – Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App – Live Proof 2022
आपके आसानी के लिए मैं एक वीडियो आपके साथ साझा कर देता हूं ताकि आप और अच्छे से समझ सके, मैं इस वीडियो का असली ऑनर नहीं हूं। अगर आप इस वीडियो की असली और है और आप चाहते हैं कि हम इस वीडियो को हटा दें तो आप हमें एक मेल जरूर कर दे।
Laptop Ki Brightness Kaise Kam Kare
तो चलिए अब बात करते हैं Laptop Ki Brightness Kaise Kam Kare, वैसे देखा जाए तो लैपटॉप में ब्राइटनेस कम या ज्यादा करना कोई बड़ी बात नहीं है। और लैपटॉप में आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं ब्राइटनेस को एडजेस्ट करने के, लेकिन हम इस आर्टिकल में सिर्फ दो तरीकों की बात करेंगे, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग ब्राइटनेस को कम या ज्यादा करने के लिए करते हैं।
Method – 1 (Laptop Ki Brightness Kaise Kam Kare)
तो जिस तरीके की हम बात करने वाले हैं शायद आपको वह तरीका पता होगा, जैसा कि आपको मालूम है आजकल सभी लैपटॉप के कीबोर्ड में फंक्शन की के बीच में आपको एक ब्राइटनेस कम करने का शॉर्टकट बटन और दूसरा ब्राइटनेस ज्यादा करने का शॉर्टकट बटन दोनों ही मिल जाते हैं। तो आपको किसी अन्य तरीके की जरूरत नहीं है ब्राइटनेस को कम या ज्यादा करने के लिए।
लेकिन अगर आपके लैपटॉप के ब्राइटनेस कंट्रोल करने वाले बटन खराब हो जाते हैं, तो भी आप बड़े ही आसानी से अपने विंडोज में दिए हुए सेटिंग का इस्तेमाल करके कहीं ना कहीं से बहुत आसानी से ब्राइटनेस को कंट्रोल कर सकते हैं। इन तरीकों को आपको बताने की जरूरत नहीं है। तो उम्मीद करता हूं आप Laptop Ki Brightness Kaise Kam Kare का पहला तरीका जान गए होंगे। फिर भी अगर आप लैपटॉप की ब्राइटनेस कण्ट्रोल नहीं कर पा रहे तो आप हमे अपनी समाया कमेंट करके बता दे, हम उसका सलूशन कुछ ही घंटो में आप तक पंहुचा देंगे।
इसे भी पढ़े – Instagram Ka Password Kaise Pata Kare 2023 – Live Proof
Method – 2 (Laptop Ki Brightness Kaise Kam Kare)
अब जो हमारा दूसरा तरीका है वह हमारे पहले तरीके से कहीं ज्यादा अलग है। अगर आप अपने लैपटॉप के मॉनिटर के ब्राइटनेस को बहुत ही बेहतरीन तरीके से कम ज्यादा करना चाहते हैं तो आप हमारे Computer Ki Brightness Kaise Kam Kare वाले का Method – 2 जरूर पढ़ें। वही हमारा लैपटॉप की ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने का दूसरा तरीका है।
Conclusion
तो आज हमने जाना Computer Ki Brightness Kaise Kam Kare 2023, Laptop Ki Brightness Kaise Kam Kare 2023. तो उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा, और जिस चीज की जानकारी लेने के लिए हमारे आर्टिकल तक पहुंचे थे आपको वह जानकारी जरूर मिल गई होगी .
। धन्यवाद।
हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया 🙂
Frequently Asked Questions
Computer Ki Brightness Kaise Kam Kare 2023
कंप्यूटर की ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने के लिए आप मॉनिटर में दिए गए बटनो का इस्तेमाल कर सकते हो, अगर आपके लिए वह बटन काम नहीं कर पा रहे तो आप हमारा आर्टिकल पढ़ें, जिसमें हमने कंप्यूटर का ब्राइटनेस कम ज्यादा करने के और तरीके बताएं।
Laptop Ki Brightness Kaise Kam Kare 2023
लैपटॉप के ब्राइटनेस को कम ज्यादा करने के लिए आप लैपटॉप में दिए गए ब्राइटनेस कंट्रोल करने के बटन का इस्तेमाल कर सकते हो, इससे अलग तरीका जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल एक बार जरूर पढ़ें।
लैपटॉप के ब्राइटनेस को कम ज्यादा करने का शॉर्टकट की?
लैपटॉप में ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने का शॉर्टकट की F5 से लेकर F10 के बीच तक का होता है।
कंप्यूटर के ब्राइटनेस को कम ज्यादा करने के लिए शॉर्टकट की?
कंप्यूटर में शॉर्टकट की की मदद से ब्राइटनेस को कम या ज्यादा करना थोड़ा कठिन है, लेकिन आप एक बार F1 से लेकर F12 के बटन को एक-एक करके दबा कर देख सकते हैं।