Google Generative AI Kya Hai, SGE, Search Lab – Full Detail in Hindi

4.6/5 - (5 votes)

Chat GPT के आने के बाद बहुत सारी चीजें बदल गई है, बहुत सारे काम आसान हो गये है, लेकिन इसके साथ साथ कुछ Negative Effect भी आये है, कुछ लोग कह रहे है की Ai से लोगो की Job को खतरा है। ख़ैर ये तो बाद कि बात है, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे गूगल के नये फीचर Google Generative AI के बारे में। अभी हाल ही में Google ने अपना नया फीचर लॉंच किया है, ये फीचर आपको गूगल के सर्च इंजन में देखने को मिल जाएगा।

आज के इस आर्टिकल हम आपको बहुत सारी नयी चीजों के बारे में बताएंगे, जैसे की Google Generative AI Kya Hai, Google Generative AI Kaise Use Kare, क्या फ़ायदे है, क्या नुक़सान है, और बाक़ी सभी चीजे।

बस आपको सुरु से लेकर आखिर तक आर्टिकल के साथ बने रहना है, आज आपको बहुत अच्छी अच्छी जानकारी जानने को मिलेगी, तो चलिए सुरु करते है और जानते है Google के नए फीचर Generative Ai के बारे में।

Google Generative AI क्या है?

गूगल ने हाल ही में अपना एक नया सर्च इंजन फीचर लांच किया है, जिससे लोगो का सर्च Experience और बेहतर होने वाला है। जैसे की आपको पता ही होगा, कुछ दिनों पहले Google ने Google Bard लांच किया था, जोकि गूगल का अपना Chat Bot है, वहा पर जाके आप अपने कोई भी सवाल पूछ सकते है, और आपको उसका जवाब मिल जाएगा।

पर गूगल यही नहीं रुका, गूगल ने अपने Artificial Intelligence को अपने सर्च इंजन में भी शामिल कर दिया है। अब अगर आप गूगल पर जाकर कोई चीज सर्च करते है तो उसका जवाब जानने के लिए आपको अलग अलग वेबसाइट पर जाने की कोई जरूरत नहीं है, आपको उसका जवाब Google Generative AI के द्वारा सबसे ऊपर ही देखने को मिल जाएगा, वो भी बिलकुल तेज सटीक Point to Point.

गूगल का कहना है की अब लोगो के पास इतना समय नहीं की वो हर एक वेबसाइट पर जा जाकर अपना जवाब खोजे। इसलिए उनके इस कार्य को आसान करने के लिए Google Generative Ai लॉच किया गया है। हलाकि अभी ये फीचर पूरी तरह से लागू नहीं हुआ है, अभी ये टेस्टिंग फेज में ही है। सबसे पहले इसको USA में लाया गया, और अब धीरे धीरे बाकी सभी देशो में भी इसे लागू किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े:- Instagram Invite to Chat Feature Kya Hai – 2023 (Instagram Invite Sent Problem)

How to Use Google Generative AI – How to Enable SGE

Gooogle Generative Ai का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, चाहे आप इसका इस्तेमाल मोबाइल में करना चाह रहे हो या कंप्यूटर में। आपको बस हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है, फिर आप बड़ी आसानी से Google Generative AI को Enable कर पाओगे।

Step 1:- सबसे पहले आपको अपना Google Browser खोलना है।

Step 2:- ऊपर Left Hand Side में आपको Search Lab का Icon बना हुआ नजर आएगा, उसपे सिम्पली क्लिक करना है।

Step 3:- अब आपको “SGE Generative AI in Search” को Enable करने का ऑप्शन मिलेगा, उसपे आपको क्लिक कर देना है।

Step 4:- फिर आपको “I Agree” बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 5:- Boom Google Ai आपके सभी प्रसनो के उत्तर देने को बिलकुल त्यार है।

What is SGE in Google Search – SGE Ka Kya Matlab hai?

Google में SGE का मतलब है Search Generative Experience, और Supercharge जो आपको आपके सभी सवालों का एक तेज, बेहतर ढंग से उत्तर देता है। गूगल ने अपने इस नए Ai फीचर का नाम क्लियर नहीं किया है। आप इसको SGE कह सकते है, Generative Ai कह सकते है।

SGE Refers to Search Generative Experience.

Why Search Lab is Showing on Google

कई दिनों से आप देख रहे होंगे की आपके गूगल सर्च के पेज पर आपको Search Lab का ऑप्शन दिख रहा होगा, ऐसा इसलिए क्युकी Google ने अपना एक नया फीचर लांच किया है, जोकि Generative Ai ही है। इसके बारे में हमने ऊपर डिटेल में बताया है, इस ऑप्शन के जरिये आप गूगल के नए Generative Ai का फ़ायदा उठा सकते है।

इसे भी पढ़े:- Groww App Se Paise Kaise Kamaye 2023 – Without Investment (Daily ₹1000)

Google Generative AI के फायदे – Benefits of Google Generative AI

Google Generative Ai के इस नए फीचर के बाद बहुत सारे लोगो को काम आसान होने वाला है, जोकि अभी हम जानेंगे, लेकिन इसके साथ साथ गूगल के इस कदम से बहुत सारे Negative Effect भी आने वाले है, जिसको हम निचे डिटेल में जानेंगे, फ़िलहाल Advantages of Google Generative AI जान लेते है:-

  • तेजी से बिलकुल सटीक जवाब।
  • दुसरे वेबसाइट पर जा जाकर जवाब नहीं खोजना पड़ेगा।
  • समय की बचत।
  • आपके Topic का Short Summary आपको ऊपर ही देखने मिल जाएगा।

Disadvantages of Google Generative AI

Generative Ai के आने के बाद बहुत सारी चीजों पर असर पड़ेगा।

  • Bloggers का नुक्सान, जैसा की आपको पता है, इंटरनेट पर जो भी चीजे आप देखते है, पढ़ते है वो Bloggers द्वारा ही आपतक पहुंचाई जाती है। लेकिन अब अगर लोगो को बिना वेबसाइट पर जाये, ही सभी जवाब मिलने लगे तो इससे सभी Bloggers का बहुत नुक्सान होगा, क्युकी उनके Revenue का एक बड़ा हिस्सा, उनके वेबसाइट पर चल रहे Ads से ही आता है, तो अगर कोई User उनके Website पर जाए ही न तो उनकी इनकम नहीं होगी।
  • Google को इससे सबसे ज्यादा नुक्सान है, क्युकी Google के Revenue का सबसे बड़ा हिस्सा Ads से आता है, जोकि वो Bloggers के द्वारा ही कमाते है, जो Earning Bloggers करते है उसका 36% Google रखती है। तो इसमें गूगल का ही सबसे ज्यादा नुक्सान है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना, Google Generative AI Kya Hai, फायदे, नुक्सान और भी बहुत सारी चीजे। अभी ये नया नया फीचर है तो इसके बारे में गूगल ने भी अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है, बाकी हम इसको धीरे धीरे अपडेट करते रहेंगे। अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप इसे अपने सभी दोस्तों या परिवार के बिच शेयर कर सकते हो।

इसे भी पढ़े:- Delete Photo Wapas Kaise Laye – 2023 का सबसे आसान तरीका

अगर आपको कोई दूसरी जानकारी चाहिए हो, या आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना हो, तो आप हमे निचे कमेंट करके अपना सवाल बेझिझक पूछ सकते है, हम कोशिश करते है की आपके सभी सवालों का जवाब जल्द से जल्द दे। धन्यवाद।

आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत सुक्रिया 🙂

Frequently Asked Questions:-

Google Generative Ai Kya Hai?

Google Generative Ai या SGE ये गूगल का एक नया फीचर है, जिसको गूगल ने अपने सर्च इंजन में इंटेग्रेटे किया है, इसके जरिये अब आपके सभी Query के सटीक, तेज उत्तर मिलेंगे।

SGE Full Form in Google Search?

SGE का Full Form Search Generative Experience है।

Google Search me Search Lab Kya Hai?

Google Search में आप बहुत दिनों से Search Lab वाला ऑप्शन देख रहे होंगे, इसके जरिये आप गूगल के नए फीचर SGE को Enable और Disable कर सकते हो।

Google Generative Ai Disable Kaise Kare?

आपको सबसे पहले Google Search Tab खोलना है, वहा जिस प्रकार आपने SGE वाले Option को इनेबल किया था, उसी तरह उसे फिरसे Disable कर देना है, आपका Google Generative Ai बंद हो जाएगा।

Leave a Comment