हेलो दोस्तों, आज हम आपको बताने वाले है Being Used By Phone Call off Kaise Kare, ये सवाल आजकल बहुत सारे लोग पूछ रहे है, अभी हाल ही में एंड्राइड 12 में ये अपडेट आया था। जिसमे सभी फ़ोन के ऊपर कार्नर में ग्रीन डॉट दिखाई देने लगा और लिखा आने लगा Being Used By। लेकिन क्या आपको इसके बारे में बता है की Being Used By क्यों लिखा आ रहा है, इसका क्या मतलब है, इससे क्या परेशानी है, Being Used By Phone Call off Kaise Kare आपके सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल के माधयम से आपको मिल जाएगा।
तो चलिए सुरु करते है और जानते है फ़ोन में ग्रीन लाइट को बंद कैसे करे, और कह सकते है Being Used By Phone Call off Kaise Kare.
Being Used By Phone का मतलब क्या है?
तो सबसे पहले हम Being Used By Phone का मतलब क्या होता है ये जानते है, तो अगर हम इसके हिंदी अनुवाद की बात करे तो होगा “फ़ोन द्वारा उपयोग किया जा रहा है” ये एंड्राइड 12 का नया अपडेट है, जिसमे आपके Privacy का बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया है। इस अपडेट में ये है की अगर आप अपने एंड्राइड फ़ोन में कोई भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है, और अगर वो एप्लीकेशन आपके Camera और Mic का एक्सेस लेती है तो आपको उसकी जानकारी Green Dot के द्वारा मिल जाती है।
ठीक उसी तरह जब आप अपने फ़ोन से किसी को कॉल करते है तब आपका फ़ोन Mic का इस्तेमाल करता है, तो ऊपर आपको Green Dot नजर आ जाएगा, अगर आप उस Dot पर क्लिक करते है तो आपको जानकारी मिल जाएगी की कौनसा एप्लीकेशन आपके Camera और Mic का इस्तेमाल कर रहा है, आपको ऊपर कुछ इस प्रकार “Being Used By Phone Call” लिखा हुआ मिलेगा।
Being Used By New Update से क्या फ़ायदा?
Being Used By बहुत ही काम का अपडेट है, सिक्योरिटी और आपके प्राइवेसी के लिए तो ये बहुत ही ज्यादा जरुरी है। ये फीचर Apple में भी है, लेकिन एंड्राइड में अब आया है। खैर कोई बात नहीं एंड्राइड तो एंड्राइड है।
इस अपडेट से आपको बहुत ज्यादा फ़ायदा होगा, जैसा की आपको पता है की आजकल इंटरनेट पर कितने ज्यादा फ्रॉड होते है, लोगो की पर्सनल वीडियो, और ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो जाती है। और आये दिन आप अपने एंड्राइड फ़ोन में नए नए एप्लीकेशन डालते रहते है, तो कौनसा एप्लीकेशन ट्रस्टेड है कौनसा नहीं, इसका क्या भरोसा। तो इसी को देखते हुए ये अपडेट आया की अगर कोई भी फालतू एप्लीकेशन आपके पीछे से कैमरा और Mic का access ले रही हो तो आपको पता चल जाएगा। और आप सेफ रहेंगे।
लेकिन कई लोगो को ये अपडेट पसंद नहीं आया और वो ये जानना चाहते है Being Used By Phone Call off Kaise Kare, तो चलिए अब ये भी जान लेते है।
इसे भी पढ़े:- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare 2023 – Live Proof
Being Used By Phone Call off Kaise Kare
जैसे की हमने आपको ऊपर बताया ये एक अपडेट आपके Security और Privacy को नजर में रखते हुए लाया गया है तो Being Used By Phone Call off Kaise Kare ये तो अभी के लिए लगभग impossible है। क्युकी Android 12 में इसको disable या हटाने का अभी तक कोई अपडेट, ऑप्शन नहीं आया है। और आपको इसे किसी भी हालत में हटाना भी नहीं चाहिए, आजकल हम किसी भी एप्लीकेशन पर भरोसा नहीं कर सकते, बिना जरूरत के भी कुछ एप्लीकेशन आपके Privacy का उलंघन करते है।
इसलिए इस फीचर को हटाना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, हटाना चाहे तो भी आप नहीं हटा पाएगे क्युकी, अभी Green Dot को हटाने का ऑप्शन ही नहीं आया है। हां अगर future में इसके रिलेटेड कोई अपडेट आता है तो हम इस आर्टिकल को सबसे पहले अपडेट कर देंगे। तो आप इस आर्टिक्ल को Bookmark करके रख सकते है, और कभी कभी आके चेक कर सकते है।
Being Used By Phone Call off Kaise Kare:- इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद दुसरे आर्टिकल पर आप न ही जाए तो अच्छा है, इससे आपका सिर्फ समय बर्बाद होगा।
Being Used By नहीं हटाया तो क्या दिक्क्त होगी?
इसके बारे में आपको कोई चिंता करने की बात नहीं है, Being Used By Phone Call off Kaise Kare, ये सर्च करने की अब कोई जरूरत नहीं है, और अगर आप ये ऑफ नहीं करते तो इससे आपको या आपके फ़ोन को कोई दिक्क्त नहीं होगी। उल्टा इससे आपको काफी फ़ायदा ही होगा।
इसे भी पढ़े:- Kpop Idol Banne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai – 2023 में कैसे बने?
Conclusion
तो इस आर्टिकल में आपने जाना Being Used By Phone Call off Kaise Kare, और इससे रिलेटेड बहुत कुछ। उम्मीद करता हु आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, मानता हु आप जो चीज खोजने आये तो वो आपको इसमें नहीं मिला, आपको ये पता नहीं चला की Being Used By Notification को बंद कैसे करे, लेकिन हमने आपको इसका रीज़न भी बताया है।
अगर आपको इस आर्टिक्ल में किसी भी चीज की कमी लगी हो, आपको कोई भी चीज गलत लगी हो या आपको हमें कुछ सुझाव देना हो, कुछ पूछना हो तो आप हमें निचे कमेंट कर सकते है। हम आपके कमेंट का रिप्लाई 24 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे। सुक्रिया।
आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया आप सभी का 🙂
Frequently Asked Questions:-
मैरे फ़ोन में ऊपर ग्रीन डॉट क्यों बना आ रहा है?
एंड्राइड 12 में नए अपडेट के कारन आपके फ़ोन में ग्रीन डॉट बना आ रहा है, जो आपको ये बताता है की कौनसा एप्लीकेशन फ़ोन के कैमरा और Mic को इस्तेमाल कर रहा है।
Being Used By क्या है?
Being Used By एंड्राइड 12 का एक नया फीचर है, जिसमे अगर कोई एप्लीकेशन camera और mic का यूज़ करती है, तो आपको अपने फ़ोन के राइट हैंड साइड में ऊपर की तरफ Green Dot दिखने लगेगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कौनसी एप्लीकेशन camera और mic यूज़ कर रहे है।
Being Used By Phone Call off Kaise Kare?
आप Being Used By Phone Call को बंद नहीं कर सकते, क्युकी ये एक Privacy और आपके Security से रिलेटेड था इसलिए, लेकिन अगर इससे रिलेटेड कोई भी अपडेट आता है तो आपको सबसे पहले हमारे वेबसाइट पर मिल जाएगा, तो ये पेज समय समय पर चेक करते रहे।
अपने फ़ोन में ग्रीन डॉट कैसे हटाए?
आप अपने फ़ोन में ग्रीन डॉट को नहीं हटा सकते, अगर आप चाहते है की आपकी प्राइवेसी को कोई खतरा न हो तो आपको ये हटाना भी नहीं चाहिए।
आप का सुझाव बहुत अच्छा है पर मेरे मन में एक सवाल है
ग्रीन लाइट जलने का मतलब क्या है
हमारा मोबाइल सेफ है या नही
अगर आप कॉल पर है और तब ग्रीन लाइट जलता है तो ये बिलकुल सेफ है, लेकिन अगर आप किसी ऐसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है, जिसको Camera, Mic की जरूरत नहीं है, और तब ग्रीन लाइट जलती है, तो ये चिंता की बात हो सकती है।
Esko hta kaise sakte hai
मेरे फोन पर मैं किसी से बातचीत भी नहीं कर रहा हूं तो भी ग्रीन लाइट जलती रहती है।इसके पहले फोन आने या फोन करने पर ही जलती थी अब रेगुलर जल रही है।बताओ ये सही यागलत
नहीं, रेगुलर ग्रीन लाइट नहीं जलना चाहिए, एक बार आप फ़ोन की सेटिंग में जाकर सभी App के परमिशन को चेक कर लीजिये।
मेरे फोन में ज्यादातर सभी ऐप में ग्रीन डॉट आ रहा हैं तो क्या मेरा फोन सेफ नहीं हैं।
जी है, ये परेशानी की बात हो सकती है, जल्दी से सेटिंग में जाइये और जिस App को सचमे Camera और Microphone की जरूरत है, उसी को परमिशन दीजिये। बाकी सभी फ़ालतू App से परमिशन हटा दीजिये।
Bhai setting mein jakar privacy ko on karoge to usmein camera access ka option aaega usmein aap camere ko on off kar sakte ho agar aap off karte ho to green light band ho jayegi on karte ho to green light a jayegi aur yah regular rahegi chahe koi app use Karo ya Na Karo
Mere phone htane ka option nhi dikhay de rha jo ap vidios me dikha rhe ases nhi bhai usage likha hai vhacemra
Mere phone ka continue on green dot (camera) on rahta hai 1 video call aai thi tab se kyaa meraa phone safe haii
नहीं, आपका फ़ोन रिस्क में हो सकता है आप एक बार फ़ोन की सेटिंग में जाकर परमिशन में चेक करे की कही कोई फ़ालतू अप्प तो आपका कैमरा और माइक इस्तेमाल नहीं कर रहा..