अभी हाल ही में शारुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर ->
ask srk करके एक ट्वीट किया था, जिसपर लोगो ने
मजेदार मजेदार सवाल जवाब किये।
तभी किसी ने शारुख से ये पूछ लिया की "आपकी पहली गर्लफ्रेंड कौन थी"
सभी लोग इस सवाल का जवाब पाने के लिए बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे।
फिर शाहरुख़ ने जवाब दिया "की मेरी पहली गर्लफ्रेंड का नाम गउरी था"
ये जवाब सुनते लोग खुश हो गए। जाहिर सी बात है शारुख और गउरी ->
दोनों हो कॉलेज के दिनों से दोस्त रहे होंगे।