आज के समय में Andrew Tate को कौन नहीं जानता। 

इन्होने ही लोगो के सामने Matrix को रखा ->

इनके हिसाब से इनका कहना है की Matrix एक प्रकार का 

जाल है, जिसमे हम सभी फसे हुए हुआ, ये एक प्रकार की ->

प्रक्रिया है जिसको हम इंसान बार बार दोहरा रहे है, जैसे की 

हम जन्म लेते है, स्कूल जाते है, फिर कॉलेज जाते है, कॉलेज के बाद ->

नौकरी करते है, और आखिर में जाकर सभी की मृत्यु हो जाती है। 

कोई इससे बहार निकल कर कुछ न सोचता है न ही कर पता है ->

या फिर बोल सकते है, हमे न कुछ सोचने दिया जाता है, और न कुछ करने दिया -> 

जाता है। Andrew Tate ने इसी को Matrix कहा है, वो वो हमे इसी से बहार निकलने 

को कहते है, ताकि हम अपनी जिंदगी अपने हिसाब से खुल कर जी सके।