हेलो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे BSNL Ka Number Kaise Nikale और BSNL SIM Ka Number Kaise Nikale. मै आपको कुछ ऐसे तरीको बताऊंगा जिसे आप बहुत ही आसानी से अपने BSNL Sim Ka Number Pata Kar Sakte Ho. तो इस आर्टिकल को सुरु से लेके आखिर तक जरूर पढ़ना।
ध्यान रखे, हो सकता है आपके लिए कोई एक तरीका काम न कर रहा हो, क्युकी ये कम्पनिया समय समय पर कुछ न कुछ बदलाव करती रहती है, तो आप हमारे बताए हुए दुसरे तरीको को भी जरूर try करना। और अगर किसी प्रकार की समस्या आती है तो हमे निचे कमेंट करके जरूर बताना हम उस समस्या का 24 जानते के अंदर समाधान लाएंगे।
तो चलिए देखते है किन किन तरीको से आप BSNL सिम का नंबर कैसे निकले, BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे सकते हो।
कॉल करके BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे
तो दोस्तों, BSNL का नंबर पता करने का सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है, कॉल करके। आपको अपने BSNL SIM के नंबर से किसी भी दुसरे नंबर पर कॉल करना है। जिससे आप अपना मोबाइल नंबर दुसरे के फ़ोन में देख सकते हो।
ये तरीका तभी काम आ सकता है, जब आपके बीएसएनएल नंबर में रिचार्ज हो। अगर आपके फ़ोन में रिचार्ज नहीं है तो आप दुसरे नंबर पर कॉल नहीं कर पाएंगे और आपको अपना BSNL नंबर भी पता नहीं चल पाएगा।
अगर आपके सिम में रिचार्ज नहीं भी है तो कोई बात नहीं आप निचे दिए हुए दुसरे तरीको से भी अपना BSNL SIM का नंबर पता कर सकते हो।
USSD से BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे
तो दोस्तों अगर आप यहाँ तक पढ़ रहे हो तो सायद आपके लिए ऊपर वाला तरीका काम नहीं किया होगा। तो कोई बात नहीं दोस्तों आप USSD के मदद से भी अपना BSNL SIM का नंबर पता कर सकते हो।
आप इन USSD का इस्तेमाल करके अपने BSNL SIM का नंबर निकाल सकते हो।
- *1#
- *99#
- *222#
- *888#
- *555#
- *785#
इन सभी USSD कोड को एक एक करके डालना है, कोई न कोई जरुर काम करेगा।
उपर के ये दो तरीके सबसे आसान तरीके थे जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से BSNL SIM का नंबर पता कर सकते हो। अब जो दो तरीके बताऊंगा वो थोड़े उलझे हुए हो सकते है, तो आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना।
True Balance से BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे
तो अब आते है अपने तीसरे तरीके की और इसमें आपको True Balance App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा तभी आप अपना BSNL का नंबर देख पाएंगे। (दोस्तों हम यानी Bulky Learn आपको किसी भी Applicaton को इनस्टॉल करने की सलाह नहीं देते। ) BSNL SIM का नंबर जानने के लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। तो चलिए सुरु करते है।
- सबसे पहले तो आपको अपने फ़ोन में True Balance के Application को इनस्टॉल कर लेना है।
- इनस्टॉल करने के बाद वो आपसे कुछ Permission मांगेगा आपको सब Permission दे देनी है।
- फिर आपको सेटिंग के ऑप्शन पर चले जाना है वह आपको True Balance के सामने On का बटन दिखाई देगा आपको उसे On कर देना है।
- On करने के बाद आपको Register करने का ऑप्शन शो हो जाएगा लेकिन आपको रजिस्टर नहीं करना है, और skip पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपको ऊपर की और Check का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक कर देना है और BSNL सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद आपको सिम्पली Start के बटन पर क्लिक कर देना है, कुछ देर इन्तजार करने के बाद आपको आपके BSNL SIM का बैलेंस दिखाई दे देगा।
- Balance के ठीक ऊपर ही आपको Arrow दिखाई देगा, उसपर क्लिक करते ही आपको अपने BSNL SIM का नंबर पता चल जाएगा।
ये सभी Application टाइम टाइम पर अपडेट के साथ बदलती रहती है, तो हो सकता है कोई ऑप्शन इधर उधर हो गया हो तो आपको ध्यान से पढ़ पढ़ कर ऑप्शन पर क्लिक करना है। कोई दिक्क्त होती है तो निचे कमेंट करके जरूर बताए।
तो चलिए अब चलते है अपने 4rth और आखरी तरीके के और।
Customer Care में कॉल करके BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे
तो अब आते है अपने आखरी तरीके की और Customer Care पर कॉल करके BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे। इसके लिए भी आपको हमारे द्वारा निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको 1503 या 1800-180-1503 पर कॉल करना होगा।
- फिर आपको Customer Care से बात करने तक का बिकल्प चुनना है, और कॉल कनेक्ट होने तक का इन्तजार करना है।
- कॉल कनेक्ट होने के बाद आपको उनसे अपना BSNL SIM का नंबर पूछना है।
- Identity Verify करने के लिए आपके कुछ Information मांगी जाएगी, आपको सही सही बता देना है।
- जैसे ही आप वेरीफाई होते है वो आपको अपना BSNL SIM का नंबर बता देंगे।
वीडियो के माध्यम से समझे – BSNL Ka Number Kaise Pata Kare 2023
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में अपने जाना की BSNL Ka Number Kaise Nikale 2023 और BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे। इस आर्टिकल में हमने आपको बहुत से तरीके बताए जिनकी मदद से आप अपने BSNL SIM का नंबर पता कर सकते हो। और उम्मीद करता हु की आपको भी आपका नंबर पता चल गया होगा लेकिन अगर आपके लिए ये तरीके किसी कारन से काम नहीं करते तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर बताए।
हम आपकी प्रॉब्लम का सलूशन 24 घंटे के अंदर निकालेंगे। धन्यवाद।
THANK YOU SO MUCH FOR READING OUR ARTICLE 🙂
Frequently Asked Questions
BSNL का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
BSNL का कस्टमर केयर नंबर ये 1503 या 1800-180-1503 है
BSNL कस्टमर केयर से बात कैसे करे ?
BSNL कस्टमर केयर से बात करने के लिए आप इस नंबर 1503 या 1800-180-1503 को डायल कर सकते हो। और कस्टमर केयर से बात करने वाला बिकल्प चुनकर बीएसएनएल कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते हो।
BSNL का नंबर चेक करने का USSD क्या है ?
BSNL का नंबर चेक करने के लिए आप इन USSD *1#
*99#
*222#
*888#
*555#
*785#
का इस्तेमाल कर सकते हो।
BSNL SIM का नंबर कैसे पता करे ?
BSNL SIM का नंबर पता करने के लिए आप
1- अपने BSNL नंबर से दुसरे नंबर पर कॉल करके नंबर जान सकते हो।
2 – USSD कोड से नंबर पता कर सकते हो।
3 – True Balance की मदद से भी आप अपना नंबर पता कर सकते हो।
4 – Customer केयर से बात करके।
इन सभी तरीको को मेने अपने आर्टिकल में बिस्तर पूर्वक बताया है।